/sootr/media/media_files/DjoLhBAQdoFcAdJIgi3I.jpg)
सतना में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा करीब 50 गायों को उफनती नदी में फेंके जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 21 गायों की मौत हो गई है। नागौद पुलिस थाना प्रभारी के मुताबिक बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोग गायों को मारपीट कर जबरदस्ती सतना नदी में धकेल रहे थे।
सतना जिले के नागौद में गायों को उफनती नदी में जानबूझकर धकेला, VIDEO वायरल #MPNews#SATNA#Cow#MadhyaPradesh#viralvideo@MPPoliceDeptt@CMMadhyaPradesh@Lakhan_BJP@PetaIndia@Dept_of_AHDpic.twitter.com/gjJLFZSlqW
— TheSootr (@TheSootr) August 28, 2024
मामले में 4 आरोपी अरेस्ट
नागौद पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि इस पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बेटा बागरी, रामपाल चौधरी, रवि बागरी और राजलू चौधरी के रूप में की गई है। इन चारों ने गायों को पीट-पीटकर उफनती हुई नदी में धकेला था। धकेलने के बाद गायों की तड़प-तड़प कर डूबने से मौत हो गई थी।
करीब 21 की मौत
पुलिस के मुताबिक करीब 50 गायों को धकेल कर नदी में गिराया गया था। इसमें करीब 21 गायों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मरने वाली गायों की संख्या भी बढ़ भी सकती है।