कश्मीर समस्या से बड़ा हो गया मध्यप्रदेश में खाद का संकट

मध्‍य प्रदेश में किसान खाद के लिए कहीं सहकारी समितियों के सामने आंदोलनरत दिख रहे हैं। कहीं बाजारों में हंगामे-हुल्लड़ के हालात नजर आ रहे हैं। समय पर खाद न मिलने की वजह से फसलों के खराब होने को लेकर आशंकित हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay Sharma
New Update
Madhya Pradesh fertilizer crisis f
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL : फिर हमारा प्रदेश खाद के संकट से जूझ रहा है। यही स्थिति पूरे देश में है और एक महीना बीत गया है। किसान खाद के लिए कहीं सहकारी समितियों के सामने आंदोलनरत दिख रहे हैं तो कहीं बाजारों में हंगामे-हुल्लड़ के हालात नजर आ रहे हैं। समय पर खाद न मिलने की वजह से फसलों के खराब होने को लेकर आशंकित हैं। सरकार-प्रशासन की ओर से केवल कोरे आश्वासन ही मिल रहे हैं, ऐसे में किसान घबराएं न तो क्या करें। प्रदेश में रबी और खरीफ सीजन में 295 लाख हेक्टेयर जमीन पर किसान खेती करते हैं। इस अनुमान के आधार पर सरकार खाद की व्यवस्था करती है और इतना ही खुले आजार से भी बिकता है। इसके बावजूद हर सीजन में खाद को लेकर मारामारी होना तय है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश agriculture news Fertilizer crisis in MP fertilizer crisis खाद खाद की कमी एमपी खाद न्यूज खाद की किल्लत एमपी हिंदी न्यूज मोहन यादव