/sootr/media/media_files/2025/09/15/cm-mohan-yadav-schedule-today-bhopal-hindi-diwas-2025-09-15-09-42-43.jpg)
मध्यप्रदेश प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। संस्कृति विभाग (Culture Department) के जरिए आयोजित राष्ट्रीय हिंदी अलंकरण सम्मान समारोह शाम 4 बजे रवीन्द्र भवन में होगा। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...
मुख्यमंत्री को मिलेगा गोल्ड अवॉर्ड
भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान (Bhartiya Matribhasha Anushthan) के तहत आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रतिष्ठित गोल्ड अवॉर्ड (Gold Award) से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही हिंदी भाषा (Hindi Language) के प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाली विभिन्न विभूतियों को राष्ट्रीय स्तर (National Level) पर अलंकरण प्रदान किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...खराब सोयाबीन फसल का जायजा लेने खेतों में उतरे सीएम मोहन यादव, बोले- मिलेगा मुआवज
सम्मानित होने वाली विभूतियां
समारोह में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत निम्न हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा:
राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान (Rashtriya Suchna Praudyogiki Samman): प्रशांत पोळ, जबलपुर (2024) और लोकेन्द्र सिंह राजपूत, भोपाल (2025)
राष्ट्रीय निर्मल वर्मा सम्मान (Rashtriya Nirmal Verma Samman): रीता कौशल, ऑस्ट्रेलिया (2024) और डॉ. वंदना मुकेश, इंग्लैंड (2025)
राष्ट्रीय फादर कामिल बुल्के सम्मान (Rashtriya Father Kamil Bulke Samman): डॉ. इंदिरा गाजिएवा, रूस (2024) और पदमा जोसेफिन वीरसिंघे (2025)
राष्ट्रीय गुणाकर मुले सम्मान (Rashtriya Gunakar Mule Samman): डॉ. राधेश्याम नापित, शहडोल (2024) और डॉ. सदानंद दामोदर सप्रे, भोपाल (2025)
राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान (Rashtriya Hindi Seva Samman): डॉ. के.सी. अजय कुमार, तिरुवनंतपुरम (2024) और डॉ. विनोद बब्बर, दिल्ली (2025)
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का आज 15 सितम्बर (सोमवार) का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा:
सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अभियंता दिवस समारोह - 2025 में शामिल होंगे।
दोपहर 01 बजे मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में विमानन विभाग (Aviation Department) की समीक्षा बैठक करेंगे।
शाम 4 बजे रवीन्द्र भवन (Ravindra Bhavan) में आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।