/sootr/media/media_files/2025/09/24/mantri-ji-indore-hordings-2025-09-24-13-53-28.jpg)
मध्यप्रदेशके इंदौर में हादसे लगातार जारी है। इसमें अब मंत्रीजी के होर्डिंग्स, बोर्ड भी कारण बन रहे हैं। लसूडिया मोरी विधानसभा सांवेर एरिया जो एमपी सरकार में मंत्री तुलसीराम सिलावट का क्षेत्र है। इसमें गरबा आयोजनों के लिए लगे अवैध स्वागत होर्डिंग ने एक महिला को खून से लथपथ कर दिया।
बीच सड़क पर लगे हैं मंत्रीजी के होर्डिंग्स
यह होर्डिंग्स बीच सड़क पर लगे हुए हैं, इससे सड़क पर ट्रैफिक बाधित हो रहा है। इसी दौरान बुधवार (24 सितंबर) सुबह एक वाहन के इससे टकराने से यह लोहे के एंगल पर बना होर्डिंग गिर गया। इससे कई वाहन चालक चपेट में आ गए। इसी दौरान एक महिला के सिर पर यह होर्डिंग लगा। इससे उसे गहरी चोट आई। अन्य लोगों ने उन्हें संंभाला और अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़िए... इंदौर न्यूज: इंदौर हाईकोर्ट पहुंचे सीए, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की समयसीमा बढ़ाने की मांग, CBDT को बनाया पक्षकार
ये भी पढ़िए...MP News: इंदौर ट्रक हादसे पर हाईकोर्ट ने मांगी एंट्री प्वाइंट की सीसीटीवी फुटेज, अब 10 अक्टूबर को सुनवाई
ट्रैफिक पुलिस देखने को तैयार नहीं
शहर के कई क्षेत्रों मे मंत्री, विधायक, नेताओं के पोस्टर से बने हुए यह होर्डिंग्स लगे पड़े हैं। कहीं पर कथा के लिए तो कहीं पर गरबा व अन्य आयोजनों के लिए। बीच सड़क पर भी इन्हें तान दिया गया है। खासकर सांवेर एरिया में जहां इंडस्ट्रियल एरिया भी है और लगातार भारी वाहनों का आना-जाना है, वहां भी यह लगे हुए हैं।
ये भी पढ़िए... इंदौर निगमायुक्त दिलीप यादव की विधायक मालिनी गौड़ ने की शिकायत
इससे लगातार ट्रैफिक बाधित हो रहा है। इसी चक्कर में यह होर्डिंग्स टूटकर गिर गए और महिला को चोट आई। हाल ही में ट्रैफिक पुलिस की नाकामी के चलते इंदौर में भयावह ट्रक हादसा हो चुका है, जिसमें तीन की जान गई और कई घायल हुए। इसमें डीसीपी ट्रैफिक तक को हटा दिया। लेकिन पुलिस अभी भी कार्यशैली में सुधार नहीं ला रही है।अवैध होर्डिंग्स