सौरभ शर्मा के बाद रिश्तेदारों की संपत्ति की बारी, आयकर विभाग तलाश रहा बेनामी रिकॉर्ड

सौरभ शर्मा के बाद अब उनके रिश्तेदारों की संपत्ति भी आयकर विभाग के जांच के दायरे में आ गई है। विभाग बेनामी संपत्तियों की जांच कर रहा है, और जल्द ही उनके करीबियों की संपत्ति भी अटैच की जा सकती है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
saurabh-sharma-relatives-property-attached
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में कार्यरत एक पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की संपत्तियां पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सौरभ शर्मा की प्रॉपर्टी अप्रैल में अटैच की गई थी। अब आयकर विभाग उनके करीबी सहयोगियों तथा रिश्तेदारों की संपत्तियों की भी जांच कर रहा है। विभाग ने उनके रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

आयकर विभाग की कार्रवाई

सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल और अविरल कंस्ट्रक्शन के खिलाफ आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बेनामी संपत्ति प्रकरण शुरू किया गया था। ये सभी लोग सौरभ शर्मा के करीबी सहयोगी रहे हैं। अब इनकी अटैच की गई संपत्तियों के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों की संपत्तियों का भी ब्योरा खंगाला जा रहा है। माना जा रहा है कि इन संपत्तियों को जल्द ही अटैच किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...सौरभ शर्मा ने 52 किलो सोना प्रीतम से खरीदा था, लोकायुक्त छापे के समय दुबई से फोन कर कार ड्राइवर से हटवाई

52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश जब्ती

दिसंबर 2024 में सौरभ शर्मा सुर्खियों में आए थे, जब लोकायुक्त, ईडी और आयकर विभाग ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापे के दौरान भोपाल के मेंडोरी इलाके में एक इनोवा कार से 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो सोने की बरामदगी हुई थी, जो सीधे सौरभ से जुड़ी हुई थी। इसके बाद सौरभ और उनके सहयोगियों की अपार संपत्ति का खुलासा हुआ था।

सौरभ शर्मा और उनके सहयोगियों की संपत्तियां

सौरभ शर्मा की प्रॉपर्टी के मामले में कई संपत्तियां अटैच की गई हैं। इनमें से कुछ प्रमुख संपत्तियां इस प्रकार हैं-

  • शरद जायसवाल और कुशल के नाम पर 2383.86 वर्गमीटर का प्लॉट: यह प्लॉट नैनोद, इंदौर में स्थित है, और इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

  • इंदौर में 2104 वर्गमीटर का प्लॉट: यह भी करीब 4 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है।

  • भोपाल के आरेरा कॉलोनी में दो मंजिला मकान: इस संपत्ति की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है।

  • इंदौर में 352.36 वर्गमीटर का प्लॉट एबी रोड पर: यह प्रॉपर्टी भी 1 करोड़ रुपए के आसपास मूल्यवान है।

  • भोपाल के सेवनिया मेंरेखा के नाम पर खेती की जमीन: इस संपत्ति की कीमत 72 लाख रुपए है।

  • भोपाल में रेखा के नाम पर और खेती की जमीन: इसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...MP परिवहन विभाग में फिर तैयार हो रहे सौरभ शर्मा, चौकियों पर वसूली शुरू, तंबू बनाकर वसूली कैंप बने

रिश्तेदारों की संपत्तियों की भी जांच जारी

आयकर विभाग अब सौरभ शर्मा के रिश्तेदारों की संपत्तियों की भी जांच कर रहा है। जानकारी के अनुसार, सौरभ शर्मा के जीजा और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी इन संपत्तियों के मालिक हो सकते हैं। वहीं इन पर आयकर विभाग जल्द ही कार्रवाई कर सकता है। इसके अलावा, विभाग बेनामी संपत्ति को लेकर सभी दस्तावेजों की छानबीन कर रहा है।

जानें आयकर विभाग के दायरे में कौन सी संपत्तियां हैं?

आयकर विभाग की जांच का दायरा अब सौरभ शर्मा के रिश्तेदारों की संपत्तियों तक फैल चुका है। इन संपत्तियों में जमीनों के अलावा अन्य संपत्तियों की खरीदी भी शामिल है, जो रिश्तेदारों के नाम पर की गई हैं। विभाग का उद्देश्य यह है कि ये संपत्तियां बेनामी कानून के तहत अटैच की जा सकें।

ये खबर भी पढ़िए...सौरभ शर्मा मामला: पांच महीने बाद भी जांच अधूरी, अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं

बेनामी प्रॉपर्टी क्या है?

बेनामी प्रॉपर्टी (Benami Property) का मतलब है ऐसी संपत्ति जिसे किसी व्यक्ति के नाम पर रखा जाए, लेकिन उसका वास्तविक मालिक कोई और हो। यह प्रॉपर्टी आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा अवैध धन के मामले में अटैच की जाती है। बेनामी संपत्ति अधिनियम 1988 के तहत ऐसी संपत्तियां जब्त की जाती हैं। इनके मालिकों की पहचान छिपाई जाती है।

सौरभ शर्मा केस | परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा | सौरभ शर्मा संपत्ति जांच | MP News

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश आयकर विभाग बेनामी संपत्ति परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा सौरभ शर्मा सौरभ शर्मा संपत्ति जांच सौरभ शर्मा केस