BHOPAL. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ( Mohan Yadav ) आज यानी गुरुवार 14 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पर्यटन वायु सेवा और धार्मिक पर्यटन हेली सेवा ( Tourism Air Service and Religious Tourism Heli Service ) का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र लोधी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए..MP में जूनियर- सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स का स्टायपेंड बढ़ा, हड़ताल वापस
पहले फ्लाइट का टेस्ट, फिर तय होंगे रूट
प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ( Principal Secretary Tourism Shiv Shekhar Shukla ) ने बताया कि यह सेवा सभी एयर स्ट्रिप के लिए लागू की जा रही है। गुरुवार को इनागरेशन होगा और टेस्ट फ्लाइट (Test flight ) होगी। इसके बाद जहां-जहां सुविधाएं शुरू होंगी, इसके लिए किराए और अन्य शर्तों पर चर्चा कर उसे लागू किया जाएगा। शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ( Madhya Pradesh Tourism Board ) द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। शुरुआत में 8 सीटर वाले 2 ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे। इसके लिए चिन्हित ऑपरेटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा। इससे पर्यटकों को आसान यात्रा का माध्यम मिलेगा और साथ ही घरेलू पर्यटन में भी वृद्धि होगी।
हेली सेवा से ये धार्मिक स्थल जुड़ेंगे
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही इस सेवा से चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन, ओंकारेश्वर, नलखेड़ा, ओरछा, सीहोर गणेश चिंतामन, दादा जी धूनी वाले, देवास की मां चामुंडा टेकरी, दतिया का पीतांबरा पीठ, मुरैना का शनिश्चरा, रतनगढ़ वाली माता मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
ये पर्यटन स्थल भी जुड़ेंगे हेली सेवा से
धार्मिक स्थल के अलावा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ( Bandhavgarh Tiger Reserve ), कूनो नेशनल पार्क, माधव नेशनल पार्क, कान्हा टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, संजय डुबरी टाइगर रिजर्व सीधी, पेंच टाइगर रिजर्व, नौरादेही अभ्यारण्य, रातापानी अभ्यारण्य, खजुराहो, पचमढ़ी समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर भी इन सेवाओं के शुरू होने से लोगों को आसानी होगी और सरकार का पर्यटन राजस्व बढ़ेगा।
ये खबर भी पढ़िए..JABALPUR : ग्राम पंचायत कुडारी में विकास के दावों की खुली पोल