संजय गुप्ता, INDORE. लोकसभा चुनाव ( loksabha elections ) की उलटी गिनती शुरू हो गई है। उधर जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा खर्च किए जाने वाली सामग्रियों के दाम तय कर दिए हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव की तरह ही दाम रखे गए हैं और इसमें खासा बदलाव नहीं किया गया है। पोहा प्रति प्लेट 12 रुपए का पड़ेगा तो यदि उम्मीदवार ने कचौरी-समोसा खिलाया तो यह 10 रुपए प्रति नग पड़ेगा। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी 95 लाख रुपए तक खर्च कर सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...MP : सीएम मोहन यादव आज करेंगे पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ
इस बार भगवा रंग के कपड़े का भी दाम तय
चुनाव प्रचार मेंटेंट हाउस, बर्तन, रजाई-गद्दे, केटरिंग सामान, लाईटिंग, चुनाव प्रचार रैली में उपयोग होने वाले भगवा रंग के कपड़े आदि शामिल होते हैं। खास बात यह है कि भगवा रंग का कपड़ा चुनाव प्रचार में यूज होता है तो उसका रेट भी तय किया गया है। पगड़ी, तलवार, कटार, त्रिशुल का कितना रेट लगेगा तय हो गया है।
भगवा रंग के कपड़े की कीमत 20 रुपए मीटर
भगवा रंग का कॉटन फेब्रिक (पना 22 इंच) की कीमत 20 रुपए प्रति मीटर रहेगी। सामान्य पॉलिएस्टर क्लॉथ 10 रुपए प्रति मीटर रहेगा। सामान्य फ्लेक्स बैनर 10 रुपए प्रति स्क्वेयर फीट, नेहरू टोपी सामान्य कपड़ा 5 रुपए नग, रेशमी मफलर-गमछा 15 रुपए नग, पार्टी के निशान फोटो वाली टी-शर्ट 100 रुपए, तिरंगा पगड़ी सामान्य प्रति नगर 50 और वेलवेट की 80, साफा-पगड़ी का रेंट प्रति नग 40 रुपए और रेडीमेड 75 रुपए। सामान्य मुखौटा 5 रुपए नग, राजनीतिक पार्टी के कलर में छत्री 120 रुपए नग, बांस के डंडे 5 फीट प्रति नग 10 रुपए, 10 फीट प्रति नग 15 रुपए, 15 फीट प्रति नगर 25 रुपए और 20 फीट प्रति नग 35 रुपए, तलवार बिना धार 750 रुपए नग, कटार बिना धार 300 रुपए नग, त्रिशूल बना धार छोटा 800 और बड़ा 1500 रुपए प्रति नग, हर्बल गुलाल 200 रुपए किलो, नारियल कलश प्रति यूनिट 100 रुपए, राजनीतिक पार्टी के चिन्ह वाली साड़ी 150 रुपए।
खाद्य सामग्री में चाय कट पांच रुपए, गर्मी में छाछ 10 रुपए
चाय कट 5 और फुल 10 रुपए कप। काफी कट 10 और फुल 20 रुपए कप। दूध 1 ग्लास 20 रुपए, पोहा एक प्लेट 12 रुपए, कचोरी-आलूबड़ा-समोसा 10 रुपए नग। जलेबी देशी घी में 400 रुपए किलो और सामान्य 200 रुपए किलो। ब्रेड बड़ा और मिर्ची बड़ा 15 रुपए नग और साबूदाना खिचड़ी 25 रुपए प्लेट। साग-पूरी पैकेट 40 रुपए प्लेट, सामान्य लंच पैक 80 रुपए प्लेट, दाल-बाफला थाली देशी घी 150 और डालडा 100 रुपए। बिरयानी 40 रुपए प्लेट। स्वरूचि भोज 150 रुपए प्लेट। छाछ 10 रुपए 200 एमएल और रस्सी 25 रुपए 250एमएल, लड्डू शुद्ध घी 500 रुपए किलो।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त से शिव महापुराण कराने का फैसला