वकील का अपहरण कर मारपीट, भोपाल में छोड़कर भागे बदमाश

अधिवक्ता मुकेश रघुवंशी ऑफिस से काम खत्म कर घर जा रहे थे। ऐसे में बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की और उनके एटीएम से पैसे भी निकाल लिए।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
वकील का अपहरण
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गंजबासौदा से एक वकील के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश भोपाल में आशिमा मॉल के सामने उन्हें वाहन से धकेलकर फरार हो गए। पीड़ित जैसे- तैसे बागसेवनिया थाने पहुंचा और पुलिस से सहायता मांगी। अधिवक्ता मुकेश रघुवंशी का अपहरण कर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की और उनके एटीएम से पैसे भी निकाल लिए।

ये खबर भी पढ़िए...सागर बच्चों की मौत का मामला : कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को हटाया, सीएमएचओ को किया निलंबित

जानें क्या है पूरा मामला

बासोदा पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता मुकेश रघुवंशी शनिवार रात करीब 12 बजे अपने ऑफिस से काम खत्म कर घर जा रहे थे। तभी इमली चौराहे के पास तीन नकाबपोश पहुंचे और कट्टा अड़ाकर उनका अपहरण कर लिया।

अपहर्ताओं ने अधिवक्ता के एटीएम और मोबाइल से करीब एक लाख रुपए निकाल लिए और 30 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। एक टोल नाके पर बचने के लिए पीड़ित ने आवाज लगाई जिससे आरोपियों की लोकेशन ट्रेस हो सकी।

ये खबर भी पढ़िए...MP में बनेगी एनीमेशन- वीएफएक्स सेक्टर की नीति, VFX की मदद से शूट होंगे देसी कार्टून कैरेक्टर

परिजनों ने थाने में की कम्प्लेन

मुकेश घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने संपर्क किया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद मैसेज मिला कि रात में घर नहीं आएंगे। मुकेश के सुबह घर नहीं पहुंचने पर आशंका होने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मुकेश की लोकेशन खंगाली तो रायसेन के आसपास की मिली। दोबारा फोन करने पर 1 घंटे में घर पहुंचने की बात कही। कुछ देर बाद पुलिस ने फिर से लोकेशन ट्रेस की तो भोपाल में मिली।

ये खबर भी पढ़िए...पीआरओ पूजा थापक का पति गिरफ्तार, सास अभी भी फरार, डिमांड पूरी न होने पर निखिल करता था प्रताड़ित

बदमाश अधिवक्ता को वाहन से धक्का हुए फरार

पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश आशिमा मॉल के सामने उन्हें वाहन से धक्का देकर फरार हो गए। अपहर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद जैसे-तैसे वह बाग सेवनिया थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। बागसेवनिया पुलिस अधिवक्ता से पूछताछ करने के बाद उन्हें गंजबासौदा भिजवा दिया। वहीं इस मामले को लेकर बागसेवनिया में कोई एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP Crime News Mp breaking news mp breaking mp crime वकील का अपहरण