एमपी के मदरसों में 556 हिंदू बच्चों के धर्मांतरण का आरोप, NHRC ने एमपी सरकार से मांगा जवाब

एमपी के 27 मदरसों में 556 हिंदू बच्चों के कथित धर्मांतरण का मामला अब सुर्खियों में है। यह शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुंची, जिस पर तुरंत संज्ञान लिया गया है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
hindu bacche par dhramtaran ka davav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश में हाल ही में धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। एक शिकायत में कहा गया है कि राज्य के मदरसों में पढ़ने वाले हिंदू बच्चों को कथित तौर पर धर्मांतरण के लिए निशाना बनाया जा रहा है। इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुंची है। इसके बाद आयोग ने तत्काल कदम उठाए हैं और राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

27 मदरसों पर धर्मांतरण के आरोप

एमपी में मदरसों में पढ़ रहें हिंदू बच्चें को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। राज्य के 27 मदरसों में 556 हिंदू बच्चों के कथित धर्मांतरण का आरोप सामने आया है। शिकायत के मुताबिक, इन बच्चों को धर्मांतरण के लिए निशाना बनाया गया है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। NHRC ने शिकायत के बाद तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार से 15 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

ये भी पढ़िए... इंदौर की जबरन कॉलोनी के मकान में चल रहा अवैध मदरसा

एमपी में हिंदू बच्चों के धर्मांतरण वाली खबर पर नजर

बंगाल में 614 मदरसे और साढ़े 4 लाख विद्यार्थी : कभी मॉडल थे, आज दहशतगर्दी  की तोहमत - bengal madrasa role model mha terror alert mamata banerjee  muslim community - AajTak

  1. धर्मांतरण का आरोप: मध्य प्रदेश के 27 मदरसों में 556 हिंदू बच्चों के कथित धर्मांतरण का आरोप लगाया गया है।

  2. NHRC का हस्तक्षेप: शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के पास पहुंची, जिसने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की।

  3. 15 दिन में रिपोर्ट: NHRC ने मध्य प्रदेश सरकार से 15 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, और सवाल उठाया कि गैर-मुस्लिम बच्चों को बिना अनुमति के कुरान क्यों पढ़ाया जा रहा था।

  4. FIR की मांग: शिकायतकर्ता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, जिससे राज्य सरकार पर दबाव बढ़ गया है।

  5. सरकार पर दबाव: मध्य प्रदेश सरकार पर मदरसों के संचालन और गैर-मुस्लिम बच्चों के धर्मांतरण को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव है।

ये भी पढ़िए... जबलपुर के DEO घनश्याम सोनी का तबादला : विवादो से भरे कार्यकाल के बाद अब संभालेंगे मदरसा बोर्ड

ये भी पढ़िए... MP News: मानवाधिकार आयोग के सदस्य होंगे अवधेश प्रताप, सिंघार करते रहे विरोध, सीएम और स्पीकर ने लगाई मुहर

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया एक्शन

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कदम उठाए। आयोग ने मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से जवाब मांगते हुए कहा कि वह 15 दिनों के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। NHRC ने यह सवाल भी उठाया कि गैर-मुस्लिम बच्चों को बिना अनुमति के कुरान क्यों पढ़ाया जा रहा था? इस घटना के बाद राज्य सरकार पर मदरसों के संचालन और गैर-मुस्लिम बच्चों की शिक्षा को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है।

ये भी पढ़िए... इंदौर में छात्रवृत्ति घोटाला: खंडहर और मैदान को मदरसा दिखाकर लाखों की ठगी, 27 संस्थान संदिग्ध

एमपी सरकार पर बढ़ रहा दवाब

इस मामले ने मदरसों के संचालन और गैर-मुस्लिम बच्चों की शिक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार पर अब यह दबाव बन रहा है कि वह मदरसों के कामकाज को लेकर सख्त कदम उठाए, ताकि गैर-मुस्लिम बच्चों के साथ कोई धार्मिक दबाव न हो। हालांकि, अभी मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की ओर से कोई भी जवाब सामने नहीं आया है। 

मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड धर्मांतरण के आरोप राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एमपी में मदरसों में पढ़ रहें हिंदू बच्चें MP News मध्यप्रदेश
Advertisment