मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा-मध्य प्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस

एमपी के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के हर जिले को एक्सीलेंस कॉलेज का उपहार मिलेगा। एक्सीलेंस कॉलेज से प्रत्येक जिलों की हर तहसीलों के छात्रों को जोड़ने की जरूरत होगी। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-23T124941.731.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Dr. Mohan Yadav) ने मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग ( Higher Education Department ) की बैठक ली। इस बैठक में  सीएम ने कहा कि प्रदेश में सभी जिलों में एक साथ प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस ( Prime Minister College of Excellence) प्रारंभ किए जाएंगे।  ये कॉलेज 1 जुलाई से प्रदेश के 55 जिलों में प्रारम्भ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक्सीलेंस कॉलेज जिले का गौरव होगा। एक्सीलेंस कॉलेज (Excellence College ) से जिले की तहसीलों एवं जिले के नागरिकों को जोड़ने की जरूरत होगी। 

ये खबर भी पढ़िए...MP के 500 BAR में शराब पर टैक्स चोरी, कहीं रजिस्ट्रेशन नहीं तो कोई केवल 20 फीसदी दिखा रहा बिक्री

नए कोर्सेज की जानकारी छात्रों को दी जाए : सीएम

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा, प्रदेश में अकादमिक सत्र 2024 -25 से शुरू हो रहे नवीन पाठ्यक्रम जैसे बीएससी ( एग्रीकल्चर ) कोर्स, अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम और अन्य कोर्सेज की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की जाए। विमानन पाठ्यक्रमों के लिए की गई व्यवस्थाओं से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाए। 

ये खबर भी पढ़िए...पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज में जुटेगी महापंचायत, राधारानी पर टिप्पणी कर आ गए हैं विवादों में

ये खबर भी पढ़िए...100 दिन की रणनीति पर चलेगी कांग्रेस, जो काम नहीं करना चाहते उन्हें करेंगे बाय- बाय

कॉलेज और यूनिवर्सिटी की अच्छी छवि बनाएं : सीएम

सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैठक में कहा कि रोजगार मिलने वाले पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करें।  साथ ही उच्च शिक्षा विभाग एक्सीलेंस कॉलेजों में कृषि पाठ्यक्रम शुरू करेंगे।  विद्यार्थियों को इसकी व्यवस्थित रूप से जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। मध्य प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी ( College and University ) ऐसी छवि निर्मित करें कि अन्य राज्यों के बच्चे यहां पढ़ने आएं, ऐसा वातावरण निर्मित करें। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

 

 

Dr. Mohan Yadav Higher Education Department मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस Prime Minister College of Excellence College and University मध्य प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी