अभी खत्म नहीं हुई है आचार संहिता , जानिए कब तक करना होगा इंतजार

लोकसभा चुनावों के चलते 16 मार्च से लगाई गई आदर्श आचार संहिता रिजल्ट आने के साथ ही खत्म नहीं हुई है। इसके लिए आपको अभी इंतजार करना होगा। पढ़िए, कब खत्म होगी आचार सहिंता।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Bhopal model code of conduct ended
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

lokasabha chunaav aachaar sanhita :  देश में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ गए हैं। साथ ही इस चुनाव में सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो गया है। अब मध्य प्रदेश में लगी आचार संहिता ( code of conduct ) 6 जून यानी गुरुवार को 82 दिनों के बाद हटा दी जाएगी। आचार संहिता को खत्म होते ही सभी शासकीय प्रतिबंध हट जाएंगे। अब बैंड-बाजा के लिए SDM से परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कल से सीएम हेल्पलाइन, महापौर हेल्पलाइन और जन सुनवाई शुरू कर दी जाएगी।

हट जाएंगे ये प्रतिबंध

गुरुवार से आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद अब शहर में 144 धारा नहीं रहेगी। अब सामाजिक कार्यक्रम में बैंड-बाजे के लिए प्रशासन से अनुमति लेना नहीं पड़ेगा। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के अवकाश पर लगी रोक भी हट जाएगी। रेडक्रॉस से मिलने वाली सहायता राशि भी मिलना शुरू हो जाएगी।  साथ ही नए राशन कार्ड बनेंगे और नई पेंशन स्कीम भी शुरू होगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर 82 दिनों को आचार संहिता लागू किया गया था। 

सरकारी कर्मचारियों के अवकाश से हटेगी रोक

सरकारी कर्मचारियों के अवकाश पर लगी रोक भी हट जाएगी। आचार संहिता लागू होते ही सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई थी। इस बीच अवकाश के लिए कलेक्टर से अनुमति ली जा रही थी। अब अवकाश पर लगी रोक भी  हट जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : चुनाव हारने के बाद इस प्रत्याशी की बिगड़ी तबीयत , उठा सीने में दर्द

ये खबर भी पढ़ें.. Chhattisgarh : महंत के चक्रव्यूह में किस तरह उलझी बीजेपी , हार के दस बड़े कारण

जानें आदर्श आचार संहिता क्या है ?

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कुछ नियम बनाए जाते हैं। इन नियमों को आचार संहिता कहते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान सभी पार्टियों, नेताओं और सरकारों को इन नियमों का खासतौर पर पालन करना होता है।

ये खबर भी पढ़ें.. MP : द सूत्र से शिवराज सिंह बोले- मोदी-संगठन ही तय करेगा भूमिका

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh के विजन डॉक्यूमेंट में GDP दोगुनी करने का टारगेट , उद्योग , पर्यटन और फॉरेस्ट पर फोकस , जानें खास बातें

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

आचार संहिता, आचार संहिता खत्म, लोकसभा चुनाव 2024, भोपाल न्यूज, Code of conduct, code of conduct is over, lok sabha election 2024, Bhopal News

भोपाल न्यूज Bhopal News आचार संहिता lokasabha chunaav aachaar sanhita आचार संहिता खत्म LOK SABHA ELECTION 2024 code of conduct लोकसभा चुनाव 2024