/sootr/media/media_files/2025/09/10/kolkata-tour-madhya-pradesh-chief-minister-mohan-yadav-investment-pm-mitra-park-2025-09-10-07-46-54.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 10 सितंबर को कोलकाता दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पीएम-मित्र पार्क (PM MITRA Park) के लिए निवेश को बढ़ावा देना है। इसमें वे विभिन्न क्षेत्रों में संभावित निवेश अवसरों पर चर्चा करेंगे।
पीएम-मित्र पार्क में निवेश के नए अवसर
कोलकाता में आयोजित होने वाले इंटरेक्टिव सेशन में पीएम-मित्र पार्क की निवेश संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस पार्क को लेकर निवेश-उपयुक्त परियोजनाओं, इंटीग्रेटेड लैंड बैंक (Integrated Land Bank), औद्योगिक कॉरिडोर्स (Industrial Corridors), और प्लग-एंड-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर (Plug-and-Play Infrastructure) जैसी सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य की हाल ही में लागू की गई 18 नई निवेश नीतियों (New Investment Policies) को भी साझा किया जाएगा। इस पहल से निवेशकों को बेहतर माहौल और राज्य की मजबूत आधारभूत संरचना का लाभ मिलेगा।
निवेश के लिए विशेष
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 9, 2025
अपना मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरैक्टिव सेशन
🗓️10 सितंबर, 2025
📍जेडब्ल्यू मैरियट होटल, कोलकाता @DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@Industryminist1@investindia@MPIDC@minmpmsme… pic.twitter.com/96P0Div7Dc
एक नई दिशा में निवेश की संभावनाएं
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में आयोजित यह बैठकें विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में विस्तार की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेंगी। इस बैठक में टेक्सटाइल (Textile), वस्त्र एवं परिधान (Apparel), आईटी (IT), इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ESDM), खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing), और नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी। यह पहल राज्य में निवेश के अवसरों को और अधिक आकर्षक बनाएगी।
निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष फिल्म प्रदर्शनी
कार्यक्रम के दौरान इनफिनिट पॉसिबिलिटीज इन मध्यप्रदेश (Infinite Possibilities in Madhya Pradesh) नामक फिल्म दिखाई जाएगी। यह मध्यप्रदेश की औद्योगिक प्रगति, विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना और निवेश-अनुकूल माहौल को दर्शाएगी। इस फिल्म के माध्यम से उद्योग जगत को निवेश के लाभ और अवसरों से परिचित कराया जाएगा। यह राज्य में निवेश के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव हो सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी में मंत्री-विधायकों के 20 महीने के काम का हिसाब लेंगे सीएम मोहन यादव
निवेश के लिए अधिकारियों की विस्तृत प्रस्तुति
मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन, राघवेंद्र कुमार सिंह भी निवेशकों को विस्तृत प्रस्तुति देंगे। इसमें निवेश-उपयुक्त परियोजनाओं, औद्योगिक क्षेत्रों में अवसरों और नीतिगत सुविधाओं के बारे में अहम जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि निवेशक राज्य में अपने औद्योगिक निवेशको लेकर आत्मविश्वास से निर्णय ले सकें।
पीएम मित्रा पार्क पर नजरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए 12 हजार 500 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव पहले ही मिल चुका है। इसके अलावा, धार प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटन के प्रस्ताव 11 सितंबर तक आएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इससे पहले भी कोलकाता में टेक्सटाइल सेक्टर को केंद्र में रखते हुए निवेश कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। यहां हाथ से बने टेक्सटाइल का एक विशाल बाजार भी है।
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 9:30 बजे - भोपाल से कोलकाता रवाना
दोपहर 12:40 बजे - कोलकाता, होटल मैरियट आगमन
स्थानीय कार्यक्रम - इन्वेस्टर्स मीट
शाम 5:30 बजे - कोलकाता से भोपाल प्रस्थान
शाम 7:45 बजे - भोपाल आगमन