कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में घूम रहे दो चीतों को शिकारियों से खतरा होने की संभावना है, क्योंकि पार्क के एरिया में शिकारियों की गतिविधियां बढ़ने लगी है। मंगलवार को पार्क के मोरावन क्षेत्र में कुछ शिकारियों ने घुसने की कोशिश की थी, लेकिन पार्क के गश्ती दल ने उनकी योजना को फेल कर दिया है। गश्ती दल ने एक शिकारी को पकड़ लिया है, जबकि बाकी शिकारी फायर करते हुए भाग निकले। अब उनकी शिकारियों की तलाश की जा रही है।
चीता वायु और अग्नि को मिली आजादी, दोनों पूरी तरह स्वस्थ
शिकारियों की संख्या
पार्क प्रबंधन ने पार्क क्षेत्र में घुसने की कोशिश करने वाले शिकारियों की संख्या 3 बताई है, हालांकि किसी शिकारी के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की है। पार्क से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एक शिकारी को पकड़ा गया है, और अब उसी के आधार पर बाकी शिकारियों की तलाश की जा रही है।
माधव नेशनल पार्क MP का 8वां टाइगर रिजर्व घोषित, कौन से हैं 7 पार्क
चीते पूरी तरह सुरक्षित, गश्ती दल सक्रिय
कूनो नेशनल पार्क के DFO, आर थिरुकुरल ने बताया कि शिकारी भागने में सफल रहे हैं, लेकिन गश्ती दल ने सर्चिंग अभियान जारी रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों चीते, जो अभी खुले जंगल में हैं, पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी भी खतरे से बाहर हैं। डीएफओ ने यह भी साफ किया कि अगर शिकारी पार्क में घुसने में सफल हो जाते, तो स्थिति अलग हो सकती थी।
CS जैन ने पलटा बैंस का फैसला, वन विभाग को वापस मिलेंगे बेचे गए 3 फ्लोर
शिकारियों के घुसने के प्वाइंट्स की पहचान
पार्क प्रबंधन अब उन प्वाइंट्स की पहचान कर रहा है, जिनसे शिकारी पार्क में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इन प्वाइंट्स की निगरानी के लिए प्रबंधन ने मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर दिया है, ताकि आगे भी शिकारियों के घुसने की घटनाओं को रोका जा सके।
कूनो में 'प्रोजेक्ट चीता' को झटका, चीता निर्वा के 2 शावकों के शव मिले
शिकारियों की पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क के आसपास शिकारियों की सक्रियता कोई नई बात नहीं है। इससे पहले 12 जून 2023 को भी तीन शिकारियों ने पार्क में घुसने का प्रयास किया था, जिन्हें गश्ती दल ने पकड़ लिया था।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक