/sootr/media/media_files/2025/09/09/shivam-verma-indore-collector-2025-09-09-19-49-10.jpg)
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लंबे समय से टल रहे आईएएस के ट्रांसफर की पहली किश्त की लिस्ट सोमवार रात को आ गई। इसमें 14 नाम थे, जिसमें से इंदौर जिले की पूरी प्रशासनिक मशीनरी को बदल दिया गया। वहीं ट्रांसफर लिस्ट के बाद इंदौर निगमायुक्त से इंदौर कलेक्टर बनाए गए शिवम वर्मा ने मंगलवार को कलेक्टर पद ग्रहण किया। खाड़े का अभी तय नहीं, बाकी अधिकारी कल जॉइन करेंगे।
खाड़े संभागायुक्त, लेकिन कब आएंगे अभी तय नहीं
संभागायुक्त पद पर दीपक सिंह की जगह पर 2006 बैच के आईएएस और कमिश्नर जनसंपर्क डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े ट्रांसफर हुए हैं। लेकिन वह कल बुधवार जॉइन करेंगे या बाद में अभी तय नहीं है। सिंह को मप्र राज्य निर्वाचन आयोग में पदस्थ किया गया है। उधर इंदौर कलेक्टर से संभागायुक्त उज्जैन बनाए गए 2010 बैच के आईएएस आशीष सिंह बुधवार को नया पद संभालेंगे। वह उज्जैन में कलेक्टर पद पर भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें...20 IPS के Transfer: 18 डीआईजी के तबादले, धार और अशोकनगर के एसपी बदले
दिलीप यादव, परीक्षित कल करेंगे जॉइन
उधर कटनी कलेक्टर से इंदौर निगमायुक्त बनाए गए 2014 बैच के आईएएस दिलीप कुमार यादव बुधवार को इंदौर आकर पद ग्रहण करेंगे। उधर 2017 बैच के आईएएस डॉ. परीक्षित संजयराव झाड़े अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन से आईडीए सीईओ पद पर आए हैं। वह भी भोपाल से कल बुधवार को इंदौर आकर पद ग्रहण करेंगे। आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार का तबादला जबलपुर निगमायुक्त पद पर हुआ है।
शिवम ने पत्नी सहित किए मंदिर दर्शन, फिर जनसुनवाई
शिवम वर्मा के साथ ही उनकी पत्नी और 2016 बैच की आईएएस जयति सिंह को भी कलेक्टर पद दिया गया है। वह बड़वानी कलेक्टर बनी है, अभी तक उज्जैन जिला पंचायत सीईओ थी। दोनों आईएएस दंपती ने मंगलवार सुबह खजराना गणेश मंदिर के दर्शन किए और फिर अपनी नई नियुक्ति पर गए।
ये भी पढ़ें...एमपी में देर रात 30 और IPS अफसरों का तबादला, 13 जिलों के एसपी बदले
ये भी पढ़ें...मप्र में उच्च शिक्षा के बुरे हाल, हाईकोर्ट से विधानसभा तक बैकफुट पर सरकार
आशीष ने लगाया शिवम को गले
शिवम वर्मा को पदभार देने के लिए आशीष सिंह भी साथ में थे। उन्होंने औपचारिक तौर पर शिवम को इंदौर कलेक्टर का पद दिया और फिर उन्हें गले लगाकर बधाई भी दी। आशीष सिंह 5 जनवरी 2024 को इंदौर कलेक्टर बने थे। सिंहस्थ के कामों के चलते उन्हें जल्द ही सरकार ने पदोन्नत कर उज्जैन संभागायुक्त बनाकर भेजा है। वहीं शिवम वर्मा ने पद संभालते ही जनसुनवाई में लोगों को पास बैठाकर सुना। इसके पहले जब वह कलेक्टर पद के लिए संकुल पहुंचे तो एक वृद्दा सीढ़ियों पर बैठे मिली, उन्हें हाथ पकड़कर उठाया और जनसुनवाई में लेकर आए, साथ में उनकी उतरी रखी चप्पलें तक उठा ली थी। यह सहजता और संवेदनशीलता देख लोग भी आश्चर्य में पड़ गए। इसके बाद देर तक वह जनसुनवाई करते रहे