/sootr/media/media_files/2025/09/12/cm-mohan-yadav-2-2025-09-12-00-02-54.jpg)
Photograph: (thesootr)
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने खराब हुई सोयाबीन फसल देखने पहुंचे। इस दौरान सीएम मोहन शाजापुर जिले के पोलायकलां तहसील के ग्राम खड़ी में फसल देखी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसलों के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने नर्मदा-पार्वती-चंबल-कालीसिंध लिंक परियोजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई सुविधा देने का वादा किया। इसके साथ ही, कामधेनु योजना और 'एक बगिया मां के नाम' योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों की मदद करने की बात कही। उनका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।
किसानों को मुआवजा मिलने का दिलाया भरोसा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है और किसी भी प्रकार के नुकसान को पूरा करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने शाजापुर कलेक्टर सहित सभी कलेक्टरों को खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, बारिश की कमी और कीटों के प्रकोप से प्रभावित फसलों का सर्वे कर किसानों को अधिकतम मुआवजा दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
नर्मदा-पार्वती-चंबल-कालीसिंध लिंक परियोजना
सीएम मोहन यादव ने यह भी वादा किया कि नर्मदा-पार्वती-चंबल-कालीसिंध लिंक परियोजना के माध्यम से शाजापुर जिले के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना के जरिए गरीब किसानों की जीवनशैली में सुधार किया जाएगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
कामधेनु योजना की दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने किसानों को कामधेनु योजना के बारे में जानकारी दी, जिसके अंतर्गत गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों से गाय का दूध क्रय किया जाएगा। इसके अलावा, 25 गायों के पालन के लिए 40 लाख रुपएकी राशि पर सरकार 10 लाख रुपएका अनुदान देगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
एमपी बस ऑनर्स एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप पर लगाए आरोप, पीएम-सीएम को लिखा पत्र
गौशालाओं के लिए अनुदान
ग्रामीण क्षेत्रों में गायों के पालन के लिए गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा, और गायों की देखभाल के लिए प्रति गाय 40 रुपए अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, 5000 से अधिक पशु रखने वाली गौशालाओं को भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
'एक बगिया मां के नाम' योजना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'एक बगिया मां के नाम' योजना के बारे में भी जानकारी दी। इस योजना के तहत किसानों को एक एकड़ भूमि में फलोद्यान लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। पहले साल में किसानों को 2 लाख रुपये, दूसरे साल में 55 हजार रुपये, और तीसरे साल में फिर से अनुदान दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
कपास उत्पादन को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में कपास उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए धार जिले के बदनावर में 'पीएम मित्रा' औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को करेंगे। इससे कपास उत्पादक किसानों के जीवन में बदलाव आएगा।