जीतू पटवारी चाचा - भतीजे के भंवर में फंसे , चाचा ने कहा, अपने पैरों पर कब खड़े होगे

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने जीतू पटवारी पर तंज कसा है। लक्ष्मण सिंह ने लिखा कि तुम अध्यक्ष हो, अपने पैरों पर कब खड़े होगे या मार्ग दर्शन ही लेते रहोगे।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
 jeetu patwari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh )  की सभी लोकसभा सीटों पर हार के बाद एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ( MP Congress President ) जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) के इस्तीफे की पेशकश की अटकलें जारी है। इसी बीच पूर्व मंत्री और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह उनके समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा- हम वर्तमान प्रदेश नेतृत्व पर पूरी जिम्मेदारी डालें, यह सही नहीं है। उनको सिर्फ 6 महीने ही मिले हैं। हमें समझना होगा कि कांग्रेस के जो विचार हैं। वह हर घर तक क्यों नहीं पहुंच पा रहे है, वहीं दूसरी तरफ जयवर्धन सिंह के काका लक्ष्मण सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि तुम अध्यक्ष हो, अपने पैरों पर कब खड़े होगे, या सिर्फ मार्गदर्शन लेते रहोगे।

जयवर्धन सिंह का कहना है

जयवर्धन सिंह का कहना है कि मेरे हिसाब से कांग्रेस के हर नेता, हर विधायक, हर पूर्व सांसद, हर पूर्व मंत्री और प्रभावशाली लोगों को बैठकर आने वाले समय के बारे में सोचना पड़ेगा। आखिर हम मध्यप्रदेश में इतने कमजोर क्यों हो गए। कांग्रेस को बहुत गहरे रूप से इस पर मंथन करना चाहिए। जयवर्धन ने कहा- सबसे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व पीसीसी अध्यक्षों को मिलकर रणनीति बनानी होगी। जो इस बार शुरुआत से कमी रह गई, उसको पूरा करने के लिए हमारे पास 4 साल हैं। इसको हम कैसे पूरा कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

MP : 250 करोड़ का नया विमान खरीदेगी मोहन सरकार , इस एयर क्राफ्ट को बेचने की हुई तैयारी

संगठन की कमियों को देखना होगा

जयवर्धन सिंह ( Jaivardhan Singh ) ने कहा कि यह भी देखना होगा कि कांग्रेस के प्रचार में, संगठन में कहां कमियां हैं, जिसके कारण हमें आज ऐसे रिजल्ट मिल रहे हैं। मुझे आज भी विश्वास है कि लोकतंत्र की कोई सीमा नहीं होती। इसमें निरंतर इसमें बदलाव होता रहता है,और यही लोकतंत्र की एक खासियत भी है। आने वाले समय में हम सब मिलकर साथ काम करेंगे, और कहीं भागेंगे नहीं, सौदा नहीं करेंगे और यहीं रहकर वापस बेहतर रिजल्ट आए, इसके लिए जरूर काम करना है।

जीतु पटवारी

ये खबर भी पढ़ें...

राहुल तो बच्चा है जी…. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले, उनके होने से लोकसभा में हंसी का माहौल होगा

लक्ष्मण सिंह का तंज

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ( Lakshman Singh ) ने जीतू पटवारी पर तंज कसा है। दरअसल, जीतू पटवारी ने शनिवार को सोशल प्लेटफार्म X पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित हुआ। बैठक में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का विशेष मार्गदर्शन मिला। इस पर टिप्पणी करते हुए लक्ष्मण सिंह ने लिखा कि तुम अध्यक्ष हो, अपने पैरों पर कब खड़े होगे या मार्ग दर्शन ही लेते रहोगे। जिनको अपने मार्ग का पता नहीं, वो तुम्हे क्या मार्गदर्शन देंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

बिलासपुर सांसद तोखन साहू को आया पीएम हाउस से फोन, लेंगे मंत्री पद की शपथ!

ये खबर भी पढ़ें...

​विजय मुहूर्त में शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, ​आप भी उठा सकते हैं इसके फायदे, राम मंदिर का मुहूर्त निकालने वाली टीम ने निकाला है इसे

जीतू पटवारी Jaivardhan Singh जयवर्धन सिंह Jeetu Patwari लक्ष्मण सिंह एमपी कांग्रेस अध्यक्ष MP Congress President Lakshman Singh