पीएम मोदी 19 अप्रैल को दमोह में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, 24 को भोपाल में रोड शो, 21 को राहुल गांधी सतना में

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दिन से ही बीजेपी और कांग्रेस दूसरे चरण की तैयारियों में लग गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले एक सप्ताह में तीन बार मध्य प्रदेश आने वाले हैं। आइए जानते है मोदी-राहुल के आगमन को लेकर पूरा शेड्यूल क्या रहेगा....

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
PIC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) 19 अप्रैल को दमोह लोकसभा सीट पर बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 24 अप्रैल को भोपाल आएंगे। इसी दिन भोपाल के आसपास ही दो और सभाएं प्रस्तावित हैं। ये होशंगाबाद, सागर, विदिशा या राजगढ़ में से किन्हीं दो और लोकसभा क्षेत्रों में हो सकती हैं। इसके बाद 25 अप्रैल को पीएम मुरैना में सभा करेंगे। कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) 21 अप्रैल को सतना में सभा कर सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 24 तो प्रियंका 29 अप्रैल को एमपी आ सकती हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Weather update : दिल्ली में बढ़ते तापमान पर लगा ब्रेक, MP में 19 अप्रैल के बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट

दमोह के इमलाई में आएंगे पीएम 

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान है। प्रदेश में भाजपा ने सभी 29 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इसमें भाजपा पूरी तरह से जुटी हुई है। इसके तहत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को दमोह में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शाम चार बजे दमोह से भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में इमलाई में सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री के कुंडलपुर जाने की संभावना भी जताई जा रही है। 

ये खबर भी पढ़िए...लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने से क्यों बच रही बीजेपी, जानिए बड़ी वजह ?

24 अप्रैल को ऐसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को भोपाल, सागर और बैतूल का दौरा भी प्रस्तावित है। भोपाल में प्रधानमंत्री बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में हुजूर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर सकते हैं, वहीं इसके अलावा सागर में भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े और बैतूल में प्रत्याशी दुर्गादास उईके के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि, यह दौरे अभी प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है। 

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर में 4 महीने पहले जिस कर्मचारी का निधन हुआ उसकी चुनाव में लगा दी ड्यूटी

पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो चुका है। प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को दोपहर करीब 1 बजकर 15  मिनट पर खजुराहो पहुचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 1:45 पर इमलाई ग्राम में बनाए गए अस्थाई हैलीपेड पर पहुंचेंगे। दोपहर 1:50 मिनट पर मंच पर पहुंचेंगे।  1:55 से उनका उद्बोधन शुरू होगा।  2:40 पर उनका भाषण समाप्त होगा।  इसके बाद वह जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।  उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं से करीब 70 से 75हजार लोगों के सभा में पहुंचने की उम्मीद है।  इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...भगवान लड्डू गोपाल संग शिवानी ने लिए फेरे सात

सतना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे Prime Minister Narendra Modi दमोह लोकसभा सीट Rahul Gandhi