महेंद्र गोयनका की फैक्ट्री में मिला तेंदुए का शव, डॉग स्क्वॉड करेगी पूरे परिसर की तलाशी

जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र के घुघरा गांव में निसर्ग इस्पात फैक्ट्री परिसर में तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वन विभाग ने जांच शुरू की और डॉग स्क्वॉड से फैक्ट्री की तलाशी ली। पहले भी सूअरों के शिकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

author-image
Neel Tiwari
New Update
Leopard carcass found in Mahendra Goenka factory
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jabalpur News: जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र के ग्राम घुघरा में महेंद्र गोयनका की निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में शनिवार को तेंदुए का शव मिला है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि कुछ ही दिन पहले इस फैक्ट्री परिसर में दो जंगली सूअरों के शव मिले थे।

फैक्ट्री परिसर में झाड़ियों के बीच मिला तेंदुए का शव

वन मंडल अधिकारी (DFO) ऋषि मिश्रा ने बताया कि उन्हें मुखबिर (jabalpur news) से सूचना मिली थी। सूचना के बाद सिहोरा वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और शव मिलने की पुष्टि की। 

Screenshot 2025-10-25 144148

ऋषि मिश्रा ने कहा कि यह फैक्ट्री पहले भी वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाओं को लेकर विवादों में रही है।

डॉग स्क्वॉड से परिसर की होगी तलाशी

घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। डीएफओ मिश्रा ने बताया कि अब पूरे फैक्ट्री परिसर की तलाशी डॉग स्क्वॉड ली जाएगी। जिससे यह पता लगाया जाएगा कि यहां और भी किसी वन्य जीव को मारा गया है या उनके शव दफनाए गए हैं।

ग्रामीणों ने लगाया शिकार का आरोप

आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि इलाके (MP News) में लंबे समय से जंगली जानवरों का शिकार हो रहा है। विभागीय स्तर पर कार्रवाई धीमी होने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई बार सूअरों के शिकार की घटनाएं सामने आईं, लेकिन कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए।

पहले भी सामने आ चुके हैं के शिकार के मामले

बता दें 14 अक्टूबर को निसर्ग इस्पात फैक्ट्री में दो जंगली सूअरों के शिकार का मामला सामने आया था। जांच में पता चला कि दोनों सूअरों को शिकार के बाद फैक्ट्री परिसर में दफनाया गया था। इस मामले में तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

वन विभाग में मचा हड़कंप

अब तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग इस संभावना को खारिज नहीं कर रहा कि फैक्ट्री परिसर में अन्य वन्य प्राणियों का शिकार किया गया हो। तेंदुए के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है।

FAQ

तेंदुए का शव सिहोरा के निसर्ग इस्पात फैक्ट्री में क्यों मिला?
सिहोरा के निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के परिसर में शनिवार को तेंदुए का शव झाड़ियों के बीच पाया गया। वन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
क्या निसर्ग इस्पात फैक्ट्री में पहले भी शिकार की घटनाएं हो चुकी हैं?
हां, 14 अक्टूबर को फैक्ट्री परिसर में दो जंगली सूअरों के शिकार का मामला सामने आया था। जांच में तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था।
वन विभाग ने इस घटना के बाद क्या कदम उठाए हैं?
वन विभाग ने डॉग स्क्वॉड को बुलाया और फैक्ट्री परिसर की पूरी तलाशी लेने का निर्णय लिया। तेंदुए का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।

खबरें ये भी...

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़, सुरक्षा में भारी चूक, अकील पर FIR

इंदौर के रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के दो लॉकर से मिला 3.84 करोड़ का सोना

निगमायुक्त शिवम वर्मा ने संभाला इंदौर कलेक्टर पद, सुदाम खाडे़ का अभी तय नहीं, आशीष सिंह, दिलीप और परीक्षित कल करेंगे जॉइन

सीएम डॉ. मोहन यादव की कलेक्टर- कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में इंदौर कलेक्टर इन 10 मुद्दों पर देंगे प्रजेंटेशन

वन विभाग महेंद्र गोयनका Jabalpur News MP News तेंदुए का शव
Advertisment