/sootr/media/media_files/2025/02/08/c0SdaKhyhEeFD2TpItO1.jpg)
Prayagraj Maha Kumbh 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार (8 फरवरी) को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। जहां उन्होंने अपने परिवार के संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे। सीएम मोहन ने मध्य प्रदेश की जनता, खासकर युवाओं, बेरोजगारों और समाज के सभी वर्गों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने 2028 के उज्जैन सिंहस्थ कुंभ की तैयारियों के लिए महाकुंभ का दौरा किया और साधु-संतों से मार्गदर्शन लिया। साथ ही महाकुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए उन्होंने यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की।
प्रयागराज सब तीर्थों का राजा
प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संगम तट पर परिवार के साथ आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ में पवित्र स्नान के पवित्र स्नान के बाद मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "यह अवसर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मां गंगा मां यमुना की कृपा है। प्रयागराज सब तीर्थों का राजा है। मैं यहां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान करके, मध्य प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं यहां प्रदेश की जनता, विशेष रूप से युवाओं की भलाई, बेरोजगारों के रोजगार और हर वर्ग के सुख, शांति और खुशहाली की प्रार्थना कर रहता हूं।"
ये खबर भी पढ़ें...
Delhi Election: BJP की प्रचंड जीत पर MP में जश्न, CM मोहन बोले- आप-दा से मुक्त हुई दिल्ली
सीएम ने की प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के आयोजन को सनातन धर्म का गौरवशाली क्षण बताया और कहा, "कुंभ मेला केवल आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह जीवन के सार्थकता का प्रतीक है। यहां साधु संतों से हम जीवन के बारे में अनमोल ज्ञान प्राप्त करते हैं।" सीएम ने आगे कहा कि 'हम सबका सौभाग्य है। ये गौरवशाली क्षण हैं। हमारे यहां प्रत्येक बारह साल में चार नगरों में कुंभ मेला लगता है। ये अलौकिक घटना है जिसे समुद्र मंथन की कथा से भी जोड़ते हैं। यहां ऋषि मुनि, तपस्वी, साधु सन्यासी, आमजन सभी आस्था के पर्व में शामिल होते हैं और स्नान करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
दिल्ली की जीत की मिठाई खाकर ही महाकुंभ के लिए गए सीएम डॉ. मोहन यादव
2028 सिंहस्थ कुंभ की तैयारियों पर ध्यान
सीएम मोहन यादव ने कहा कि 2028 में उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारियों को लेकर वे प्रयागराज महाकुंभ के व्यवस्थाओं का अध्ययन करने आए हैं। इससे पहले, अधिकारियों का एक दल भी प्रयागराज का दौरा कर चुका है और जल्द ही उज्जैन में कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
कुंभे कुंभकरं पुण्यं, तीर्थराजे स्नानम् शुभम्।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 8, 2025
सर्वपापविनाशाय, जीवनं सुखदं भवेत्।
तीर्थराज प्रयाग "महाकुंभ" में आज पवित्र त्रिवेणी संगम में सपत्नीक डुबकी लगाकर पुण्य प्रवाह को नमन किया। यही सनातन की शक्ति है कि इस पवित्र स्नान से तन ही नहीं, अपितु मन भी आनंदित हो गया; दिव्यता की… pic.twitter.com/w2Hi9v4vr0
ये खबर भी पढ़ें...
6 जोन में बांटा जाएगा सिंहस्थ क्षेत्र, इन चीजों पर फोकस कर हो रही हाईटेक प्लानिंग
आयोजन के लिए सीएम योगी को दी बधाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा, "कुंभ मेले के आयोजन के लिए योगी आदित्यनाथ जी ने बेहतरीन व्यवस्था की है, और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी ने कड़ी मेहनत की है।" साथ ही आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। पीएम मोदी और गृहमंत्री भी यहां स्नान करके गए हैं। यहां मध्यप्रदेश का पंडाल भी लगा है और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चल रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
सिंहस्थ 2028 : देश की पहली स्थायी कुंभ नगरी बनेगी उज्जैन में, खर्च होंगे 2 हजार करोड़ रुपए