BHOPAL. सूना हो गया ग्वालियर का राजमहल.....ग्वालियर राजघराने की राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां, माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। वह लंबे समय से फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थीं और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। बता दें, मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिंधिया राजघराने की बहू बनने से पहले माधवी राजे का नाम किरण राज लक्ष्मी था। ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधवराव सिंधिया से उनकी शादी 8 मई 1966 को हुई थी। बताया जाता है कि नेपाल राजघराने से ही माधवी राजे की शादी का प्रस्ताव सिंधिया परिवार को भेजा गया था।
पहली नजर में हो गया था प्यार
कहा जाता है कि माधवराव सिंधिया को शादी के लिए अलग- अलग जगहों से तस्वीरें आ रही थीं। जब परिवार ने नेपाल की राजकुमारी की तस्वीर देखी, तो उन्हें वह पहली नजर में ही पसंद आ गईं। माधवराव ने परिवार से कहा कि वह शादी से पहले मिलना चाहते हैं, लेकिन यह हसरत पूरी नहीं हो पाई और दोनों की शादी तय हो गई।
बारात के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम
60 के दशक में सिंधिया परिवार में नेपाल राजघराने की तरफ से शादी का प्रस्ताव आया था, जिसे ग्वालियर घराने ने स्वीकार कर लिया। शादी से पहले उनका नाम किरण राज लक्ष्मी था, जिसे मराठी परंपरा के अनुसार बदलकर माधवी राजे सिंधिया किया गया। माधवराव सिंधिया और माधवी राजे सिंधिया की शादी के सारे कार्यक्रम दिल्ली में हुए थे। इसमें विदेश से भी मेहमान आए थे। बारात ले जाने के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया। यह ट्रेन ग्वालियर से बारात लेकर दिल्ली पहुंची थी। यहां 6 मई 1966 को दोनों का विवाह हुआ था।
महल के रास्ते तक बिछाए थे फूल
8 मई 1966 को हुई शादी के बाद माधवी राजे सिंधिया परिवार की बहू बनकर ग्वालियर लौटी थीं। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली से लेकर उनके महल के रास्ते तक फूल बिछाए गए थे।
अब माधवी राजे के पति माधव राज सिंधिया के बारे में विस्तार से जानिए...
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुआ था निधन
माधवी राजे के पति माधव राज सिंधिया देश केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे। माधव राज ने 1971 में 26 साल की उम्र में गुना से पहला लोकसभा चुनाव जीता था। माधव राज सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 में दिल्ली से कानपुर जाते वक्त विमान क्रैश में हो गया था।
लंदन में पढ़े थे माधव राज के पति माधवराव
ग्वालियर में आज भी जिस शख्स की कमी रोज महसूस होती है और हर घर मे जिसकी चर्चा होती है, उनका नाम माधव राव सिंधिया है। लेकिन अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है और ये नाम उनकी पत्नी माधव का है। हर पीढ़ी के मन में माधव राव सिंधिया की यादें बसी हुईं है। उन्होंने सेवा और विकास के जरिए लोकप्रियता के जो पायदान खड़े किए उन्हें आज भी कोई तोड़ नहीं पाया। सबसे बड़ी बात थी उनका अपने शहर ग्वालियर से प्यार। इसकी कोई बुराई उनके कान सुनना नहीं चाहते थे। उनके शहर में ये तो है हीं नही यह उन्हें निजी अपमान सा लगता था। यही वजह है कि वे महाराजा से लोकनायक बनने में कामयाब रहे और एक समय ऐसा आया जब वे ग्वालियर से लेकर देश की राजनीति तक मे अजातशत्रु बने रहे और आज भी है।
