इंदौर में लव जिहादी मोहसिन के बाद बीजेपी नेत्री के मकान में पकड़ा लव जिहाद का अड्‌डा

इंदौर के जय भवानी नगर में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम से फर्जी आईडी बनाई। उसने बीजेपी महिला नेत्री के मकान में कमरा लिया। आरोप है कि यहां नशाखोरी और अश्लील गतिविधियां चल रही थीं।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
love-jihad-indore-bjp-leader-house-raid

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर में लव जिहादी मोहसिन खान के अड्‌डे के बाद अब हिंदूवादी संगठनों ने एक और लव जिहाद के अड्‌डे को पकड़ा है। इंदौर में चंदन नगर से सटे जय भवानी नगर में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम से फर्जी आईडी बनाई। उसने बीजेपी महिला नेत्री के मकान में किराए पर कमरा लिया।

इसके साथ ही रहवासियों का आरोप है कि यहां नशाखोरी और अश्लील गतिविधियां चल रही थीं। हिंदूवादी संगठनों ने इस पर विरोध जताया। स्थानीय लोगों ने सूचना हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को दी।

कम कपड़ों में हिंदू लड़कियों का था आना-जाना

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम लव जिहादी ने मकान को अश्लीलता का अड्डा बना रखा था। देर रात तक यहां अश्लील कपड़ों में हिंदू लड़कियों की आवाजाही रहती थी।

रहवासियों ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा तो वह चकमा देकर भाग निकला। रहवासी संघ द्वारा अब इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर किराएदारी एग्रीमेंट के आधार पर संदिग्धों की चेकिंग की मांग की जाएगी।

 

indore love jihad
इस तरह से कम कपड़ों में रात में आती थीं हिंदू लड़कियां, रहवासियों ने बनाए वीडियो Photograph: (The Sootr)

 

रहवासियों ने पकड़ा था लव जिहादी को

सूत्रों के मुताबिक 1 जुलाई को राज नगर (जय भवानी नगर) स्थित बीजेपी नेत्री के मकान में किराए का कमरा लेकर हिंदू महिला के साथ रह रहे लव जिहादी मोहम्मद दानिश खान निवासी जूना रिसाला को रहवासियों ने पकड़ा था। रहवासियों ने बताया लव जिहादी दानिश ने पूछताछ में अपना नाम पहले दिनेश बताया था।

शंका होने पर तलाशी ली तो उसके पास हिंदू नाम से आईडी कार्ड मिला था। इसके बाद रहवासियों ने तुरंत बजरंग दल के नेता तन्नू शर्मा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी को मौके पर बुला लिया। तन्नू शर्मा ने बताया चार महीने से लव जिहादी दानिश खान हिंदू बनकर रह रहा था। 

ये भी पढ़ें... 

इंदौर में एक शराब दुकान के खिलाफ पूर्व महापौर गौड़, पूर्व महापौर मोघे की पत्नी और महापौर भार्गव का जोर, तब हुई बंद

इंदौर के EYE हॉस्पिटल में डॉक्टरों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट का नोटिस, कहा– अयोग्य डॉक्टरों को इलाज की अनुमति नहीं दी जा सकती

बिना शादी किए हिंदू लड़की को रखा था

हिंदूवादियों ने बताया कि जिहादी ने बिना शादी किए एक हिंदू लड़की को भी रखा हुआ था, जिससे एक बच्चा है। बजरंग दल और रहवासियों ने उसकी जमकर धुनाई की तो हिंदू महिला को बच्चे सहित छोड़कर भाग गया। इसके बाद उसने हिंदू महिला और बच्चे को लेने रिक्शा चालक को पहुंचाया।

 रहवासियों और संगठन के लोगों ने उसे घेरकर पुलिस के सुपुर्द किया। वहीं महिला ने लव जिहादी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया।

फर्जी आईडी पर मकान किराए पर दे दिया

रहवासियों ने आरोप लगाया कि मकान मालिक को चार महीने से सब कुछ पता था कि वह मुसलमान है और हिंदू लड़कियों को बुलाता है। बावजूद इसके उसे फर्जी आईडी पर मकान किराए पर दे दिया।

रहवासियों में आक्रोश है कि कॉलोनी की सुरक्षा में सेंधमारी हो रही है। रहवासी बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर कॉलोनी में किराए से रहने वाले लोगों का वैरिफिकेशन और रेंट एग्रीमेंट की जांच करने की मांग करेंगे।

नशाखोरी करने आपत्तिजनक अवस्था में आती थी लड़कियां

रहवासियों ने आरोप लगाया कि लव जिहादी मोहम्मद दानिश खान ने मकान को नशाखोरी और अश्लीलता का अड्डा बना रखा था। देर रात हिंदू लड़कियां अश्लील कपड़े पहनकर मकान में आती और यहां रोजाना गांजा और चरस का नशा करती थीं।

पूरी रात मकान में ये लोग हंगामा करते थे। रहवासियों ने आने-जाने वालों को पहले भी कई बार समझाया, लेकिन ये लोग हरकतों से बाज नहीं आए।

रहवासी पुलिस को देंगे वीडियो और फोटो

रहवासियों के पास मकान में चलने वाली गतिविधियों के फोटो-वीडियो भी हैं, जो पुलिस अधिकारियों को सौंपेंगे। पिछले दिनों इसी मकान में रहने वाला एक व्यक्ति वाहन चोरी के मामले में पकड़ाया था पुलिस ने उससे दर्जनों बाइक बरामद की थीं।

MP News | MP | भाजपा नेता | लव-जिहाद

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश MP इंदौर Indore लव जिहाद लव-जिहाद भाजपा नेता मोहसिन खान