/sootr/media/media_files/2025/10/26/electricity-bill-samadhan-scheme-2025-2025-10-26-08-25-19.jpg)
BHOPAL. बिजली कंपनी ने बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। यह योजना समाधान स्कीम (Samadhan Scheme) के नाम से जानी जाएगी। योजना की शुरूआत 1 नवंबर से होगी और 28 फरवरी तक लागू रहेगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को पूरे चार महीने का वक्त मिलेगा पुराने बिल चुकाने और सरचार्ज (surcharge) में छूट पाने का।
जानें कैसे काम करेगी समाधान स्कीम?
यह योजना दो चरणों (phases) में लागू की जाएगी। योजना के तहत तीन महीने से अधिक पुराना बिल रखने वालों को सरचार्ज में 100% तक की छूट (rebate) मिल सकती है। कंपनी इस स्कीम के जरिए बकाया वसूली को तेज करना चाहती है, लेकिन उपभोक्ताओं को इसका लाभ देकर। इससे न केवल कंपनी की आर्थिक स्थिति सुधरेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश में कर्जमाफी के बाद भी 4.5 लाख किसान डिफॉल्टर, नहीं मिल पा रहा खाद-बीज
बकाया वसूली में आ रही थी दिक्कत
कंपनी के अफसरों का कहना है कि बकाया वसूली में सख्ती नहीं हो पा रही थी। वजह है- उपभोक्ताओं का विरोध (resistance) और जन प्रतिनिधियों का हस्तक्षेप (intervention)। साथ ही कई उपभोक्ता भुगतान न कर पाने के पीछे अलग-अलग कारणों से जूझ रहे हैं। इससे सरचार्ज लगातार बढ़ता गया। समाधान स्कीम इन्हीं समस्याओं का हल लेकर आई है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड : दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर हमला, दवा कंपनियों से लिया 945 करोड़ रुपए चंदा
कौन-कौन से उपभोक्ता होंगे शामिल
इस योजना में स्थायी, अस्थायी, घरेलू, गैर-घरेलू, एलटी व एचटी औद्योगिक और कृषि उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि औद्योगिक कनेक्शन वाले उपभोक्ता उद्योग मित्र (Udyog Mitra) या समाधान- इन दोनों में से किसी एक योजना का ही लाभ ले सकेंगे।
कितनी मिलेगी छूट
पहला चरण (Phase 1) 1 नवंबर से शुरू
👉 एक साथ भुगतान करने पर
- घरेलू/कृषि: 100% सरचार्ज माफ
- औद्योगिक/गैर-घरेलू: 80% सरचार्ज माफ
👉 6 किस्तों (installments) में भुगतान पर
- घरेलू/कृषि: 70% छूट
- औद्योगिक/गैर-घरेलू: 60% छूट
दूसरा चरण (Phase 2) तारीख बाद में घोषित होगी
👉 एक साथ भुगतान पर
- घरेलू/कृषि: 90% छूट
- औद्योगिक/गैर-घरेलू: 70% छूट
👉 6 किस्तों में भुगतान पर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us