ये खबर भी पढ़िए...ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबीयत ज्यादा खराब , चुनाव छोड़ सिंधिया दिल्ली गए
युवराज से जन नायक तक
माधव राव सिंधिया का जब जन्म हुआ तब ग्वालियर एक शक्तिशाली सिंधिया रियासत की सरपरस्ती में था। उनका जन्म 10 मार्च 1945 को ग्वालियर के महाराजा जीवाजी राव सिंधिया और महारानी विजयाराजे सिंधिया के घर में हुआ और वे सही मायने में ही सिंधिया राजघराने के युवराज थे। सोने की कटोरी में रखी खीर को चांदी की चम्मच से खिलाकर उनका अन्न प्रासन्न हुआ था। देश मे लोकतंत्र आने के पहले ही शाही महल में उनके सिर पर युवराज की पगड़ी बांधने का समारोह भी हुआ था, लेकिन उन्होंने होश संभाला तो देश में स्वतंत्रता का सूरज उग चुका था। राजतंत्र की विदाई हो चुकी थी और प्रजातंत्र अपने पैर पसार चुका था। इस सदमें में ज्यादातर राजें- राजबाड़े नेपथ्य में जा चुके थे, लेकिन माधवराव सिंधिया ने लोकतंत्र का सम्मान करते हुए सियासत में एक अलग शैली विकसित कर अपने को स्थापित करने का बीड़ा उठाया। यह था विकास की शैली। इसी शैली ने उन्हें बाकी नेताओं से अलग किया और उनकी छवि विकास का मसीहा की बना दी।
लंदन में पढ़े लेकिन मां से अलग सियासी रास्ता चुना
माधव की प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर में उनके परिवार द्वारा संचालित सिंधिया स्कूल में ही हुई और उसके बाद वे पढ़ने के लिए लंदन चले गए। जब 1971 में पढ़ाई पूरी करके वापस लौटे तब तक उनकी मां राजमाता विजयाराजे सिंधिया कांग्रेस छोड़कर जनसंघ में शामिल हो चुकीं थी और उन्होंने ही अपनी परंपरागत सीट गुना से जनसंघ के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ाया। वे रिकॉर्ड मतों से जीते और लोकसभा में सबसे कम उम्र और सबसे खूबसूरत सांसद के रूप में एंट्री ली। लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी मां से अलग सियासी रास्ता पकड़ा। वे कांग्रेस में शामिल हुए और तब से लेकर जीवनपर्यंत वे कांग्रेस में ही रहे। वे संगठन से लेकर सत्ता तक के अनेक पदों पर रहे।
अटल बिहारी वाजपेयी को दी करारी मात
माधव ने 1984 में देश की सियासत में अपनी धमाकेदार एंट्री की। दरअसल तब तक ग्वालियर पहले हिन्दू महासभा फिर जनसंघ के जमाने से ही बीजेपी का अभेद्य गढ़ माना जाता था। यही वजह है कि बीजेपी ने अपने शीर्षस्थ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को ग्वालियर जैसी सुरक्षित सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला लिया। उन्होंने नामांकन भी भर दिया। वे भी ग्वालियर के ही सपूत थे इसलिए जीत को लेकर हर कोई आश्वस्त था। लेकिन अचानक पांसा पलट गया। नामांकन भरने के अंतिम क्षणों में माधव राव सिंधिया सपत्नीक ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ग्वालियर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर सनसनी मचा दी। इसके बाद ग्वालियर का चुनावी माहौल पूरी तरह बदल गया था। यहां सिंधिया की लोकप्रियता के कारण वैचारिक तटबंध भी टूट गए थे और पहली बार था जब बीजेपी को अपने इस अजेय किले में पोलिंग एजेंट बनाने तक को लोग नहीं मिल रहे थे। माधव राव के हाथों अटल को रिकॉर्ड मतों से करारी हार झेलना पड़ी। वे किसी भी एक बूथ पर जीत दर्ज कराने को तरस गए।
