MP में बेरोजगारी का संकट, 25 लाख से अधिक युवा कर रहे नौकरी का इंतजार, लिस्ट में टॉप 2 पर राजधानी

मध्यप्रदेश में 25.68 लाख बेरोजगार युवा हैं, जिनमें सबसे अधिक 10.04 लाख ओबीसी श्रेणी से हैं। सबसे अधिक बेरोजगारी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
madhya-pradesh-unemployment
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश में बेरोजगारी की दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं इस समस्या का सबसे बड़ा असर युवाओं पर पड़ रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में 28 जुलाई को बेरोजगारों की श्रेणीवार जानकारी पेश की थी। इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि बेरोजगारों में सबसे बड़ी संख्या ओबीसी वर्ग के युवाओं की है।

राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, कुल 25 लाख 68 हजार युवा बेरोजगार हैं। इनमें से 10 लाख 4 हजार ओबीसी (OBC) श्रेणी से हैं। यह आंकड़ा राज्य में बेरोजगारी की स्थिति को और गंभीर बनाता है, और खासकर उन युवाओं के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, जो सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरी पाने की उम्मीद कर रहे हैं।

बेरोजगारों के आंकड़े और उनकी श्रेणियां

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बेरोजगारों की श्रेणियों का विवरण कुछ इस प्रकार है-

  • ओबीसी (OBC): 10.04 लाख बेरोजगार युवा, जिनमें 5.73 लाख पुरुष और 4.73 लाख महिलाएं शामिल हैं।

  • एससी (SC): 4.69 लाख बेरोजगार युवा, जिनमें 2.58 लाख पुरुष और 2.11 लाख महिलाएं हैं।

  • एसटी (ST): 4.18 लाख बेरोजगार युवा, जिनमें 2.16 लाख पुरुष और 2.02 लाख महिलाएं शामिल हैं।

  • सामान्य वर्ग (General Category): 6.34 लाख बेरोजगार युवा, जिनमें 3.44 लाख पुरुष और 2.89 लाख महिलाएं शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए...बेरोजगारी का अनोखा विरोध प्रदर्शन... 'बारात' निकाल कर करेंगे आंदोलन

बेरोजगारों की लिस्ट में सागर जिला सबसे ऊपर

प्रदेश के बेरोजगारों की सूची में सबसे ऊपर सागर जिला है। इसके बाद भोपाल, जबलपुर, और ग्वालियर जैसे बड़े शहर भी इस सूची में शामिल हैं। इसके अलावा रीवा संभाग के जिले जैसे रीवा, सतना, और सीधी भी टॉप टेन बेरोजगार जिलों में आते हैं। राज्य में 21 जिले ऐसे हैं जहां बेरोजगारों की संख्या 50 हजार से अधिक है।

ये खबर भी पढ़िए...CM हाउस में पोस्टिंग का दावा... आधा दर्जन बेरोजगारों से लुटे 50 लाख रुपए

बेरोजगार युवाओं वाले टॉप टेन जिले

क्रमांकजिलाबेरोजगार युवाओं की संख्या
1सागर95835
2भोपाल95587
3ग्वालियर94159
4रीवा89326
5सीधी86737
6सतना84024
7छिंदवाड़ा83741
8बालाघाट82916
9जबलपुर81611
10मुरैना77907

बेरोजगारों की सूची में 50 हजार से कम वाले जिले

वहीं 34 जिले ऐसे हैं जहां बेरोजगारों की संख्या 50 हजार से कम है। ये जिले रोजगार की ओर अधिक ध्यान दे रहे हैं, और यहां रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की संख्या में वृद्धि देखी गई है।

क्रमांकजिलाबेरोजगार युवाओं की संख्या
1सीहोर49118
2विदिशा46878
3गुना46984
4मंडला45778
5रायसेन45497
6दमोह44476
7देवास43826
8नरसिंहपुर43504
9मंदसौर41618
10पन्ना40198
11टीकमगढ़37819
12बड़वानी37574
13कटनी37185
14रतलाम36672
15शहडोल36569
16खंडवा36612
17झाबुआ32413
18दतिया32146
19सिंगरौली31695
20शाजापुर31498
21नीमच31190
22डिंडोरी28400
23अलीराजपुर27214
24अनूपपुर26003

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में 72 हजार अतिथि शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी, हर साल कुछ महीने के लिए हो रहे आकांक्षी

बेरोजगारों की स्थिति में हुए बदलाव

मध्यप्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में हालांकि पिछले कुछ महीनों में 0.56 प्रतिशत की कमी आई है, लेकिन यह कमी उम्मीद से काफी कम है।

राज्य के कौशल विकास और रोजगार विभाग के मंत्री गौतम टेटवाल के अनुसार, राज्य में बेरोजगारों की संख्या घटने के बावजूद, 48 हजार 624 बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हुई है। यह संख्या दिसंबर 2024 में बढ़ी थी। वहीं, मई 2024 में बेरोजगारों की संख्या 25 लाख 82 हजार 759 से बढ़कर 26 लाख 17 हजार 945 हो गई थी।

आकांक्षी युवा रोजगार पोर्टल

सरकार ने बेरोजगार युवाओं को आकांक्षी युवा के रूप में रोजगार पोर्टल पर रजिस्टर किया है। इसे विशेष रूप से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बनाया गया है। यहां वे अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं और संभावित नौकरी के अवसरों के बारे में जान सकते हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश में नौकरी | MP में बेरोजगारी के हाल | MP News | राज्यमंत्री गौतम टेटवाल | मध्यप्रदेश रोजगार विभाग

मध्यप्रदेश में नौकरी MP में बेरोजगारी के हाल मध्यप्रदेश में बेरोजगारी मध्यप्रदेश MP News राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मध्यप्रदेश रोजगार विभाग