कियोस्क संचालक दंपती ने की 25 लाख की ठगी, ऐसे लगाया चूना

ग्वालियर के सिरोल क्षेत्र में एसबीआई कियोस्क संचालक दंपती ने 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। यह घटना तब उजागर हुई जब 21 अक्टूबर को आरोपी दंपती अपना मकान खाली कर फरार हो गए। जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
kiosk fraud
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर के सिरोल क्षेत्र में एसबीआई कियोस्क संचालक दंपती ने 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। ये लोग बैलेंस चेक कराने के बहाने ग्राहकों से थंब इंप्रेशन लेकर पैसे निकाल लेते थे।

ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एसबीआई कियोस्क संचालित करने वाले दंपती ने करीब 20 से ज्यादा लोगों से 25 लाख रुपए की ठगी की है। यह घटना तब उजागर हुई जब 21 अक्टूबर को आरोपी दंपती अपना मकान खाली कर फरार हो गए।

पैसा डबल कराने का झांसा देकर 85 लाख की ठगी

कैसे हुई ठगी?

कियोस्क संचालक अर्चना गांगिल और उनके पति नीलेश गांगिल, बैलेंस चेक करने के बहाने ग्राहकों से थंब इंप्रेशन लेते थे। ग्राहकों को लगता था कि वे केवल बैलेंस चेक करवा रहे हैं, लेकिन असल में उनका पैसा निकाला जा रहा था। सिरोल की पवनसुत कॉलोनी हुरावली में चल रहे इस कियोस्क में राखी चौखटिया नामक छात्रा और उनके माता-पिता के खातों से 3 लाख 60 हजार रुपए गायब कर दिए गए।

OMG! 400 बच्चों के आधार कार्ड से खुले 500 फर्जी बैंक खाते

पुलिस ने की कार्रवाई

इस घटना के शिकार हुए अन्य पीड़ितों में अनीता जाटव, कृष्णा जाटव, मंजू यादव और धीर सिंह यादव शामिल हैं। इन सभी के कुल 25 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित की है।

साइबर ठगी : तुम्हारा बेटा फंसा है रेप केस में, बचाना है तो पैसा भेजो

घर- दुकान बेचकर हुए फरार 

आरोपी दंपती ने ठगी के बाद अपने घर और दुकान बेच दिए और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ितों ने एकत्रित होकर पुलिस को आवेदन दिया। पुलिस ने ठगी के इस संगठित मामले की जांच शुरू कर दी है।

FAQ

एसबीआई कियोस्क में ठगी कैसे हुई?
कियोस्क संचालक थंब इम्प्रेशन के जरिए बैलेंस चेक के बहाने पैसे निकालते थे।
इस मामले में कितने लोग ठगी का शिकार हुए हैं?
अब तक 20 लोग ठगी का शिकार हुए हैं, लेकिन संख्या बढ़ सकती है।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ठगी का कुल कितना नुकसान हुआ है?
करीब 25 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
आरोपी दंपति ने घटना के बाद क्या किया?
उन्होंने अपना घर और दुकान बेचकर फरार हो गए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मध्य प्रदेश MP News ग्वालियर न्यूज हिंदी न्यूज कियोस्क संचालक ने की धोखाधड़ी