आखिर अतिथि शिक्षक क्यों कर रहे अलॉटमेंट को कैंसिल करने की मांग

आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने लोक शिक्षण संचालनालय यानी डीपीआई को पत्र लिखा है। अपने पत्र में अतिथि शिक्षक संघ ने अलॉटमेंट को कैंसिल करने की मांग हैं। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-25T220915.831
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की समस्याएं लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में दो बड़े आंदोलन करने के बाद भी अतिथि शिक्षकों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। किसी तरह से डीपीआई ने स्कूलों का अलॉटमेंट किया था। पर अब अतिथि उसी अलॉटमेंट (allotment ) को कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने लोक शिक्षण संचालनालय यानी डीपीआई ( DPI Bhopal ) को एक पत्र भी लिखा है।

सड़कों पर उतरे शिक्षक, लेकिन वर्ग 1 में 4690 पद क्यों रह गए खाली?

बिना पोर्टल अपडेट किए दिए गए अलॉटमेंट

लोक शिक्षण संचालनालय ने पोर्टल को अपडेट किए बिना ही Guest Teacher को स्कूलों का अलॉटमेंट कर दिया था। जिससे हुआ ये कि इन रिक्त पदों पर उच्च पद प्रभार या अतिशेष प्रक्रिया के कारण नियमित शिक्षक आ गए। पोर्टल में वे पद भी खाली होने से अतिथि शिक्षकों को अलॉट हो गए। जब अतिथि शिक्षक ज्वाइनिंग के लिए उस स्कूल में पहुंचे तो पता चला कि कोई पद खाली नहीं है।

HC ने दिया वर्ग 1 के शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर देने का अंतरिम आदेश

प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पर DPI ने दिया High Court का हवाला | आखिर क्या कहा था कोर्ट ने ?

अतिथियों को अभी ये आ रही समस्या

मध्य प्रदेश में कुछ अतिथियों को ऐसे स्कूल अलॉट कर दिए गए हैं, जहां कोई पोस्ट ही खाली नहीं है। कई अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग डिटेल में कोई स्कूल नहीं दिख रहा। स्कोर कार्ड को लेकर भी समस्या है, जिससे अनुभवी अतिथि शिक्षकों को अलॉटमेंट ही नहीं हुआ है।

अतिथि शिक्षक नियमितीकरण : क्या सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अतिथि या सरकार सुनेगी इनकी पीड़ा ?

20 हजार अतिथियों की नियुक्ति

बताया जा रहा है कि लगभग 20 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों के ज्वाइनिंग मिली है। जिन स्कूलों में पुराने खाली पद हैं, वहां करीब अतिथि शिक्षक पहले से ही कार्यरत है। 

 

मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक एमपी हिंदी न्यूज अतिथि शिक्षक नियमितिकरण अतिथि शिक्षक भर्ती MP अतिथि शिक्षक भर्ती अतिथि शिक्षक प्रदर्शन