विधायक नरेंद्र प्रजापति ने दिया भड़काऊ बयान, अपनी हार का ठीकरा मुस्लिमों पर फोड़ा!

भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने मुसलमानों पर भाजपा को वोट नहीं देने का आरोप लगाया है। इस बयान को लेकर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bjp-mla-narendra-prajapati-controversial
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रीवा जिले से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति इन दिनों एक विवादित वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे मुसलमानों पर भाजपा को वोट न देने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने न केवल पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है, बल्कि इसे लेकर कई प्रकार की राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।

जानें वीडियो में क्या है खास?

वीडियो में भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति एक मुस्लिम युवक से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसमें वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय भाजपा को वोट नहीं देता। उनका आरोप है कि मुसलमान सिर्फ राजेंद्र शुक्ल और दिव्यराज सिंह जैसे नेताओं को ही सम्मान देते हैं और उन्हीं को वोट करते हैं। विधायक का यह भी कहना है कि बाकी भाजपा उम्मीदवारों को मुस्लिम वोट नहीं मिलते, जो उनकी हार की वजह बनता है।

इस वीडियो में विधायक यह भी कहते हैं कि सतना में भाजपा के सांसद गणेश सिंह की हार की वजह नजीराबाद क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों को मानते हैं। उनका दावा है कि भाजपा को देवतालाब के मुस्लिम वोट भी तब मिलते हैं, जब मनगवां के लोग जाकर लोगों को समझाते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल के सुरजीत Hyundai के मालिक रमेश नेनवानी की हो गई कुर्की, सुबह पुलिस बल पहुंचा, कारें बाहर निकालीं

विधायक नरेंद्र प्रजापति के विवादित बयान को एक नजर में समझें...

  • बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुस्लिम समुदाय पर भाजपा को वोट न देने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

  • वीडियो में प्रजापति भाजपा के मुस्लिम उम्मीदवारों को वोट न मिलने की वजह से पार्टी की हार का आरोप लगाते हैं और सतना में भाजपा सांसद गणेश सिंह की हार के लिए मुस्लिम बहुल इलाकों को जिम्मेदार ठहराते हैं।

  • वीडियो में एक मुस्लिम युवक भी विधायक के बयान का विरोध करते हुए कहता है कि उसने धार्मिक आस्था को नजरअंदाज करते हुए भाजपा को मदद की, फिर भी उसे दोषी ठहराया जा रहा है।

  • प्रजापति का कहना है कि मुस्लिम वोटर्स भाजपा को नहीं मिलते, इसलिए पार्टी को चुनावी हार का सामना करना पड़ता है।

  • भाजपा पार्टी की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े विवाद का कारण बन चुका है।

ये खबर भी पढ़िए...भाजपा विधायक की गाड़ी से भिड़ी कार, छात्रों पर PSO से मारपीट के आरोप, रात थाने में गुजरी

वीडियो में मुस्लिम युवक ने भी किया विरोध

वायरल वीडियो में एक मुस्लिम युवक भी विधायक से अपनी नाराजगी जताते हुए नजर आ रहा है। वह कहता है कि उसने अपनी धार्मिक आस्था को नजरअंदाज करते हुए विधायक की मदद की है। फिर भी उसे दोषी ठहराया जा रहा है। युवक का कहना है कि जब उन्होंने वोट देने के बाद भी यह सुना कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते, तो मजबूरी में उन्हें कुछ और करना पड़ेगा। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं आई हैं और मामला राजनीतिक बहस का हिस्सा बन चुका है।

भाजपा विधायक की हार का कारण मुस्लिम वोटर्स?

नरेंद्र प्रजापति ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के प्रत्याशियों की हार की वजह मुस्लिम वोटर्स हैं। उनका कहना है कि जब मुस्लिम वोट भाजपा को नहीं मिलते, तो पार्टी को चुनावों में हार का सामना करना पड़ता है। इससे पहले भी कई भाजपा नेता मुस्लिम समुदाय को लेकर अपने बयान दे चुके हैं, लेकिन इस बार प्रजापति के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के काफिले में शामिल लाल बत्ती कार को पुलिस ने किया जप्त

पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया

अभी तक भाजपा पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, यह वीडियो अब एक अहम मुद्दा बन चुका है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

विधायक नरेंद्र प्रजापति का विवादित वीडियो | एमपी बीजेपी | रीवा न्यूज | MP News

MP News मध्यप्रदेश एमपी बीजेपी रीवा न्यूज सांसद गणेश सिंह बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति विधायक नरेंद्र प्रजापति का विवादित वीडियो