/sootr/media/media_files/2025/10/24/rtrd-excise-officer-dharmendra-singh-bhadauriya-2025-10-24-23-34-16.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE. मध्यप्रदेश के इंदौर के रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के बेटे और बेटी के नाम पर खुले लॉकर ने सोना उगला है। इस बार 3.658 किलो सोना मिला है। इसकी कीमत तीन करोड़ 84 लाख के करीब आंकी गई है।
इस तरह भदौरिया की अब तक की संपत्ति 29 करोड़ को छू गई है। जांच जारी है। लोकायुक्त कार्रवाई में भदौरिया के पास अब तक 10 करोड़ से ज्यादा कीमत का करीब नौ किलो सोना मिल चुका है।
बेटे और बेटी के लॉकर से ऐसे मिला सोना
लोकायुक्त इंदौर पुलिस के जांच अधिकारियों ने यह सोना पूर्व आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया की बेटी अपूर्वा, बेटे सूर्यांश और बहू मिनी शुक्ला के लॉकर से जब्त किया है। जांच में सहयोग नहीं देने पर लोकायुक्त जिला कोर्ट से विशेष आदेश लेकर आया जिसमें वह लॉकर खोल सकते थे।
हालांकि, आरोपी पक्ष के परिजन आ गए। शुक्रवार को देवास नाका स्थित केनार बैंक का लॉकर लोकायुक्त निरीक्षक रेणु अग्रवाल द्वारा खुलवाया गया जो बेटी अपूर्वा के नाम पर है, उसमें से दो किलो की गोल्ड ज्वेलरी मिली।
वहीं एचडीएफसी बैंक पलासिया की ब्रांच में डीएसपी सुनील तालान ने कार्रवाई की। यह लॉकर बेटे सूर्यांश के नाम पर है, लॉकर से 1.658 किलो गोल्ड ज्वेलरी मिली। इस तरह कुल 3.658 किलो सोना मिला जो करीब 3.84 करोड़ का है।
ये खबर भी पढ़ें...
इसके पहले लॉकर से भी मिल चुका सोना
इसके पहले लोकायुक्त द्वारा 17 अक्टूबर को को बैंक ऑफ बड़ौदा का सूर्यांश भदौरिया और उनकी माताजी सीमा भदौरिया का लॉकर खुलवाकर गहने जप्त किए गए थे। इसमें कुल 886 ग्राम वजनी गहने मिले, जिसकी कीमत 79,23,698 रुपए आंकी गई। कुल पांच बैंक लॉकर थे जिसमें से एक ग्वालियर का था जो खाली था, वहीं चार इंदौर में थे जिसमें से एक आईसीआईसीआई बैंक का खाली था।
ये खबर भी पढ़ें...
कुल तीन लॉकर से मिला 4.55 किलो सोना
धर्मेंद्र भदौरिया के परिजनों के नाम पर तीन बैंक लॉकर से लोकायुक्त को कुल 4.55 किलो सोना मिला है, जिसकी कीमत चार करोड़ 63 लाख रुपए आंकी गई है।
भदौरिया के पास इतना सोना
इसके पहले भदौरिया के कैलाशकुंज स्थित निवास से 15 अक्टूबर को हुए लोकायुक्त छापे में पांच करोड़ 48 लाख की कीमत का चार किलो 221 ग्राम सोना मिला था। इस तरह भदौरिया के पास से लोकायुक्त ने अब तक 8.77 किलो सोना मिल चुका है जिसकी कुल कीमत 10 करोड़ 11 लाख होती है।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में दोषी पुलिसकर्मियों का डिमोशन, बनाया टीआई को एसआई और एसआई को आरक्षक
इतनी संपत्ति का खुलासा हो चुका...
- लोकायुक्त को जांच में pricess sky park में सातवें फ्लोर पर जेसी वेंचर्स में भी 27.50 लाख रुपए इन्वेस्ट करने के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही ग्वालियर में आवास पर मिली सामग्री की कीमत 22 लाख 78 हजार 400 रुपए पाई है। HDFC पलासिया शाखा में आरोपी और परिवार के नाम खातों में 5 लाख 32 हजार रुपए जमा होना पाए हैं।
- बैंक खातों में 1.26 करो़ड़ मिले थे। पुत्र सूर्यांश भदौरिया द्वारा विशाल पंवार के शिवा चाइनीज वॉक में भी पार्टनरशिप मिली है। इसमें अन्नपूर्णा और विजयनगर की शॉप में 40% हिस्सेदारी है। इसके एवज में विशाल को 25 लाख रुपए सूर्यांश ने दिए हैं।
- फ्लैट नंबर 201 कैलाशकुंज पलासिया इंदौर से 1 करोड़ 13 लाख 13 हजार 612 रुपए नगदी (कैश) मिली।
- आवास से 8 लाख 08 हजार 086 रुपए कीमत की 07 किलो 128 ग्राम चांदी जब्त की गई।
- मंहगी घड़ियां, वाहन, साडियां- कुल 2 करोड़ 23 लाख 27 हजार 930 रुपए की अन्य सामग्री वाहन, साडी, घड़ियां, हथियार, परफ्यूम, फर्नीचर आदि तलाशी पर पाया गया। इस प्रकार आवास क्रमांक 201 से 9 करोड़ 66 लाख 01 हजार 558 रुपए की चल/अचल सम्पत्ति प्राप्त हुई थी। भूमि आदि के दस्तावेज प्राप्त हुए है।
बेटे और बेटी ने दिया 2.55 करोड़ का लोन
पुत्र सूर्याश व पुत्री अपूर्वा द्वारा किसी जितेन्द्र चौधरी को लगभग 2 करोड़ 85 लाख रुपए उधार देने का एग्रीमेंट मिला है। बैंक दस्तावेजों से भी इसकी पुष्टि हो रही है। इस प्रकार आवास क्रमांक 201 से कुल 12 करोड़ 51 लाख 01 हजार 558 रुपए करने के प्रमाण मिले हैं।
तीन फ्लैट 1.91 करोड़ कीमत
फ्लैट कमांक 402 किराए पर दिया जाना पाया गया है। फ्लेट क्रमांक 403 में पुत्री अपूर्वा व दामाद रहते पाए। तीनों फ्लेट की गाइडलाइन अनुसार अनुमानित कीमत 1 करोड़ 92 लाख रुपए मिली है।
ये खबर भी पढ़ें...
फेसबुक लाइव में डॉ. रोहिणी का बड़ा दावा- ऑडियो असली है, फेक साबित करो तो दूंगी एक करोड़
अन्य संपत्तियों में यह सब मिला
यवि ग्रीन स्कीम नम्बर 114 इंदौर स्थित फ्लेट कमांक एफ-401 पुत्री अपूर्वा के नाम से पाया गया, है, उसमें द डिजाईन चैलेंज व मूवी से संबंधित फर्नीचर व डेकोरेशन पाया गया। फ्लैट कुल 50 लाख 32 हजार रुपए का पाया गया है। यहां लोकायुक्त निरीक्षक आशुतोष मिठास के नेतृत्व में लोकायुक्त दल ने सर्चिग की थी।
भदौरिया की काउंटीवॉक इंदौर में 4700 वर्गफीट के भूखण्ड पर तीन मंजिला कोठी निर्माणाधीन है। यह आवास 3 करोड़ 36 लाख 73 हजार रुपए कीमत है। यहां लोकायुक्त निरीक्षक रेणू अग्रवाल के नेतृत्व में सर्चिंग की गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us