कांग्रेस और BJP सहित नौ सांसद प्रत्याशियों को नोटिस, चुनावी खर्च के ब्यौरे का मामला

कांग्रेस के दिनेश यादव और बीजेपी के आशीष दुबे के चुनावी खर्च और अनुवीक्षण (निगरानी) दल द्वारा रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों में अंतर पाया गया तो 6 प्रत्याशियों ने अब तक चुनावी खर्च ही नहीं दिखाया, वहीं एक प्रत्याशी को बैंक खाता ना खोलने पर मिला नोटिस...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
NEWS UPDATE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नील तिवारी @ JABALPUR.  जबलपुर लोकसभा ( Jabalpur Lok Sabha ) क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को पहले चरण में गुरुवार को अपने निर्वाचन व्यय लेखा का निरीक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल में कराना था। जिसकी जांच के बाद भाजपा ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) के प्रत्याशीयों सहित 9 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग का एक्शन : अनूपपुर एएसपी और एसडीओपी को हटाया

दिनेश यादव ने सबसे अधिक खर्च किया

अब तक प्रत्याशियों के दिये ब्यौरे के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने सबसे अधिक खर्च किया है, जिन्होंने 18 लाख 77 हजार 980 रुपए खर्च किए हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे 11 लाख 86 हजार 191 रुपए खर्च कर दूसरे नंबर पर हैं। पर मोनिटरिंग सेल के अनुसार अनुवीक्षण (निगरानी) दल द्वारा रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों में अंतर पाया गया है जिसके कारण इन्हें नोटिस दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...रतलाम में PCC चीफ जीतू पटवारी बोले- भ्रष्टाचारी BJP में जाओ और धुल जाओ

अन्य 7 प्रत्याशियों को भी मिला नोटिस

निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार प्रत्याशियों के निर्वाचन खर्च का निरीक्षण 3 चरण में होना है। गुरुवार के बाद दूसरा निरीक्षण 12 अप्रैल और तीसरा निरीक्षण 16 अप्रैल को होगा पर 6 प्रत्याशियों द्वारा प्रथम चरण में निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण नहीं प्रस्तुत किया गया है। इस कारण से राष्ट्र निर्माण पार्टी के उम्मीदवार अशोक राणा तथा निर्दलीय उम्मीदवार गुलाब सिंह, दिनेश यादव, पूर्णेश कुमार जैन, इंजी प्रवीण गजभिये दादा एवं महावीर जैन को नोटिस जारी किया गया है। तो निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा को निर्वाचन व्यय के लिए अलग से बैंक खाता नहीं खोलने के कारण नोटिस जारी किया जा रहा है। 

ये खबर भी पढ़िए...भोजशाला सर्वेः 15वें दिन खुदाई में मिली 3 सीढ़ियां, तहखाने की संभावना

अब तक किसने किया कितना खर्च

1.दिनेश यादव ( कांग्रेस ) - 18 लाख 77 हजार 980 रुपए

2.आशीष दुबे ( भाजपा ) - 11 लाख 86 हजार 191 रुपए

3.जगदीश सिंह लोधी ( भा.शक्ति चेतना पार्टी ) - 1 लाख 74 हजार रुपए

4.फौजी विजय हल्दकार पूर्व सैनिक ( निर्दलीय ) - 1 लाख 09 हजार 412 रुपए

5.कॉमरेड सचिन जैन ( सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट ) - 58 हजार 120 रुपए

6.राकेश चौधरी ( बसपा ) – 25 हज़ार 16 रुपए

7.उदय कुमार साहू ( गोगपा ) - 25 हजार रुपए

8.विनय चक्रवर्ती ( निर्दलीय ) - 25 हजार रुपए

9.संतोष कुमार कुशवाहा ( निर्दलीय ) - 25 हजार रुपए

10.विनय दसई राम कोल ( आदिम समाज पार्टी ) - 16 हजार 800 रुपए

11.डॉ. ढाई अक्षर (निर्दलीय) - 12 हजार 500 रुपए

12.रामकुमार पासी (बहुजम आवाम पार्टी) - 12 हजार 500 रुपए

 

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC में रुके हुए 13 फीसदी की मेरिट लिस्ट जारी करने का HC का आदेश

CONGRESS BJP Jabalpur Lok Sabha कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे