मध्य प्रदेश के लोग अब जल्द ही बुलेट ट्रेन से यात्रा करने का आनंद ले सकेंगे क्योंकि इसके लिए प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी और इस मुलाकात में मध्य प्रदेश में बुलेट ट्रेन चलाने की मांग की थी। रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और मंत्रालय के अधिकारियों से कमेटी गठित कर इस पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
कहां से कहां चलेगी बुलेट ट्रेन
मध्य प्रदेश में दो शहरों के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। इससे कम समय में यात्रा की जा सकेगी। बुलेट ट्रेन का यह सातवां रूट होगा। यह हाईस्पीड ट्रेन कम से कम 500 किलोमीटर दूरी वाले शहरों के बीच चलाई जा सकती है। राज्य में हाईस्पीड ट्रेन के चलने की संभावना सबसे ज्यादा जबलपुर और इंदौर के बीच जताई जा रही है। इंदौर व्यावसायिक दृष्टि से राज्य का प्रमुख शहर है, और जबलपुर से इंदौर की यात्रा में काफी समय लगता है। बुलेट ट्रेन के चलने से इस दूरी को कम समय में तय किया जा सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें... मुख्यमंत्री मोहन यादव जापान से लाए खुशखबरी, MP में होगा बड़ा निवेश
प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है बुलेट ट्रेन
बुलेट ट्रेन परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसका निर्माण नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHSRCL) द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत दिल्ली से मुंबई, अहमदाबाद के अलावा पांच अन्य रूटों पर भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है। इन रूटों के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें... सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- MP में शराब की दुकानें होंगी बंद, दूध की खुलेंगी
फीजिबिलिटी रिपोर्ट और आगामी रूट्स
दिल्ली-अमृतसर, हावड़ा-वाराणसी-पटना, दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद, मुंबई-नासिक-नागपुर, और मुंबई-हैदराबाद जैसे प्रमुख रूट्स पर भी ट्रेन चलाने की योजना है। इन रूट्स के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन
मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबी भारत की पहली हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण कार्य जारी है। इस परियोजना के तहत लगभग 71 किलोमीटर ट्रैक बेड का निर्माण पूरा हो चुका है और वायडक्ट पर रेल की वेल्डिंग का काम भी शुरू हो चुका है।
ये खबर भी पढ़ें... ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी की यात्रा, MP से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जानें टूर पैकेज
MP में रेलवे विकास को रफ्तार, 14 हजार 745 करोड़ मंजूर, स्टेशन होंगे हाई-क्लास