/sootr/media/media_files/2025/10/07/cm-mohan-yadav-present-indore-key-development-issues-collector-commissioner-conference-2025-10-07-11-31-46.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस भोपाल में हो रही है। इसमें इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा इंदौर जिले के विविध दस मुद्दों को लेकर प्रजेंटेशन देने जा रहे हैं। इन बिंदुओं पर सीएम हाउस से ही जानकारी मांगी गई थी। कुल 109 पन्नों का यह प्रजेंटेशन है, जिसमें शहर के विकास के मुद्दे शामिल हैं।
इन मुद्दों पर आईएएस शिवम वर्मा रखेंगे बात
मुख्य तौर पर इंदौर के विकास से जुड़े सभी अहम मुद्दे तो शामिल हैं, जो भविष्य के लिए काफी अहम हैं। इसमें मेट्रो रेल से लेकर बीआरटीएस है तो वहीं एमवाय अस्पताल को भी लिया गया है। चौंकाते हुए इंदौर में हो रही कॉलोनी मंजूरी और अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की भी जानकारी ली गई है। साथ ही आईडीए, स्मार्ट सिटी से भी प्रोजेक्ट की जानकारी जुटाई गई है।
इस तरह मुद्दों पर होगी बात
इंदौर मेट्रो रेल- इसे लेकर अभी तक की स्थिति बताई गई है कि कितने चरण बन चुके हैं और आगे की क्या प्लानिंग है। इंदौर मेट्रो पर अभी तक 3900 करोड़ खर्च हो चुके हैं। वहीं पलासिया से आगे मेट्रो का रूट अभी भी प्रजेंटेशन में अंडर ग्राउंड बताया गया है, जो करीब 8.7 किमी तक है।
ग्रामीण एरिया में कॉलोनी
इसे लेकर बताया गया है कि जुलाई 2021 में कॉलोनी सेल बनी। इसके बाद से अभी तक इंदौर में 829 कॉलोनाइजर लाइसेंस बने, 875 कॉलोनी मंजूरी मिली और इनमें से 351 को कार्यपूर्णता हो चुकी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
एमपी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आज, विकास का रोडमैप तय करेंगे 30 मंत्री और 200 अधिकारी
इंदौर बीआरटीएस की स्थिति
बीआरटीएस को लेकर बताया गया कि इसे सीएम की घोषणा अनुसार और हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद तोड़ने के लिए निविदा मंजूर हो चुकी है। ठेकेदार दिनेश यादव खुजनेर द्वारा यह काम जल्द शुरू किया जाएगा। टेंडर 2.55 करोड़ में हुआ। सेंट्रल डिवाइडर करीब 11 किमी में 11.45 करोड़ में बनेगा।
कन्वेंशन सेंटर आईडीए
स्कीम 171 में यह पीपीपी मॉडल पर आईडीए द्वारा सुपर कॉरिडोर पर बनाया जा रहा है। इसकी लागत 545 करोड़ रुपए होगी। इसके लिए टेंडर का काम हो रहा है।
नेहरू स्टेडियम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
यह काफी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसमें 1147 करोड़ की लागत होगी। यहां स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ ही होटल, बैंक्विट हाल, कमर्शियल शॉप ये सभी जगह निकलेगी। यह लागत 10 साल में वसूल हो जाएगी।
खबरें ये भी...
इंदौर में अपर कलेक्टर का कार्य विभाजन, IAS पवार को और मिली पावर, रिंकेश को कॉलोनी सेल का जिम्मा
इंदौर ED ने 71 करोड़ के आबकारी घोटाले में दो ठेकेदारों को किया गिरफ्तार, कई अधिकारी भी राडार पर
इंदौर स्मार्ट सिटी के काम
इसमें अभी तक स्मार्ट सिटी के हुए कामों की जानकारी दी गई है और साथ ही आगे बचे हुए काम बताए गए हैं। लेकिन अब स्मार्ट सिटी के पास अधिक कोई काम नहीं है। इसलिए इंदौर जिला प्रशासन द्वारा विकास नहीं करने वाले कॉलोनाइजर के बंधक प्लॉट जब्त कर विकास के दिए गए जिम्मे को भी प्रजेंटेशन में बताया गया है।
एयरपोर्ट विस्तार
यह 600 हेक्टेयर से भी ज्यादा एरिया का प्लान है, जिसमें दिल्ली, नोएडा जैसी एयरोसिटी बनाने का भी प्लान है और साथ ही एयरपोर्ट का विस्तार है। यह प्रोजेक्ट दो हजार करोड़ से ज्यादा का है। हालांकि इसमें सेल करने के बाद करीब 60 करोड़ का घाटा अनुमानित बताया गया है।
इंदौर हुकुमचंद मिल
इसे लेकर बताया गया है कि हाउसिंग बोर्ड को जमीन रजिस्ट्री हो गई है। आगे का प्रोजेक्ट हाउसिंग बोर्ड द्वारा 17.95 हेक्टेयर में किया जाना है।
वेस्टर्न बायपास
यह भी अहम प्रोजेक्ट है, जो 1880 करोड़ रुपए का है। इसमें मुआवजा राशि तय हो गई है। इसके काम के लिए एजेंसी भी तय हो चुकी है और जल्द शुरू हो रहा है। यह 6 लेन प्रोजेक्ट 64 किमी का है।
इंदौर एमवाय अस्पताल
इसके प्रजेंटेशन में मुख्य तौर पर एमवाय में अगस्त माह में हुई ओपीडी, मरीज भर्ती, सर्जरी आदि के आंकड़े दिए गए हैं। साथ ही हाल ही में हुए चूहाकांड के बाद इसमें सफाई को लेकर भी एचएलएल और एजाइल कंपनी द्वारा किए जाने पेस्ट कंट्रोल की वाहवाही की गई है।