इंदौर में चंदन नगर की गलियों के नाम 7 महीने पहले ही लग गए थे, तब दबाव में रोकी थी हटाने की कार्रवाई

इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में गलियों के नाम बदलने को लेकर विवाद छिड़ गया है। इसमें पार्षद, महापौर और मंत्री पुत्र के बीच तीखी राजनीति सामने आई है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-chandan-nagar-gali-name-change-controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा इंदौर एक में गलियों के नाम बदलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंत्री पुत्र और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस मामले में मोर्चा खोला है। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए बोर्ड हटवा दिए। लेकिन कुल मिलाकर इसमें नगर निगम ही देरी से जागा है। पहले ही कार्रवाई हो जाती, लेकिन तब दबाव में इसे रोक दिया गया था।

जनवरी में लग गए थे ये बोर्ड

यह बोर्ड अभी नहीं लगे हैं। इन्हें जनवरी में ही ठेकेदार संजय शर्मा से बोलकर क्षेत्रीय पार्षद फातमा रफीक खान ने यह नाम बदलवा दिए थे और बोर्ड लगवाए थे। इसकी शिकायत फिर जनवरी अंत में नगर निगम को हुई थी। टीम को मौके पर भेजकर कई बोर्ड हटवाए थे। लेकिन इसी दौरान पार्षद पति रफीक खान ने भीड़ लेकर विवाद किया। बोर्ड हटवाने की कार्रवाई यह कहकर रूकवा दी कि इसे वह निगम से प्रस्ताव पास करा लेंगे, अभी मत हटाओ। भीड़ अधिक होने और विवाद की स्थिति होने पर निगम की टीम लौट गई। इसके बाद यह कार्रवाई फिर हुई ही नहीं।

गलियों में पुराने नाम और बदले गए नाम

  • मूल नाम मिश्रा वाला रोड- नया नाम ख्वाजा रोड 
  • चंदू वाला रोड- नया नाम गौसिता रोड
  • मूल नाम लोहा गेट रोड- नया नाम रजा गेट
  • एक गली को नया नाम देते हुए सकीना मंजिल किया गया

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में चंदन नगर पार्षद ने मनमानी कर बदल डाले गलियों के नाम, मंत्री पुत्र ने की महापौर को शिकायत, FIR होगी

पार्षद ने बोर्ड लगवाने पत्र भी लिखा था

क्षेत्रीय पार्षद ने इस संबंध में 13 जून 2024 में नगर निगम को पत्र लिखा था। फातमा रफीक खान ने इसमें लिखा था कि- वार्ड दो के तहत सभी कॉलोनियों में कहीं भी मार्ग साइनजेशन के बोर्ड नहीं लगे होने से रहवासियों को समस्या आती है। इसलिए इस संबंध में ट्रैफिक विभाग को निर्देशित करते हुए कार्रवाई की जाए। इस मामले में पार्षद पति रफीक खान ने सफाई देते हुए मामला निगम के माथे कर दिया। उन्होंने कहा कि यह नाम पहले से ही है, नया नामकरण नहीं किया है। यह बोर्ड नगर निगम ने ही लगाए हैं और इसमें किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए।

ठेकेदार को बोर्ड लगाने के अधिकार ही नहीं थे

इस मामले में नियम साफ है कि नाम बदलने या रखने के लिए प्रस्ताव आता है, जो नामकरण समिति के पास जाता है और फिर यहां से पास होने के बाद इसे एमआईसी में लाया जाता है। फिर मंजूरी के बाद पारित संकल्प की जानकारी देकर संबंधित ठेकेदार को पत्र दिया जाता है। इस पत्र के आधार पर ही ठेकेदार यह बोर्ड लगाता है। लेकिन इस मामले में ठेकेदार संजय शर्मा ने बिना किसी पत्र और आदेश के ही यह बोर्ड लगवा दिए।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर में चंदन नगर से शिवाजी वाटिका, रेलवे स्टेशन से विजयनगर तक IDA चलाएगा केबल कार

यह है बोर्ड विवाद का पूरा मामला

विधानसभा क्षेत्र क्र.1 के वार्ड 2 चंदन नगर में गलियों के नाम बदलने का मामला गुरूवार को सामने आया। आरोप लगे कि क्षेत्रीय पार्षद ने मनमानी करते हुए यहां पर सकीना मंजिल रोड, गौसिया रोड, ख्वाजा रोड, हुसैनी रोड, रजा गेट नाम बोर्ड लगाए। इस पर मंत्री पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखा कि- संज्ञान में आया है कि, चन्दन नगर की कुछ गलियों के नाम बदलकर धर्म विशेष कर दिए गए हैं। निवेदन है कि परिवर्तित नाम के बोर्ड तुरंत हटाकर पुराने नाम के बोर्ड लगाए जाएं। नाम परिवर्तन में जिन भी अधिकारियों की मिलीभगत है उन पर सख्त से सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो। जिससे भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य दोहराने की हिम्मत न करे। हम इस कृत्य को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। यदि उपरोक्त कार्रवाई जल्द से जल्द नहीं की जाती है तो हम इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। जिसके जिम्मेदार आप होंगे।

महापौर ने टीम पहुंचा दी

यह मामला महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा की जानकारी में आते ही तत्काल मौके पर टीम पहुंचा दी गई और बोर्ड हटवाने का कार्यवाही की गई। महापौर ने कहा कि एमआईसी की बिना अनुमति के चंदन नगर क्षेत्र में स्थानीय पार्षद फातमा रफीक खान के द्वारा लगाए गए अवैध रूप से बोर्ड असंवैधानिक है। इस प्रकार के असंवैधानिक प्रक्रिया को करने वाले पार्षद पर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। हम उस पार्षद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी लाएंगे। साथ ही लगाए गए सभी अवैध बोर्ड को हटाने के निर्देश भी दिए गए थे।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: अवैध शराब  पर एक्शन , चंदन नगर इलाके से 37 लाख रुपए की शराब की 1500 पेटी  जब्त 

मंत्री पुत्र यह बोले-

उधर चंदननगर एरिया में गलियों के नाम बदलने के विवाद पर मंत्री पुत्र और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि इसमें निगम अधिकारियों की भी मिलीभगत है, मैंने निगमायुक्त से उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है। भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए उन पर कार्रवाई जरूरी है। सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री को भी इसमें कार्रवाई की मांग के लिए पत्र लिखा है।

हिंदुत्व हमारी मूल विचारधारा, यही आग है

विजयवर्गीय ने कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद इसके खिलाफ है। हमारी मूल विचारधारा और मूल ऊर्जा हिंदुत्व है। यही हमारे अंदर आग जलाकर रखती है। यह हिंदुत्व की ही आग है। कोई ऐसा जिहाद फैलाएगा तो हम सख्ती से निपटेंगे और कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन भी करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी लगातार लैंड जिहाद, लव जिहाद, ड्रग्स पर कार्रवाई कर रहे हैं और यह हमारी प्रेरणा है।

इंदौर चंदन नगर | इंदौर में चंदन नगर गलियों के नाम बदलने का विवाद

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश इंदौर न्यूज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आकाश विजयवर्गीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर चंदन नगर इंदौर में चंदन नगर गलियों के नाम बदलने का विवाद