/sootr/media/media_files/2025/09/28/bjp-former-city-minister-ashok-khubani-heart-attack-death-2025-09-28-12-15-19.jpg)
Indore. बीजेपी इंदौर के सिंधी समाज के नेता अशोक खुबानी का शनिवार देर रात निधन हो गया। वह करीब 55 साल के थे। वह इंदौर बीजेपी नगर कार्यकारिणी समिति में नगर मंत्री भी रह चुके थे और मंडल अध्यक्ष पद पर भी रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत सभी बीजेपी नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में है, और उसके आने के बाद संभवतः सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा। उनकी बेटी अहमदाबाद में जॉब कर रही थी, जो अब इंदौर आ चुकी है।
तबीयत बिगड़ने पर ले गए अस्पताल
खुबानी का पहले भी बायपास सर्जरी हो चुका था और एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। शनिवार शाम को पेट की समस्या होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बीजेपी नेता जेपी मूलचंदानी ने बताया कि रात को ही उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस घटना से सिंधी समाज में शोक की लहर है।
बातचीत में काफी मृदुभाषी रहे खुबानी
खुबानी कंस्ट्रक्शन का भी काम करते थे। वह वर्तमान में विधानसभा चार की विधायक मालिनी गौड़ के करीबी थे, और पूर्व में वह कैलाश विजयवर्गीय गुट से भी जुड़े हुए थे। उनका व्यवहार मृदुभाषी था, और वह सभी से नरम और खुशमिजाजी से बात करने के लिए जाने जाते थे।
ये खबर भी पढ़िए...
इंदौर एमवाय चूहा कांड में जयस का आंदोलन जारी, अब दी रविवार को जनआक्रोश महाआंदोलन की चेतावनी
मध्यप्रदेश, इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर फेंकी गई चूड़ियां, पुलिस ने बाजार जाने से रोका, सीतलामाता बाजार हुआ भगवामय
MP News: इंदौर BRTS कॉरिडोर की 12 साल बाद विदाई, एजेंसी को तोड़ने की मिली मंजूरी