कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद बच्चे के साथ क्या हुआ? महिला ने सुनाई आपबीती

कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान में अब तक 19 बच्चों की मौत हो चुकी है। छिंदवाड़ा के एक परिवार ने बताया कि डॉक्टर प्रवीण सोनी की ओर से दी गई दवाइयों से उनके बच्चे की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।

author-image
Dablu Kumar
New Update
Mp khugraho
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhindwara. मध्यप्रदेश मेंकोल्ड्रिफ कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में अब तक 19 बच्चों की जान इस सिरप से जा चुकी है। एमपी के छिंदवाड़ा में एक परिवार ने अपनी दुखभरी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे को हल्का बुखार था, तो हम उसे डॉक्टर प्रवीण सोनी के पास ले गए। डॉक्टर ने दवाइयां दीं और हम वही दवाइयां लेकर आए। जब हमने बच्चे को सिरप दिया, तो उसे उल्टियां होने लगीं। हमने डॉक्टर को बताया तो उन्होंने बच्चे को एक इंजेक्शन दिया और कहा कि आप घर जा सकते हैं।

घर जाकर भी बच्चे की उल्टियां बंद नहीं हुईं और उसने खाना भी छोड़ दिया। फिर हम फिर से डॉक्टर के पास गए और स्थिति बिगड़ने पर मेरे बच्चे को पहले सरकारी अस्पताल परासिया, फिर छिंदवाड़ा और अंत में नागपुर भेजा गया। लेकिन 27 तारीख को हमारे बच्चे की मौत हो गई।

कफ सिरप लेने के अगले दिन बढ़ गया बुखार 

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परसिया की एक महिला चेनवती यदुवंशी ने बताया कि उनके बच्चे ने कफ सिरप लेने के अगले दिन बुखार बढ़ गया। 18 तारीख की रात को बच्चे को उल्टियां होने लगीं और पेट में दर्द भी था। 19 तारीख को उन्होंने बच्चे को प्रवीण सोनी के क्लिनिक से छिंदवाड़ा के एक निजी अस्पताल में दिखाया। डॉक्टर ने कहा कि बच्चे की हालत बहुत खराब है और उसे नागपुर ले जाने की सलाह दी।

ये खबर भी पढ़िए... जहरीले कफ सिरप कांड में कटारिया फार्मा सील, जांच रिपोर्ट में पुष्टि के बाद टीम ने की कार्रवाई

कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला वाली खबर पर एक नजर

Coldrif कफ सिरप का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. (Photo: Representational)

  1. कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप के कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान में अब तक 19 बच्चों की मौत हो चुकी है।

  2. छिंदवाड़ा के एक परिवार ने बताया कि डॉक्टर प्रवीण सोनी द्वारा दी गई दवाइयों से उनके बच्चे की हालत बिगड़ी और 27 तारीख को उसकी मौत हो गई।

  3. बैतूल जिले में भी दो बच्चों की मौत हुई, जिनका इलाज डॉक्टर प्रवीण सोनी ने किया था, और इन बच्चों को भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप दी गई थी।

  4. जबलपुर में कातारिया फार्मास्युटिकल्स के गोदाम को सील कर दिया गया, क्योंकि सिरप वहीं से सप्लाई की जा रही थी।

  5. उत्तर प्रदेश में अब मेडिकल स्टोर पर कफ सिरप की जांच की जाएगी और खतरनाक सिरप को जप्त करने के आदेश दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए... MP News: छिंदवाड़ा न्यूजछ कफ सिरप में था मौत का जहर: 16 बच्चों की मौत की वजह बना प्रोपीलीन ग्लाइकॉल, जानें कितना था खतरनाक

वह परिवार नागपुर गया और वहां कलर्स अस्पताल में बच्चे को एक दिन और एक रात रखा गया। लेकिन जब बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो 20 तारीख को उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। फिर भी बच्चे को कोई आराम नहीं मिला और 26 तारीख को उसकी मौत हो गई। चेनवती यदुवंशी ने कहा कि वह अपने बच्चे की मौत के लिए प्रवीण सोनी की दवाइयों को जिम्मेदार मानती हैं।

छिंदवाड़ा में 14 बच्चों की मौत

छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल जिले में भी दो बच्चों की जान चली गई है। इन बच्चों की किडनी फेल हो गई थी और उनका इलाज डॉक्टर प्रवीण सोनी ने किया था। इन बच्चों को कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप दी गई थी। छिंदवाड़ा में पहले ही 14 बच्चों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा प्रदान किया है और वह राशि उनके खातों में भेज दी गई है। इसके अलावा, छिंदवाड़ा के आठ बच्चे अब नागपुर के अस्पताल में भर्ती हैं। इन बच्चों की निगरानी के लिए एक डॉक्टरों और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की टीम बनाई गई है। डॉक्टर प्रवीण सोनी को इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। 

ये खबर भी पढ़िए... शाही महलों में सेलिब्रिटी शादी, प्रियंका-निक से अंबानी तक, जानिए क्यों हर स्टार चुनता है ये ऐतिहासिक महल

जबलपुर में दवा की दुकान सील

जबलपुर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कातारिया फार्मास्युटिकल्स के गोदाम को सील कर दिया है। नायब तहसीलदार आदर्श जैन ने बताया कि जांच में पता चला कि खांसी की सिरप इसी गोदाम से भेजी गई थी। कलेक्टर और एसडीएम के आदेश पर उस गोदाम को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जहां सिरप का स्टॉक रखा गया था।

ये खबर भी पढ़िए... कफ सिरप विवाद: कोल्ड्रिफ कफ सिरप: छत्तीसगढ़ में भी लगा पूर्ण प्रतिबंध! जानें क्यों बन गया यह टॉक्सिक सिरप बच्चों का काल

उत्तर प्रदेश में अब मेडिकल स्टोर पर मौजूद कफ सिरप की जांच की जाएगी। उत्तर प्रदेश के असिस्टेंट कमिश्नर ने सभी जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर को फार्मा कंपनियों और मेडिकल स्टोर से कफ सिरप के सैंपल लेने और किसी भी खतरनाक सिरप को जप्त करने का आदेश दिया है। यूपी के सहायक आयुक्त (ड्रग्स) ने सभी औषधि निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिए हैं।

MP News छिंदवाड़ा न्यूज मध्यप्रदेश कफ सिरप कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला कफ सिरप विवाद कफ सिरप कांड
Advertisment