lokasabha chunaav aachaar sanhita : देश में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ गए हैं। साथ ही इस चुनाव में सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो गया है। अब मध्य प्रदेश में लगी आचार संहिता ( code of conduct ) 6 जून यानी गुरुवार को 82 दिनों के बाद हटा दी जाएगी। आचार संहिता को खत्म होते ही सभी शासकीय प्रतिबंध हट जाएंगे। अब बैंड-बाजा के लिए SDM से परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कल से सीएम हेल्पलाइन, महापौर हेल्पलाइन और जन सुनवाई शुरू कर दी जाएगी।
हट जाएंगे ये प्रतिबंध
गुरुवार से आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद अब शहर में 144 धारा नहीं रहेगी। अब सामाजिक कार्यक्रम में बैंड-बाजे के लिए प्रशासन से अनुमति लेना नहीं पड़ेगा। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के अवकाश पर लगी रोक भी हट जाएगी। रेडक्रॉस से मिलने वाली सहायता राशि भी मिलना शुरू हो जाएगी। साथ ही नए राशन कार्ड बनेंगे और नई पेंशन स्कीम भी शुरू होगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर 82 दिनों को आचार संहिता लागू किया गया था।
सरकारी कर्मचारियों के अवकाश से हटेगी रोक
सरकारी कर्मचारियों के अवकाश पर लगी रोक भी हट जाएगी। आचार संहिता लागू होते ही सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई थी। इस बीच अवकाश के लिए कलेक्टर से अनुमति ली जा रही थी। अब अवकाश पर लगी रोक भी हट जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें.. Chhattisgarh : महंत के चक्रव्यूह में किस तरह उलझी बीजेपी , हार के दस बड़े कारण
जानें आदर्श आचार संहिता क्या है ?
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कुछ नियम बनाए जाते हैं। इन नियमों को आचार संहिता कहते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान सभी पार्टियों, नेताओं और सरकारों को इन नियमों का खासतौर पर पालन करना होता है।
ये खबर भी पढ़ें.. MP : द सूत्र से शिवराज सिंह बोले- मोदी-संगठन ही तय करेगा भूमिका
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
आचार संहिता, आचार संहिता खत्म, लोकसभा चुनाव 2024, भोपाल न्यूज, Code of conduct, code of conduct is over, lok sabha election 2024, Bhopal News