/sootr/media/media_files/2025/09/17/prime-minister-narendra-modi-dhar-visit-2025-09-17-14-31-07.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर धार के भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के तहत सिंगल क्लिक के जरिए राशि ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने मंच से कई मुद्दों पर बात की। साथ ही, उन्होंने एमपी के धार से पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है घर में घुसकर मारता है।
इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मौजूद रहे। इन सभी नेताओं ने पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंच से एमपीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया।
पीएम मित्र पार्क को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्वकर्मा जयंती के दिन बड़ी औद्योगिक शुरुआत भी होने जा रही है। इससे भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। देशभर के लाखों किसान इससे जुड़ेंगे और टेक्सटाइल पार्क से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
धार में कार्यक्रम मंच से पीएम मोदी ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ठिकानों को उजाड़ा। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। ये नया भारत है। ये किसी की परमाणु शक्ति से डरता नहीं है। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है।
सभी दुकानदारों से पीएम ने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 22 सितंबर से, नवरात्रि के पहले दिन, GST की दरें कम हो रही हैं और लोगों को स्वदेशी चीजें खरीदकर इसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि उनकी दुकानों पर बोर्ड लगाना चाहिए, जिसमें लिखा हो- "गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।" पीएम मोदी ने लोगों से यह नारा भी लगवाया, "गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।"
आत्मनिर्भर भारत पर की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम जो भी खरीदें, वह देश में बना हुआ होना चाहिए और उसमें किसी भारतीय का पसीना होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे देश के लिए उनकी मदद करें, ताकि 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाया जा सके। इस रास्ते पर आत्मनिर्भर भारत ही सबसे बड़ा कदम है।
मोदी ने यह भी कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जो भी चीजें खरीदें, जैसे दिवाली की मूर्तियां, सजावट का सामान, या टीवी-फ्रिज, वे सभी देश में बनी हों। उन्होंने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने स्वदेशी को आजादी के आंदोलन का हिस्सा बनाया था, और अब हमें इसे एक विकसित भारत बनाने के लिए जरूरी बनाना है।
पीएम मित्र पार्क पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धार के पीएम मित्र पार्क में बुनाई के लिए जरूरी सामग्री, जैसे कपास और रेशम, आसानी से मिल सकेगी। यहां क्वालिटी चेक भी आसान होगा, और सामान को बाजार तक पहुंचाना भी सरल होगा। पार्क में स्पीनिंग और प्रोसेसिंग होगी, और यहां से बने उत्पादों का निर्यात भी होगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इससे दुनिया भर में धार का नाम चमकेगा। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उनकी सरकार 5F विजन पर काम कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती है, जो कौशल और निर्माण के देवता हैं। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को नमन किया। साथ ही, उन सभी करोड़ों लोगों को प्रणाम किया, जो अपने कौशल से देश की सेवा में लगे हुए हैं।
मोदी ने धार की धरती को पराक्रम और प्रेरणा की भूमि बताते हुए कहा कि "आप चाहे जितनी दूर हों, मैं आपके दिल की बात समझ सकता हूं।" यह सुनकर भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इसी प्रेरणा से भारत के 140 करोड़ लोग मिलकर एक विकसित भारत बनाने का संकल्प ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि विकसित भारत की यात्रा के चार मुख्य स्तंभ हैं - नारी शक्ति, गरीब, युवा और किसान।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार महाअभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज से "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" महाअभियान की शुरुआत हो रही है। उन्होंने बताया कि देशभर में अलग-अलग जगहों पर आदिसेवा पर्व की गूंज पहले से सुनाई दे रही थी और अब इसका मध्य प्रदेश संस्करण शुरू हो रहा है। यह अभियान धार और मध्य प्रदेश के जनजातीय समाज को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण सेतु बनेगा। बता दें कि, यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में चलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि जब मां स्वस्थ रहती हैं, तो सब कुछ ठीक रहता है, लेकिन जब मां बीमार होती है, तो सारी व्यवस्थाएं प्रभावित हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान खास तौर पर मांओं और बहनों को समर्पित है। उनका उद्देश्य यह है कि कोई भी महिला जानकारी या संसाधनों के अभाव में गंभीर बीमारी का शिकार न हो।
कुछ बीमारियां धीरे-धीरे बड़ी होती हैं- पीएम
मोदी ने बताया कि कुछ बीमारियां धीरे-धीरे बड़ी होती हैं और महिलाओं को इनमें ज्यादा खतरा होता है। इसलिए इन बीमारियों की पहचान शुरुआती दौर में ही करनी जरूरी है। इस अभियान के तहत महिलाओं की बीमारियों की जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि देशभर की मांओं और बहनों ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और उनका आशीर्वाद सबसे बड़ा रक्षा कवच है। प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती के मौके पर महिलाओं से आग्रह किया कि वे संकोच किए बिना कैंप में जाकर अपनी जांच कराएं। एक बेटे और भाई के रूप में उन्होंने यह अपील की।
ये भी पढ़िए...75 के पीएम मोदी : एक राजनीतिक नेता से ब्रैंड इंडिया तक की कहानी
