खराब सोयाबीन फसल का जायजा लेने खेतों में उतरे सीएम मोहन यादव, बोले- मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर जिले में खराब हुई सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया और किसानों को नुकसान के लिए सर्वे कराने का आश्वासन दिया। साथ ही, किसानों को अधिकतम लाभ देने की बात की और कृषि योजनाओं का समर्थन किया।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
CM Mohan Yadav (2)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने खराब हुई सोयाबीन फसल देखने पहुंचे। इस दौरान सीएम मोहन शाजापुर जिले के पोलायकलां तहसील के ग्राम खड़ी में फसल देखी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसलों के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने नर्मदा-पार्वती-चंबल-कालीसिंध लिंक परियोजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई सुविधा देने का वादा किया। इसके साथ ही, कामधेनु योजना और 'एक बगिया मां के नाम' योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों की मदद करने की बात कही। उनका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।

किसानों को मुआवजा मिलने का दिलाया भरोसा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है और किसी भी प्रकार के नुकसान को पूरा करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने शाजापुर कलेक्टर सहित सभी कलेक्टरों को खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, बारिश की कमी और कीटों के प्रकोप से प्रभावित फसलों का सर्वे कर किसानों को अधिकतम मुआवजा दिया जाएगा।

CM Mohan Yadav

ये खबर भी पढ़ें...

Ladli Behna Yojana : सीएम मोहन यादव शु्क्रवार को झाबुआ से लाड़ली बहना के खातों में डालेंगे 28वीं किस्त

नर्मदा-पार्वती-चंबल-कालीसिंध लिंक परियोजना

सीएम मोहन यादव ने यह भी वादा किया कि नर्मदा-पार्वती-चंबल-कालीसिंध लिंक परियोजना के माध्यम से शाजापुर जिले के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना के जरिए गरीब किसानों की जीवनशैली में सुधार किया जाएगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।

कामधेनु योजना की दी जानकारी

CM Mohan Yadav

मुख्यमंत्री ने किसानों को कामधेनु योजना के बारे में जानकारी दी, जिसके अंतर्गत गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों से गाय का दूध क्रय किया जाएगा। इसके अलावा, 25 गायों के पालन के लिए 40 लाख रुपएकी राशि पर सरकार 10 लाख रुपएका अनुदान देगी।

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी बस ऑनर्स एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप पर लगाए आरोप, पीएम-सीएम को लिखा पत्र

इंदौर हुकमचंद मिल की हरियाली को शहरी वन घोषित करने की याचिका खारिज, HC ने कहा, बोर्ड ने इसके लिए 421 करोड़ दिए हैं

गौशालाओं के लिए अनुदान

ग्रामीण क्षेत्रों में गायों के पालन के लिए गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा, और गायों की देखभाल के लिए प्रति गाय 40 रुपए  अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, 5000 से अधिक पशु रखने वाली गौशालाओं को भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी।

'एक बगिया मां के नाम' योजना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'एक बगिया मां के नाम' योजना के बारे में भी जानकारी दी। इस योजना के तहत किसानों को एक एकड़ भूमि में फलोद्यान लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। पहले साल में किसानों को 2 लाख रुपये, दूसरे साल में 55 हजार रुपये, और तीसरे साल में फिर से अनुदान दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

कपास उत्पादन को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में कपास उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए धार जिले के बदनावर में 'पीएम मित्रा' औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को करेंगे। इससे कपास उत्पादक किसानों के जीवन में बदलाव आएगा।

सर्वे शाजापुर मध्यप्रदेश सोयाबीन फसल सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव
Advertisment<>