विधायक संजय पाठक के रिश्तेदार का जज को फोन, MLA को पड़ा भारी, वकीलों ने उनके केस से झाड़ा पल्ला

मध्य प्रदेश के राजनीतिक क्षेत्र में भाजपा विधायक संजय पाठक की मुसीबतें एक नए मोड़ पर पहुंच गई हैं। हाल ही में उनके रिश्तेदार के जरिए एक जज को फोन करने के बाद उनका मामला विवादों में आ गया।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bjp-mla-sanjay-pathak-relative-high-court-judge-phone
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश भाजपा विधायक संजय पाठक का खनन मामला एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। इस बार यह विधायक के रिश्तेदार की हरकतों को लेकर है। रिश्तेदारों का जज को एक फोन कॉल, विधायक की मुश्किलें और बढ़ा गया। इस फोन कॉल के बाद न केवल उनके वकील, बल्कि कई अन्य वकीलों ने भी उनके खिलाफ चल रहे केस से अपना हाथ खींच लिया है। आइए जानते हैं क्या है विधायक संजय पाठक का पूरा मामला...

क्या था वह फोन कॉल?

हाई कोर्ट के जज को फोन करना किसी भी मामले में विवादों को जन्म दे सकता है। संजय पाठक के मामले में ऐसा ही हुआ। उनके खिलाफ चल रहे अवैध खनन के मामले में 1 सितंबर को हाई कोर्ट में एक अहम घटनाक्रम सामने आया। इस दिन संजय पाठक के एक नजदीकी रिश्तेदार ने जज को सीधे फोन किया, जो बाद में बड़ा मुद्दा बन गया।

जस्टिस विशाल मिश्रा ने बीजेपी विधायक संजय पाठक को लेकर किया बड़ा खुलासा, केस की सुनवाई से हटे

जज ने किया खुलासा, वकील भी हुए नाराज

इस फोन कॉल के बाद जस्टिस विशाल मिश्रा ने अदालत में खुलासा किया और मामले से खुद को अलग कर लिया। जज के इस फैसले से मामला और भी गर्मा गया। इस घटनाक्रम के बाद, संजय पाठक के मुख्य वकील अंशुमान सिंह ने मुकदमे से हटने का निर्णय लिया। उनके साथ चार अन्य वकील भी संजय पाठक से जुड़ी कंपनियों के मामलों से वकालतनामा वापस ले लिया है।

443 करोड़ की वसूली पर BJP विधायक संजय पाठक का बड़ा बयान, खनिज विभाग की रिपोर्ट को किया सिरे से खारिज

खनन मामले में 443 करोड़ लगा है जुर्माना

मामला शुरूआत जनवरी 2025 में हुआ। जब कटनी निवासी आशुतोष उर्फ मनु दीक्षित ने ईओडब्ल्यू को एक शिकायत दी थी। शिकायत में तीन कंपनियों पर हजारों करोड़ के अवैध खनन का आरोप था। इन कंपनियों में निर्मला मिनरल्स, आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन और पैसिफिक एक्सपोर्ट्स के नाम सामने आए थे। इस पर सरकार ने इन कंपनियों पर 443 करोड़ का जुर्माना लगाया। इसके बाद कंपनियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

खनन विवाद पर सीएम का बड़ा बयान, विधायक संजय पाठक से जुड़ी माइनिंग कंपनियों से 443 करोड़ की होगी वसूली

MP News: जीतू पटवारी और लखन घनघोरिया के मामलों में फैसला सुरक्षित, संजय पाठक को मिली तारीख

संजय पाठक की मुसीबतें बढ़ी

फोन कॉल के मामले ने बीजेपी विधायक संजय पाठक की कानूनी स्थिति को कमजोर कर दिया। इसके बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या उनका राजनीतिक कद इस पूरे मामले से प्रभावित होगा? फिलहाल इस मामले की सुनवाई जारी है। यह देखना होगा कि अंत में न्यायालय क्या फैसला करता है।

भाजपा विधायक संजय पाठक MP News मध्यप्रदेश संजय पाठक बीजेपी विधायक संजय पाठक विधायक संजय पाठक