देशभर में लाखों कैंप लगाए जाएंगे- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिलाएं, बहनें और मां हमेशा घर की चिंता करती रहती हैं, लेकिन उन्हें अब थोड़ा समय अपने स्वास्थ्य के लिए भी निकालना चाहिए। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे स्वास्थ्य जांच के लिए लगाए गए कैंपों में जाएं। देशभर में लाखों कैंप लगाए जाएंगे और महिलाओं को इस जानकारी को अपने इलाके की अन्य महिलाओं तक भी पहुंचाना चाहिए। अपने क्षेत्र की बाकी महिलाओं को भी ये जरूरी जानकारी जरूर पहुंचाइए। कहिएगा कि आपका बेटा, भाई धार आया था। हमें संकल्प लेना है कि कोई मां छूट न जाए।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि कोई भी मां या बेटी पीछे न रहे। मांओं, बहनों और बेटियों का स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। साथ ही, उन्होंने आज से 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की घोषणा की।
हैदराबाद मुक्ति दिवस पर बात
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 17 सितंबर एक ऐतिहासिक दिन है। इसी दिन भारतीय सेना ने हैदराबाद को मुक्त किया और उसकी सुरक्षा की। उन्होंने कहा कि हालांकि दशकों तक इस घटना का जश्न नहीं मनाया गया, लेकिन हमारी सरकार ने इस दिन को अहम बनाते हुए इसे हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाना शुरू किया। पीएम ने सरदार पटेल की मजबूत इच्छाशक्ति की भी तारीफ की, जो इस उपलब्धि के पीछे थी।
प्रधानमंत्री ने मातृवंदना योजना का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत अब तक 4.5 करोड़ गर्भवती महिलाओं को लाभ मिला है। इस योजना के जरिए 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मांओं और बहनों के खाते में भेजी जा चुकी है, और 15 लाख से ज्यादा महिलाओं को मदद मिली है।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने बताया कि आज से एक और अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। यह अभियान सिकल सेल एनीमिया को लेकर है, जो एक बड़ा स्वास्थ्य संकट है। उन्होंने बताया कि इस मिशन की शुरुआत 2023 में शहडोल से की थी, और अब मध्य प्रदेश में सिकल सेल स्क्रीनिंग का 1 करोड़वां कार्ड वितरित किया गया है।
"लखपति दीदी" बनाने का काम जारी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का मुख्य ध्यान बहनों और बेटियों को सशक्त बनाने पर है। करोड़ों महिलाएं अब मुद्रा लोन लेकर नए उद्योग शुरू कर रही हैं। सरकार 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को "लखपति दीदी" बनाने के अभियान में लगी हुई है, और अब तक करीब 2 करोड़ महिलाएं इस अभियान से लखपति बन चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीबों की सेवा और उनके जीवन को बेहतर बनाना रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों की मदद कभी व्यर्थ नहीं जाती। जब गरीब को थोड़ा सहारा मिलता है, तो वह बहुत बड़ी मुश्किलें पार कर लेता है। गरीब की पीड़ा उनके लिए अपनी पीड़ा है।
सरकार 5F पर काम कर रही है काम
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उनकी सरकार 5F पर काम कर रही है, जिसमें फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि धार में पीएम मित्र पार्क के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुका है, और यहां रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। इसके अलावा, यहां मैन्युफैक्चरिंग की लागत भी कम होगी। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि ऐसे 6 और पीएम मित्र पार्क बनाए जाने की योजना है।
सिकलसेल स्क्रीनिंग एक करोड़वां कार्ड जारी किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश से एक और अहम अभियान की शुरुआत हो रही है। आदिवासी इलाकों में सिकलसेल एनीमिया एक बड़ा स्वास्थ्य संकट बन चुका है। उनकी सरकार इस बीमारी से आदिवासी भाई-बहनों को बचाने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन चला रही है। इस अभियान की शुरुआत 2023 में शहडोल से की गई थी, जहां सिकलसेल स्क्रीनिंग का पहला कार्ड दिया गया था।
अब, मध्यप्रदेश में इस अभियान का एक करोड़वां कार्ड भी दिया गया है। अब तक देशभर में पांच करोड़ से ज्यादा लोगों की सिकलसेल स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिससे लाखों आदिवासियों का जीवन सुरक्षित हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि यह काम आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद साबित होगा। अगर आज की पीढ़ी स्वस्थ रहेगी, तो भविष्य की पीढ़ी भी सुरक्षित रहेगी।
महिलाओं की योजनाओं पर पीएम ने की बात
पीएम ने कहा- मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि माताओं–बहनों का जीवन आसान बनाऊं, उनकी मुश्किलें कम करूं। स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन, जल जीवन मिशन, आयुष्मान योजना… इन सभी ने माताओं–बहनों के जीवन की मुश्किलें कम की और उनका स्वास्थ्य बेहतर बनाया है। मैं भाइयों से भी कहूंगा, आप भी मेरा साथ दीजिए और माताओं–बहनों के स्वास्थ्य का परीक्षण जरूर करवाएं।
पीएम मित्र पार्क पर सीएम मोहन यादव बोले
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अब किसानों की पारंपरिक फसल कपास से धागा, धागे से कपड़ा और कपड़े से निर्यात के लिए दुनिया का बड़ा बाजार बनने की दिशा में बढ़ रहा है।
सीएम ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर दुनिया को नए भारत से परिचित कराया है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया हैरान है, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, जम्मू-कश्मीर में देश का सबसे ऊंचा पुल और आजादी के 78 साल बाद मिजोरम में ट्रेन पहुंची है।
सीएम ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने "मोदी है तो मुमकिन है" को सच करके दिखाया है। उनके नेतृत्व में भारत ने बड़ी बदलती दिशा में कदम बढ़ाए हैं। निमाड़ और मालवा अंचल में आज पीएम मित्रा पार्क के जरिए एक बड़ा बाजार बन रहा है, जिसकी नींव रखी जा रही है।