/sootr/media/media_files/2025/08/05/bjp-mla-narendra-prajapati-controversial-2025-08-05-12-17-48.jpg)
रीवा जिले से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति इन दिनों एक विवादित वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे मुसलमानों पर भाजपा को वोट न देने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने न केवल पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है, बल्कि इसे लेकर कई प्रकार की राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।
जानें वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति एक मुस्लिम युवक से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसमें वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय भाजपा को वोट नहीं देता। उनका आरोप है कि मुसलमान सिर्फ राजेंद्र शुक्ल और दिव्यराज सिंह जैसे नेताओं को ही सम्मान देते हैं और उन्हीं को वोट करते हैं। विधायक का यह भी कहना है कि बाकी भाजपा उम्मीदवारों को मुस्लिम वोट नहीं मिलते, जो उनकी हार की वजह बनता है।
इस वीडियो में विधायक यह भी कहते हैं कि सतना में भाजपा के सांसद गणेश सिंह की हार की वजह नजीराबाद क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों को मानते हैं। उनका दावा है कि भाजपा को देवतालाब के मुस्लिम वोट भी तब मिलते हैं, जब मनगवां के लोग जाकर लोगों को समझाते हैं।
विधायक नरेंद्र प्रजापति के विवादित बयान को एक नजर में समझें...
|
वीडियो में मुस्लिम युवक ने भी किया विरोध
वायरल वीडियो में एक मुस्लिम युवक भी विधायक से अपनी नाराजगी जताते हुए नजर आ रहा है। वह कहता है कि उसने अपनी धार्मिक आस्था को नजरअंदाज करते हुए विधायक की मदद की है। फिर भी उसे दोषी ठहराया जा रहा है। युवक का कहना है कि जब उन्होंने वोट देने के बाद भी यह सुना कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते, तो मजबूरी में उन्हें कुछ और करना पड़ेगा। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं आई हैं और मामला राजनीतिक बहस का हिस्सा बन चुका है।
भाजपा विधायक की हार का कारण मुस्लिम वोटर्स?
नरेंद्र प्रजापति ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के प्रत्याशियों की हार की वजह मुस्लिम वोटर्स हैं। उनका कहना है कि जब मुस्लिम वोट भाजपा को नहीं मिलते, तो पार्टी को चुनावों में हार का सामना करना पड़ता है। इससे पहले भी कई भाजपा नेता मुस्लिम समुदाय को लेकर अपने बयान दे चुके हैं, लेकिन इस बार प्रजापति के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।
पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया
अभी तक भाजपा पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, यह वीडियो अब एक अहम मुद्दा बन चुका है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
विधायक नरेंद्र प्रजापति का विवादित वीडियो | एमपी बीजेपी | रीवा न्यूज | MP News