खुशखबरी... MP के इन दो शहरों के बीच फर्राटा भरेगी बुलेट ट्रेन! जानें क्‍या रहेगा रूट

मध्‍य प्रदेश में जल्द ही बुलेट ट्रेन चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्‍य प्रदेश में बुलेट ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जानें किन दो शहरों के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
madhya pradesh bullet train jabalpur indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के लोग अब जल्द ही बुलेट ट्रेन से यात्रा करने का आनंद ले सकेंगे क्योंकि इसके लिए प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फरवरी माह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में मध्य प्रदेश में बुलेट ट्रेन चलाने की मांग की थी। रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। इसके साथ ही उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों से कमेटी गठित कर इस पर काम शुरू करने के निर्देश दिए थे।

कहां से कहां चलेगी बुलेट ट्रेन

मध्य प्रदेश में दो शहरों के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। इससे कम समय में यात्रा की जा सकेगी। बुलेट ट्रेन का यह सातवां रूट होगा। यह हाईस्पीड ट्रेन कम से कम 500 किलोमीटर दूरी वाले शहरों के बीच चलाई जा सकती है।

राज्य में हाईस्पीड ट्रेन के चलने की संभावना सबसे ज्यादा जबलपुर और इंदौर के बीच जताई जा रही है। इंदौर व्यावसायिक दृष्टि से राज्य का प्रमुख शहर है, और जबलपुर से इंदौर की यात्रा में काफी समय लगता है। बुलेट ट्रेन के चलने से इस दूरी को कम समय में तय किया जा सकेगा।

3 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर

  • एमपी में Bullet Train को मंजूरी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राज्य में Bullet Train चलाने की मांग की, जिसे स्वीकार कर लिया गया। मंत्रालय ने इस पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

  • Bullet Train का रूट: Bullet Train का संभावित रूट जबलपुर और इंदौर के बीच है, जिससे यात्रा का समय कम होगा। यह परियोजना हाईस्पीड ट्रेन के तहत 500 किलोमीटर से अधिक दूरी वाले शहरों को जोड़ेगी।

  • पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट: Bullet Train परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो दिल्ली-मुंबई, अहमदाबाद, हावड़ा-वाराणसी-पटना, दिल्ली-जयपुर-उदयपुर सहित अन्य रूट्स पर भी चलाने की योजना है। मुंबई-अहमदाबाद रूट पर निर्माण कार्य चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... मुख्यमंत्री मोहन यादव जापान से लाए खुशखबरी, MP में होगा बड़ा निवेश

प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है बुलेट ट्रेन

बुलेट ट्रेन परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसका निर्माण नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHSRCL) द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत दिल्ली से मुंबई, अहमदाबाद के अलावा पांच अन्य रूटों पर भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है। इन रूटों के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें... सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- MP में शराब की दुकानें होंगी बंद, दूध की खुलेंगी

फीजिबिलिटी रिपोर्ट और आगामी रूट्स

दिल्ली-अमृतसर, हावड़ा-वाराणसी-पटना, दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद, मुंबई-नासिक-नागपुर, और मुंबई-हैदराबाद जैसे प्रमुख रूट्स पर भी ट्रेन चलाने की योजना है। इन रूट्स के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है।

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन

मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबी भारत की पहली हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण कार्य जारी है। इस परियोजना के तहत लगभग 71 किलोमीटर ट्रैक बेड का निर्माण पूरा हो चुका है और वायडक्ट पर रेल की वेल्डिंग का काम भी शुरू हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें... 

होली पर छुट्टियों की झड़ी!, जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और ऑफिस

यात्रियों के लिए गुड न्यूज, MP से होकर गुजरेगी यह होली स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨👩👧👧

Bhopal News | भोपाल न्यूज | इंदौर न्यूज | जबलपुर न्यूज | भोपाल रेलवे न्यूज

Bhopal News भोपाल न्यूज सीएम मोहन यादव इंदौर न्यूज जबलपुर न्यूज भोपाल रेलवे न्यूज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुलेट ट्रेन