मध्य प्रदेश : उफनती नदी में धकेलने से करीब 21 गायों की मौत, मामले में सभी आरोपी अरेस्ट

एमपी के सतना जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा गायों को उफनती नदी में धकेलने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-28T202236.231
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सतना में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा करीब 50 गायों को उफनती नदी में फेंके जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 21 गायों की मौत हो गई है। नागौद पुलिस थाना प्रभारी के मुताबिक बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोग गायों को मारपीट कर जबरदस्ती सतना नदी में धकेल रहे थे। 

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान, 10 गाय पालने वाले पशुपालकों को मध्यप्रदेश सरकार देगी अनुदान

मामले में 4 आरोपी अरेस्ट

नागौद पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि इस पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बेटा बागरी, रामपाल चौधरी, रवि बागरी और राजलू चौधरी के रूप में की गई है। इन चारों ने गायों को पीट-पीटकर उफनती हुई नदी में धकेला था। धकेलने के बाद गायों की तड़प-तड़प कर डूबने से मौत हो गई थी। 

ये खबर भी पढ़िए...Chhattisgarh News : कुत्ता के काटने से गायों की मौत , पूरे गांव वालों ने दूध खाया, अब जान बचाने करना पड़ रहा ये काम

करीब 21 की मौत

पुलिस के मुताबिक करीब 50 गायों को धकेल कर नदी में गिराया गया था। इसमें करीब 21 गायों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मरने वाली गायों की संख्या भी बढ़ भी सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश में हाईवे पर घायल गायों को मिलेगी गो-एम्बुलेंस, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दिए निर्देश

4 आरोपी गिरफ्तार 50 गायों को धकेला गया 21 गायों की मौत सतना नदी में धकेला गायों को नदी में धकेला