/sootr/media/media_files/2025/10/12/meme-2025-10-12-14-45-08.jpg)
Damoh. मध्यप्रदेश में दमोह के पटेरा ब्लॉक में युवक से पैर धुलवाकर वही पानी पीने को मजबूर किया गया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैनात हैं।
पुलिस के अनुसार, पटेरा ब्लॉक के सतरिया गांव के पुरषोत्तम कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया था। इस मीम में उन्होंने अपने गांव के ही युवक अन्नू पांडे की फोटो डाली थी। इस मीम में पांडे की फोटो को जूतों की माला पहनाई गई थी और उनके बारे में अवैध शराब बेचने की बात लिखी थी।
पैर धुलवाए और गंदा पानी पिलाया
मीम वायरल होने पर गांव के ही ब्राह्मण समाज के लोग भड़क गए। इससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। बाद में तय हुआ कि आरोपी युवक सार्वजनिक तौर पर अन्नू पांडे के पैर धोए और वह पानी पीकर समाज से माफी मांगे। पैर धुलाई व पानी पीने का यह वीडियो भी कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये भी पढ़िए... MP News: जादू-टोने के शक में पड़ोसी की गर्दन काटी, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
पैर धुलाई के वीडियो पर भड़का कुशवाहा समाज
पैर धुलाई का वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षित वर्ग के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए। इससे सतरिया गांव में भी तनाव की स्थिति पैदा हुई। माहौल गर्माता देख पुलिस ने पैर धुलवाने के आरोपी युवक अन्नू पांडे व तीन अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरू की।
ये भी पढ़िए... कफ सिरप के घातक असर के बाद एमपी सरकार ने मांगें दवाओं की जांच के अधिकार
पीड़ित ने कहा- मुझे आरोपी से कोई शिकायत नहीं
इधर, पीड़ित युवक ने भी रविवार को एक वीडियो वायरल किया। इसमें उसे कहते हुए सुना जा रहा है कि मुझे आरोपी युवक अन्नू पांडे से कोई शिकायत नहीं। आपसी सहमति से विवाद को सुलझा लिया गया है। पुरुषोत्तम ने लोगों से अपील करते हुए कहा- वेवजह इस प्रकरण को तूल न दिया जाए।
ये भी पढ़िए... एमपी बीजेपी: नेताओं की आपत्तियों से अटकी कार्यकारिणी, दिल्ली ने लौटाई सूची
पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला
बताया जाता है कि, सतरिया में ग्रामीणों ने आपसी सहमति से शराब पीने व बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसका ​उल्लंघन करने वाले पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी पंचायत वसूलती है। अन्नू पांडे का प्रकरण सामने आने पर उससे भी पंचायत ने पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला है।
ये भी पढ़िए... इस सीक्रेट से बदल सकते हैं 3 दिन में अपना एमपी पुलिस भर्ती का स्टडी प्लान
एएसपी, एसडीएम ने गांव में डेरा डाला
घटना से माहौल तनावपूर्ण होने की भनक लगी। इसके बाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत भदौरिया और हटा एसडीएम पुलिस बल के साथ सतरिया गांव में ही डेरा डाले हुए हैं। एएसपी भदौरिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर अन्नू पांडे समेत चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।