सीएम मोहन यादव का नया कदम : एमपी में लॉन्च होने जा रहे ये चार नए मिशन

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव ने नए साल से चार जातियों (वर्गों) के लिए चार नए मिशन लॉन्च करने की घोषणा की है। 1 जनवरी से यह मिशन राज्य में लॉन्च किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि इन मिशनों का उद्देश्य इन जातियों को सशक्त बनाना है, जो दशकों से उपेक्षित हैं।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
cm yadav new 4 mission launch 1 january
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने नए साल यानी 2025 के अवसर पर राज्य के चार महत्वपूर्ण वर्गों - युवाओं (Youth), गरीबों (Poor), किसानों (Farmers) और महिलाओं (Women) के लिए चार नए मिशन लॉन्च करने की घोषणा की है। 1 जनवरी से राज्य में युवा शक्ति मिशन (Yuva Shakti Mission), गरीब कल्याण मिशन (Garib Kalyan Mission), किसान कल्याण मिशन (Kisan Kalyan Mission) और नारी सशक्तिकरण मिशन (Naari Shashaktikaran Mission) शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि इन मिशनों का उद्देश्य उन वर्गों को सशक्त बनाना है जो दशकों से उपेक्षित रहे हैं।

कौन सी हैं ये चार जातियां

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिसंबर 2023 को विकसित भारत यात्रा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने देश में सिर्फ चार जातियां होने की बात कही थी। पीएम मोदी ने कहा था कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं- गरीब, युवा, महिलाएं और किसान… सीएम मोहन यादव के ये मिशन इन्हीं “चार जातियों” पर फोकस है…

मिशनों के लिए नोडल विभागों की नियुक्ति

इन मिशनों के संचालन के लिए नोडल विभाग और सहयोगी विभागों (Nodal and Supporting Departments) की नियुक्ति की जाएगी। इन मिशनों की गतिविधियों की निगरानी के लिए एक डेशबोर्ड (Dashboard) और निगरानी तंत्र भी तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार का दावा है कि यह पहल प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने का प्रयास है, जिससे मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा जो इन चार वर्गों के आर्थिक और सामाजिक विकास में अग्रसर होगा।

MP में 48 लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, आदेश जारी

युवा शक्ति मिशन

युवा शक्ति मिशन का लक्ष्य युवाओं को रोजगार, कौशल विकास (Skill Development) और नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है। इसमें विभिन्न रोजगारपरक शिक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत स्टार्टअप (Startup) और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता (Financial Assistance) और गाइडेंस (Guidance) दी जाएगी। युवा शक्ति मिशन युवाओं को डिजिटल और तकनीकी शिक्षा (Digital and Technical Education) से जोड़कर उन्हें सक्षम बनाएगा।

उज्जैन में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

गरीब कल्याण मिशन

गरीब कल्याण मिशन का उद्देश्य राज्य के गरीब और वंचित वर्गों को सामाजिक सुरक्षा (Social Security), रोजगार और बुनियादी सुविधाएं (Basic Facilities) मुहैया कराना है। इसके अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, और स्वरोजगार के अवसरों का विकास किया जाएगा। इसके अलावा, छोटे व्यापारों के लिए लोन सुविधाएं (Loan Facilities) और पेंशन जैसी योजनाएं भी लागू की जाएंगी।

नारी सशक्तिकरण मिशन

नारी सशक्तिकरण मिशन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से मजबूत बनाना है। इसमें बालिका शिक्षा (Girl Child Education) को बढ़ावा दिया जाएगा और महिलाओं के लिए उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी। महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

खुशखबरी, खुशखबरी... मोहन सरकार ने खोले नौकरियों के द्वार

किसान कल्याण मिशन

किसान कल्याण मिशन का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और कृषि को लाभकारी व्यवसाय में बदलना है। इसके तहत किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक (Modern Agriculture Techniques) और उपकरणों का प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा। कृषि उपज के मूल्य संवर्धन (Value Addition) और फसल बीमा (Crop Insurance) जैसी योजनाएं भी मिशन में शामिल हैं। किसानों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सिंचाई, बीज, और खाद जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

मिशनों का प्रभाव और निगरानी

हर मिशन के तहत किए गए कार्यों की हर महीने समीक्षा की जाएगी ताकि उनके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। इसके लिए नियमित रिपोर्टिंग प्रणाली (Reporting System) बनाई जा रही है जिससे मिशनों की प्रगति का आकलन किया जा सके। मुख्यमंत्री का कहना है कि ये चार मिशन राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।

FAQ

मध्यप्रदेश सरकार के नए मिशन कब से शुरू होंगे?
ये मिशन 1 जनवरी से लागू होंगे और विभिन्न वर्गों के विकास पर केंद्रित होंगे।
युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य क्या है?
युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य युवाओं को रोजगार, कौशल विकास और नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है।
गरीब कल्याण मिशन किन सुविधाओं पर केंद्रित है?
गरीब कल्याण मिशन में आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, और स्वरोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया गया है।
नारी सशक्तिकरण मिशन में महिलाओं को क्या सुविधाएं मिलेंगी?
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा, उद्यमिता, स्वास्थ्य, और सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
किसान कल्याण मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
किसान कल्याण मिशन का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाना है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News एमपी सीएम मोहन यादव किसान कल्याण मिशन नारी सशक्तिकरण मिशन गरीब कल्याण मिशन युवा शक्ति मिशन सीएम मोहन यादव