/sootr/media/media_files/2025/11/03/ladli-bahna-yojana-30rd-installment-update-2025-11-03-09-51-04.jpg)
नवंबर का महीना दस्तक दे चुका है। इसी के साथ मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं की निगाहें एक बार फिर से लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की अगली किस्त पर टिक गई हैं। इस बार इस योजना की 30वीं किस्त जारी की जाएगी।
इसके तहत 1.26 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 1250 की राशि डाली जाती थी। वहीं इस बार से बहनों के खाते में 1500 रुपए भेजे जाएंगे। इससे राज्य सरकार हर महीने योजना पर 1859 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेगी। आपको बता दें कि ये महीना बहनों के लिए खास होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं।
15 नवंबर तक आएगी 30वीं किस्त
- हर महीने की 10 तारीख तक भुगतान होने की पुरानी परंपरा को अब थोड़ा बदला गया है।
- सरकार के जरिए तय नई व्यवस्था के तहत अब हर महीने की 15 तारीख के आसपास राशि जारी की जाती है।
- अक्टूबर में दिवाली के चलते 29वीं किस्त 12 अक्टूबर को जारी की गई थीं। वहीं इस बार अनुमान है कि 30वीं किस्त 15 जून 2025 तक खातों में आ सकती है।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी के इन जिलों में लाड़ली बहना योजना से हटे महिलाओं के नाम, ये वजह आई सामने
भाईदूज पर बहनों को नहीं मिले थे 250 रुपए
23 अक्टूबर, गुरुवार को भाई दूज के मौके पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त किस्त मिलने की उम्मीद थी, लेकिन वो पैसे उनके खातों में नहीं आए। इस पर कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों ये भुगतान रोक दिया गया? क्या अगली किस्त बढ़ाई जाएगी और भाई दूज पर मिलने वाला पैसा क्यों नहीं मिला?
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस बार किस्त में देरी तकनीकी और वित्तीय समायोजन की वजह से हुई है, और ये नवंबर में जोड़ दी जाएगी। इसका मतलब ये है कि भाई दूज पर मिलने वाला पैसा अब नवंबर में आएगा, लेकिन अब ये देखना होगा कि क्या ये पैसा 30वीं किस्त के साथ मिलेगा या अलग से दिया जाएगा।
बंद नहीं होगी योजना
अप्रैल में राज्य सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस योजना को लेकर अहम जानकारी दी थी। इसमें कहा गया था कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। इस योजना की राशि हर महीने की 10 से 16 तारीख के बीच ट्रांसफर की जाएगी। सरकार अपनी सुविधा के अनुसार इन तारीखों के बीच खातों में राशि ट्रांसफर करेगी।
ये खबर भी पढ़िए...लाड़ली बहना योजना में धांधली! आवेदन बंद होने के बावजूद जुड़ीं 42 हजार महिलाएं
3000 रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य
लाड़ली बहना योजना की नींव साल 2023 में मध्यप्रदेश में रखी गई थी। इसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था। योजना की शुरुआत में पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की सहायता राशि दी जाती थी। इसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। वहीं अब सरकार का उद्देश्य मासिक राशि को 3000 रुपए तक पहुंचाना है। यह बदलाव महिलाओं की जरूरतों और महंगाई को देखते हुए किया गया था। हालांकि अब ऐसी जानकारियां सामने आ रही हैं, जो चौंकाने वाली हैं।
ग्राफिक्स के जरिए समझें योजना से जुड़ी जरूरी बातें
/sootr/media/post_attachments/b5e59ffe-742.png)
/sootr/media/post_attachments/67bd872a-ad8.png)
कौन कर सकता है लाड़ली बहना योजना में आवेदन
/sootr/media/post_attachments/98400dd9-a31.png)
कौन नहीं कर सकता आवेदन
/sootr/media/post_attachments/fed72786-cf5.png)
कैसै करें आवेदन
/sootr/media/post_attachments/89911514-d1e.png)
/sootr/media/post_attachments/90928d3a-90b.png)
लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए हेल्पलाइन
लाड़ली बहना योजना के तहत अपना नाम चेक करने के लिए महिलाएं मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर अपनी आवेदन स्थिति देख सकती हैं। वहां पर उन्हें अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करना होगा और फिर OTP के माध्यम से अपनी स्थिति की जांच करनी होगी।
लाड़ली बहना योजना की किस्तों के समय
यहां दी गई हैं एमपी लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की अब तक की किस्तों की तारीखें-
पहली किस्त: 7 जून 2023
दूसरी किस्त: 11 जुलाई 2023
तीसरी किस्त: 10 अगस्त 2023
चौथी किस्त: 11 सितंबर 2023
6वीं किस्त: 10 नवंबर 2023
7वीं किस्त: 10 दिसंबर 2023
8वीं किस्त: 10 जनवरी 2024
9वीं किस्त: 10 फरवरी 2024
10वीं किस्त: 1 मार्च 2024
11वीं किस्त: 5 अप्रैल 2024
12वीं किस्त: 4 मई 2024
13वीं किस्त: 4 जून 2024
14वीं किस्त: 5 जुलाई 2024
15वीं किस्त: 10 अगस्त 2024
16वीं किस्त: 9 सितंबर 2024
17वीं किस्त: 5 अक्टूबर 2024
18वीं किस्त: 9 नवंबर 2024
19वीं किस्त: 11 दिसंबर 2024
20वीं किस्त: 12 जनवरी 2025
21वीं किस्त: 10 फरवरी 2025
22वीं किस्त: 8 मार्च 2025
23वीं किस्त: 16 अप्रैल 2025
24वीं किस्त: 15 मई 2025
25वीं किस्त: 16 जून 2025
26वीं किस्त: 12 जुलाई 2025
27वीं किस्त: 7 अगस्त 2025
28वीं किस्त: 12 सितंबर 2025
- 29वीं किस्त: 12 अक्टूबर 2015
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us