ग्वालियर के सिरोल क्षेत्र में एसबीआई कियोस्क संचालक दंपती ने 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। ये लोग बैलेंस चेक कराने के बहाने ग्राहकों से थंब इंप्रेशन लेकर पैसे निकाल लेते थे।
ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एसबीआई कियोस्क संचालित करने वाले दंपती ने करीब 20 से ज्यादा लोगों से 25 लाख रुपए की ठगी की है। यह घटना तब उजागर हुई जब 21 अक्टूबर को आरोपी दंपती अपना मकान खाली कर फरार हो गए।
पैसा डबल कराने का झांसा देकर 85 लाख की ठगी
कैसे हुई ठगी?
कियोस्क संचालक अर्चना गांगिल और उनके पति नीलेश गांगिल, बैलेंस चेक करने के बहाने ग्राहकों से थंब इंप्रेशन लेते थे। ग्राहकों को लगता था कि वे केवल बैलेंस चेक करवा रहे हैं, लेकिन असल में उनका पैसा निकाला जा रहा था। सिरोल की पवनसुत कॉलोनी हुरावली में चल रहे इस कियोस्क में राखी चौखटिया नामक छात्रा और उनके माता-पिता के खातों से 3 लाख 60 हजार रुपए गायब कर दिए गए।
OMG! 400 बच्चों के आधार कार्ड से खुले 500 फर्जी बैंक खाते
पुलिस ने की कार्रवाई
इस घटना के शिकार हुए अन्य पीड़ितों में अनीता जाटव, कृष्णा जाटव, मंजू यादव और धीर सिंह यादव शामिल हैं। इन सभी के कुल 25 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित की है।
साइबर ठगी : तुम्हारा बेटा फंसा है रेप केस में, बचाना है तो पैसा भेजो
घर- दुकान बेचकर हुए फरार
आरोपी दंपती ने ठगी के बाद अपने घर और दुकान बेच दिए और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ितों ने एकत्रित होकर पुलिस को आवेदन दिया। पुलिस ने ठगी के इस संगठित मामले की जांच शुरू कर दी है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक