/sootr/media/media_files/2025/10/14/madhya-pradesh-foundation-day-2025-2025-10-14-00-00-38.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस इस बार नए जोश और नए विजन के साथ मनाया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने घोषणा की है कि 1 नवंबर 2025 को राज्य का स्थापना दिवस 'उद्योग एवं रोजगार वर्ष' की थीम पर मनाया जाएगा।
इनोवेशन की झलक 1 नवंबर से
राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि स्थापना दिवस के मौके पर आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत किए गए इनोवेशन का प्रभावी प्रजेंटेशन किया जाए। 1 नवंबर से इन इनोवेशन और विशेष गतिविधियों को जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
ये भी पढ़िए...अदालती अवमानना मामलों में सख्त हुई एमपी सरकार, जल संसाधन विभाग से तलब की रिपोर्ट
रोजगार और कौशल विकास होंगे फोकस में
सीएम डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रमों में उद्योगों को रोजगार के मंदिर के रूप में प्रस्तुत किया जाए। साथ ही, स्किल डेवलपमेंट, तकनीकी शिक्षा, उद्यमिता और युवा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को भी प्रमुखता दी जाए।
ये भी पढ़िए...भोपाल में सड़क धंसने से हड़कंप : एमपीआरडीसी ने बनाई उच्चस्तरीय जांच टीम
हर जिले और संभाग में होंगे भव्य आयोजन
राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। लेकिन इसके साथ ही सभी जिला और संभाग मुख्यालयों पर भी सांस्कृतिक और इनोवेशन आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन को इसकी तैयारी के निर्देश पहले ही भेजे जा चुके हैं।
ये भी पढ़िए...मप्र सूचना आयोग में आयुक्तों के पद खाली, कर्मचारी भी आधे, 20 हजार अपीलों को निराकरण का इंतजार
लाल परेड ग्राउंड पर होगी विक्रमादित्य की भव्य प्रस्तुति
2 और 3 नवंबर को भोपाल में एक खास नाट्य प्रस्तुति होगी, जिसमें महान सम्राट विक्रमादित्य के जीवन को मंच पर उतारा जाएगा। यह प्रस्तुति राज्य के सांस्कृतिक वैभव को उजागर करेगी।
जुबिन नौटियाल की होगी खास प्रस्तुति
कार्यक्रम का एक और मुख्य आकर्षण होंगे प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल, जो इस मौके पर श्रीकृष्ण भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। उनकी परफॉर्मेंस के साथ ही, 'विरासत से विकास' थीम पर ड्रोन शो और रंगीन आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़िए...इंदौर के बिल्डर अशोक एरन के यहां GST छापा, विभाग की कार्रवाई जारी
उद्यमिता में इनोवेशन करने वालों को मिलेगा सम्मान
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो युवा और उद्यमी उद्योग, इनोवेशन या स्टार्टअप्स के जरिए नए रास्ते बना रहे हैं, उन्हें इस अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इससे राज्य में उद्यमिता को नई दिशा मिलेगी।
21 अक्टूबर को खास तरीके से मनाया जाएगा गोवर्धन पर्व
डॉ. यादव ने निर्देश दिए हैं कि 21 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा को सांस्कृतिक और परंपरागत तरीके से भव्य रूप में मनाया जाए। इस आयोजन में गौशालाएं, पशुपालक और दुग्ध उत्पादक भी खास भूमिका निभाएंगे। इस क्षेत्र में योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।
यह आयोजन उद्योग, रोजगार, इनोवेशन और संस्कृति का उत्सव बनने जा रहा। मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस इस बार सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि उद्योग, रोजगार, इनोवेशन और संस्कृति का उत्सव बनने जा रहा है। यह आयोजन युवाओं, उद्यमियों और परंपराओं को एक साथ जोड़ते हुए, राज्य को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे ले जाने का सशक्त माध्यम बनेगा।