भाजपा विधायक पन्नालाल ने दिया विवादित बयान, बीजेपी ले सकती है एक्शन

मध्यप्रदेश के गुना जिले के बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने विवादित बयान दिया। इससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। उन्होंने देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति की संभावना जताई और युवाओं को मिलिट्री ट्रेनिंग देने की मांग की।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
guna-bjp-mla-pannalal-shakya-controversial-statement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के गुना बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य (MLA Pannalal Shakya) ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बड़ा ही विवादित बयान दिया। इससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। शाक्य ने कहा कि नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे हालात अब भारत में भी हो सकते हैं। उनका कहना था कि देश में गृह युद्ध (Civil War) जैसी स्थिति खड़ी हो सकती है। इसीलिए 18 से 30 साल के युवाओं को अनिवार्य रूप से मिलिट्री ट्रेनिंग (Military Training) दी जानी चाहिए।

जूडो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दिया बयान

बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने यह बयान गुरुवार, 12 सितंबर को गुना के उत्कृष्ट स्कूल (Utkrsht School) में एक कार्यक्रम में दिया है। यहां राज्य स्तरीय जूडो और बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि खेल, विकास और विश्वगुरु (Vishwaguru) बनने की बातें अपनी जगह हैं, लेकिन देश की सुरक्षा और भविष्य को लेकर गंभीर होना बेहद जरूरी है।

ये खबर भी पढ़िए...विधायक पन्नालाल शाक्य का बड़ा बयान, नहीं करुंगा किसी भी हाल में समझौता

गुना विधायक पन्नालाल शाक्य की खबर पर एक नजर

  • मध्यप्रदेश के गुना बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे हालात भारत में हो सकते हैं और गृह युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है।

  • उन्होंने 18 से 30 साल के युवाओं को अनिवार्य रूप से मिलिट्री ट्रेनिंग देने की आवश्यकता जताई।

  • यह बयान गुना के उत्कृष्ट स्कूल में राज्य स्तरीय जूडो और बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान दिया गया।

  • बीजेपी ने विधायक के बयान से असहमत होते हुए कहा कि यह पार्टी लाइन के विपरीत है और वरिष्ठ नेतृत्व इस पर संज्ञान लेगा।

  • पन्नालाल शाक्य ने जिला प्रशासन से यह प्रस्ताव दिल्ली भेजने की अपील की कि गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को तुरंत युवाओं की मिलिट्री ट्रेनिंग शुरू करने के लिए कहा जाए।

ये खबर भी पढ़िए...BJP विधायक पन्नालाल शाक्य से नहीं छूट रहा हूटर का मोह, कहा इससे बढ़ता है वजन

बीजेपी ले सकती है एक्शन

विधायक के इस बयान से बीजेपी असहमत दिख रही है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल (Ashish Agrawal) ने साफ कहा कि पार्टी ऐसे विचारों से इत्तफाक नहीं रखती। उन्होंने कहा कि यह बयान पार्टी लाइन के विपरीत है। वरिष्ठ नेतृत्व इस पर संज्ञान (Cognizance) लेगा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत एक मजबूत लोकतंत्र के रूप में दुनिया में स्थापित है।

ये खबर भी पढ़िए...विधायक पन्नालाल शाक्य बोले- मैं अपनी पंचर वाली बात वापस लेता हूं, जाओ सब कलेक्टर बन जाओ

कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने को कहा

पन्नालाल शाक्य ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि उनका यह प्रस्ताव लिखित रूप में दिल्ली भेजा जाए। गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को बताया जाए कि युवाओं की मिलिट्री ट्रेनिंग तुरंत शुरू की जाए। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो लोग स्कूटी तक छीन सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल के भाई के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी, दंपती समेत 4 पर केस

विधायक ने इतिहास का भी किया जिक्र

विधायक ने अपने भाषण में नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) और सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय में 12 हजार विद्यार्थी और 1200 शिक्षक थे। लेकिन सिर्फ 11 लोगों ने उसे जला दिया और छह महीने तक पुस्तकालय (Library) जलता रहा। इसी तरह सोमनाथ मंदिर को भी आग के हवाले कर दिया गया।

पन्नालाल शाक्य विधायक पन्नालाल शाक्य Pannalal Shakya MLA Pannalal Shakya आशीष अग्रवाल बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल मध्यप्रदेश MP News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्रालय रक्षा मंत्रालय
Advertisment