भोपाल में बनेगा बी-न्यू मार्केट, 1400 दुकानों के प्रोजेक्ट को मेडिसिन हब बनाने की तैयारी

भोपाल में एक नया न्यू मार्केट बनेगा। इसमें 1400 दुकानों का बाजार होगा। यह नया बाजार व्यापारियों और खरीदारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। इस मार्केट को मूल रूप से मेडिसिन हब बनाने की तैयारी की जा रही हैै...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bhopal-b-new-market
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नई शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत, शहर में एक नया बाजार बनाया जाएगा। यह बाजार बी-न्यू मार्केट (B-New Market) के नाम से जाना जाएगा। इस बाजार से व्यापारियों को न सिर्फ बेहतर स्थान मिलेगा, बल्कि यह बाजार 1400 दुकानों के साथ विकसित किया जाएगा। 

भोपाल में बनेगा एक और न्यू मार्केट

भोपाल के पुराने शहर में स्थित व्यापारिक क्षेत्रों जैसे कपड़ा दवा बाजार, किराना बाजार और सराफा बाजार में हमेशा से भीड़भाड़ और पार्किंग की समस्या रही है। इन बाजारों में अब एक नए और बड़े बाजार का निर्माण किया जाएगा। इसे ‘बी-न्यू मार्केट’ (B-New Market) के नाम से जाना जाएगा। इस नए बाजार में व्यापारियों और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

ये खबर भी पढ़िए...राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट से तीसरा समन जारी, कार्तिकेय चौहान के खिलाफ बयान से जुड़ा है मामला

भोपाल का नया बाजार किस क्षेत्र में बनेगा?

यह नया बाजार टीटी नगर के स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बनेगा। यहां पहले से कई खाली प्लॉट मौजूद हैं। इन प्लॉटों पर थोक किराना मार्केट, दवा मार्केट, सराफा बाजार और कपड़ा बाजार जैसे विभिन्न व्यापारिक केंद्र विकसित होंगे। इस योजना का उद्देश्य पुराने परंपरागत बाजारों को पुनर्जीवित करना है।

भोपाल में बनेगा एक और न्यू मार्केट

  • भोपाल में एक नया बाजार, बी न्यू मार्केट (B-New Market), टीटी नगर के स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बनाया जाएगा।

  • इस नए बाजार में 1400 दुकानें होंगी, जिनमें 700 दवा बाजार, 300 किराना बाजार, 250 कपड़ा बाजार, और 150 सराफा बाजार के लिए अलग-अलग दुकानें होंगी।

  • पुराने व्यापारिक क्षेत्रों की भीड़भाड़ और पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए यह नया बाजार विकसित किया जाएगा।

  • व्यापारी संगठनों ने इस पहल का स्वागत किया है, और इसे व्यापार वृद्धि और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने वाला माना है।

  • कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की टीम ने प्रोजेक्ट को लेकर अध्ययन और योजनाओं पर काम करना शुरू किया है।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल न्यूज: छोला दशहरा मैदान के अवैध निर्माण पर HC की रोक, भोपाल कलेक्टर और कमिश्नर को नोटिस

नए बाजार में होंगी 1400 दुकानें

इस नए बाजार में कुल 1400 दुकानें होंगी, जो विभिन्न प्रकार के व्यापारियों के लिए उपलब्ध होंगी। इस प्रकार, यहां पर दुकानों का विभाजन इस तरह होगा-

  • 700 दुकानें दवा बाजार के लिए

  • 300 दुकानें किराना बाजार के लिए

  • 250 दुकानें कपड़ा बाजार के लिए

  • 150 दुकानें सराफा बाजार के लिए

ये खबर भी पढ़िए...MP News: भोपाल कलेक्टर गाइडलाइन पर सरकार ने लगाई मुहर, इन जगहों पर जमीन सबसे महंगी

व्यापारी संगठनों ने नई पहल का किया स्वागत

व्यापारी संगठन ने इस नई पहल का स्वागत किया है। फेडरेशन ऑफ राजधानी वस्त्र व्यवसायी संघ के श्यामबाबु अग्रवाल ने कहा, नया बाजार शुरू होने से व्यापार में वृद्धि होगी और पार्किंग की समस्या का समाधान भी होगा।

भोपाल डीलर एशोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन ने भी इस निर्णय को सकारात्मक बताया और कहा कि इस बदलाव से शहरवासियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी। दवा बाजार के व्यापारी जितेंद्र चाकड़ ने कहा कि उन्हें 150 से 200 स्क्वायर फीट की डबल हाइट दुकानें मिलेगी। इससे कारोबार बढ़ेगा।

प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों की टीम गठित

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों की टीम गठित की है। उन्होंने कहा, व्यापार की सुगमता के लिए सभी पहलुओं पर अध्ययन किया जाएगा। प्रशासन ने व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से जल्द मिलने का भी आश्वासन दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...MP में बेरोजगारी का संकट, 25 लाख से अधिक युवा कर रहे नौकरी का इंतजार, लिस्ट में टॉप 2 पर राजधानी

इस प्रोजेक्ट में शामिल अधिकारी

इस प्रोजेक्ट को लेकर भोपाल में गुरुवार (28 अगस्त) को बैठक आयोजित की गई थी। एक बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण और स्मार्ट सिटी के सीईओ अंजू अरुण कुमार ने अहम निर्णय लिए। बैठक में भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स से सुनील जैन, केमिस्ट एसोसिएशन के जितेंद्र धाकड़, और अन्य व्यापारी प्रतिनिधि शामिल थे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

बी न्यू मार्केट नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह राजधानी भोपाल भोपाल न्यूज मध्यप्रदेश MP News