रेलमंत्री के रूप में शानदार काम किया
इस जीत के बाद राजीव गांधी की सरकार बनी तो उन्होंने माधव राव को अपना रेल मंत्री बनाया। राज्यमंत्री होते हुए भी आलोचनाओं की शिकार रहने वाली भारतीय रेल की व्यवस्थाओं में ऐसे परिवर्तन किए कि हर जगह उनकी वाहवाही होने लगी। सारी ट्रैन समय पर चलने लगीं और स्वच्छता पर खास ख्याल रखा जाने लगा। खुद माधव राव भी ट्रेन से ही सवारी करते थे। इस सुधार में उनकी खास कार्यशैली भी चर्चा का विषय रही। वे ना तो अपने मातहतों को डांटते थे और ना ही दंडित करते थे। बस गलती देखकर मुस्कराते थे तो सामने वाला शर्मिंदगी महसूस करता था। उन्होंने रेल कर्मियों के कल्याण के काम करके उनका दिल जीत लिया था।
अपने दादाजी को मानते थे अपना आदर्श
माधव अपने दादाजी माधो महाराज को अपना आदर्श मानते थे। माधो महाराज को सिंधिया शासकों में सबसे विकास प्रिय महाराज माना जाता है। उन्होंने ही आधुनिक ग्वालियर की नींव रखी थी। माधव राव ने भी ग्वालियर को विकास की दौड़ में शामिल कराया। उन्होंने ग्वालियर को रेल मार्ग से पूरे देश को जोड़ दिया। हालात ये थे कि कोई अगर उनसे कह देता था कि उस शहर को तो अपने शहर से ट्रेन ही नही जाती,यह सुनकर अपमान बोध से उनके गाल लाल हो जाया करते थे। एक पखबाडा तब होता था जब वे वहां के लिए ट्रेन रवाना कर चुके होते थे। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री बनते ही यहां हवाई अड्डे के निर्माण कराया और और एजुकेशन हब बनाने के लिए मानव संसाधन मंत्री रहते ट्रिपल आईटीएम,आएआईटीटीएम, और होटल मैनेजमेंट के बड़े शिक्षण संस्थान खोले और लोगों को रोजगार दिलाने के लिए मालनपुर और बानमोर औद्योगिक केंद्र स्थापित कराने की पहल की। उन्होंने ग्वालियर में क्रिकेट का बीजारोपण किया। निजी कोशिश कर जीडीसीए का गठन कर रूप सिंह स्टेडियम को क्रिकेट मैदान में बदलवाया और यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने की शुरुआत करवाई।
चंबल से क्षिप्रा तक की यात्रा निकाली
एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी। हवाला मामले में नाम आने के बाद उनसे कहा गया कि वे अपने किसी परिजन को चुनाव लड़ा दें, लेकिन सिंधिया ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर कांग्रेस से अलग होने का निर्णय लिया। उस समय उन्हें सभी दलों ने टिकट ऑफर किया लेकिन उन्होंने किसी भी दल में शामिल होने की जगह स्वतंत्र चुनाव लड़ने का फैसला किया। इससे पहले उन्होंने अपने प्रभाव क्षेत्र चंबल से क्षिप्रा तक की मैराथन यात्रा की। इसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश विकास कांग्रेस के अपने बैनर तले ग्वालियर से लोकसभा का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में सिर्फ एक नारा गूंजता था- हर दिल पर नाम लिख दिया, माधव राव सिंधिया। यह चुनाव ग्वालियर की जनता बनाम राजनीतिक दल हो गया। सिंधिया लाखों मतों से जीते और कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई।
कम मतों से जीते तो गुना चले गए
हालांकि एक चुनाव में जब ग्वालियर में वे महज साढ़े छब्बीस हजार मतों के अंतर से जीत सके तो उन्होंने फिर अपनी परंपरागत गुना सीट की तरफ रुख कर लिया और फिर वे अंतिम सांस तक वहीं से कांग्रेस के सांसद रहे। वे देश के उन बिरले नेताओं में शामिल है, जो सदैव अपराजेय रहे।