/sootr/media/media_files/2025/08/16/madhya-pradesh-kailash-vijayvargiya-controversial-statement-2025-08-16-14-32-10.jpg)
देश और मध्यप्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया गया। लेकिन इसी बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस आजादी के दिवस को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक आयोजन में मंच से कहा कि 15 अगस्त के दिन मिली आजादी कटी-फटी थी।
यह रहा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पूरा बयान
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि, कांग्रेस की नीति के कारण भारत माता के दो टुकड़े हो गए थे। जिस आजादी के लिए भगत सिंह ने फांसी के फंदे को पहना था, वह आजादी हमें 15 अगस्त को नहीं मिली। हमें कटी-फटी आजादी मिली है। हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं, कभी एक दिन ऐसा आएगा जब हम इस्लामाबाद पर भी जाकर झंड़ा फहराएंगे। भारत माता की जय।
वोट चोरी पर भी कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं, वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोप पर मंत्री विजयवर्गीय ने वीडियो जारी कर हमला किया है। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कहा कि कांग्रेस द्वारा देश में भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि SIR कोई नई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि स्वतंत्रता के बाद से ही चुनाव आयोग हर राज्य में नियमित रूप से यह कार्य करता आ रहा है। ऐसे लोग जिनकी मृत्यु हो गई है, ऐसे लोग जिनका नाम वोटर लिस्ट में दो बार है, ऐसे लोग... जिन्होंने राज्य छोड़ दिया है, उनके नाम हटाए जाते हैं और नए लोगों के नाम जोड़े जाते हैं। यह कोई नया काम नहीं है, लेकिन कांग्रेस इसमें एक नैरेटिव बना रही है।
15 अगस्त पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान
|
बोले- देश के साथ गद्दारी कर रही है कांग्रेस
मंत्री ने कहा, मैं कांग्रेस से सवाल करना चाहता हूं कि राहुल जी, आपकी मां जब इस देश की नागरिक नहीं थीं तो उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाया था? क्या वोट की चोरी नहीं की उन्होंने? आप वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, घुसपैठियों को घुसा रहे हैं, अपने पक्ष में उनसे मतदान करा रहे हैं, क्या यह वोट चोरी नहीं है? यह देश के साथ गद्दारी है और इसलिए इस प्रकार का नैरेटिव बनाकर आप देश की जनता को नासमझ मत समझिए। जनता आपका चेहरा पहचान गई है।
राहुल को लेकर कहा कि कालिख पुतने वाली है
उन्होंने आगे कहा, उच्चतम न्यायालय ने भी कह दिया है कि यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इसे कैसे रोक सकते हैं आप? जहां तक बिहार का सवाल है तो 65 लाख मतदाताओं के नाम उन्होंने निकाले हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि नाम निकालने का कारण बता दीजिए आप, बाकी इस प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता है। जब न्यायालय ने प्रमाण पत्र दे दिया तो आपको किसके प्रमाण पत्र की जरूरत है। इसलिए राहुल जी, आपने लोकसभा के चुनाव में संविधान का नैरेटिव बना दिया था, इस बार यह नैरेटिव बनने वाला नहीं है। आपके चेहरे पर कालिख पुतने वाली है। देश की जनता आपको पहचान चुकी है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