Lok sabha election 2024 : एमपी की बाकी तीन सीटों के लिए कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की 14 सूची चारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है जिसमें मध्य प्रदेश की बाकी तीन सीटें शामिल हैं...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
PIC

एमपी की बाकी तीन सीटों के लिए कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी

BHOPAL. लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok sabha election 2024 ) के लिए कांग्रेस ( Congress   )ने मध्यप्रदेश की बाकी बची 3 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है। खंडवा में नरेंद्र पटेल का भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल से मुकाबला है। कांग्रेस ने मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह के सामने सत्यपाल सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा है। वहीं, ग्वालियर में भाजपा के भारत सिंह कुशवाह के सामने प्रतीक पाठक को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अब तक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी गई है।

ग्वालियर में दिलचस्प हुआ मुकाबला

ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को टिकट दिया है। पाठक पहली बार 2018 ग्वालियर दक्षिण सीट से चुनाव में पहलीबार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को हराया था। हालांकि, 2023 में हुए विधानसभा चुनाव प्रवीण पाठक को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पूर्व प्रतिद्वंदी नारायण सिंह कुशवाह ने हराया था। इधर, भाजपा ने ग्वालियर से पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को टिकट दिया है। इस हिसाब से दोनों ही प्रत्याशी पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।लिहाजा यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

ये खबर भी पढ़िए...कैलाश विजयवर्गीय ने महू से चुनाव लड़े शुक्ला को बीजेपी में आने से रोका था, उषा ठाकुर ने दिलवा दी सदस्यता

खंडवा से नरेंद्र पटेल को दिया टिकट

नरेंद्र पटेल को राजनीति विरासत में मिली हैं, लेकिन वे युवा अवस्था से ही कांग्रेस के लिए सक्रिय राजनीति करते आ रहे हैं। वे जिला युवक कांग्रेस में महामंत्री रहे, जिला कांग्रेस के महामंत्री का पद भी (2006-2012) उन्होंने हासिल किया, इसके अलावा वे 9 साल ( 2013-2021 ) तक सनावद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे। बता दें कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि शुरू से कांग्रेस संगठन में काफी मजबूत रही । इधर, बीजेपी ने खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा है।

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC के रिजल्ट जारी करने पर आचार संहिता से कोई रोक नहीं, द सूत्र ने की सीधे चुनाव आयोग से बात

मुरैना में मुकाबला हुआ तगड़ा

मुरैना में कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। सत्यपाल यानी नीटू सिकरवार पहले मुरैना की सुमावली विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। बाद में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इधर, बीजेपी ने मुरैना लोकसभा सीट से पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर टिकट दिया है। मुरैना में राजपूत और सामान्य वर्ग के वोटरों की अच्छी खासी संख्या है। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...Lok Sabha Election 2024 : कमलनाथ के हनुमान कहेंगे जय श्रीराम, दीपक सक्सेना हुए भाजपाई

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस और BJP सहित नौ सांसद प्रत्याशियों को नोटिस, चुनावी खर्च के ब्यौरे का मामला

 

LOK SABHA ELECTION 2024 CONGRESS