मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। इस संबंध में मतदान 9 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि निर्वाचन की जानकारी के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र 18 नवंबर से लिए जाएंगे, जिन्हें 25 नवंबर तक जमा किया जा सकेगा। इसके बाद, नामांकन पत्रों की समीक्षा 26 नवंबर को होगी और उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन भी किया जाएगा।
पंच-सरपंच बनाने सरकार का अफलातून प्लान, न बैलेट न बटन फिर कैसे चुने जाएंगे ग्राम प्रधान
एक ही दिन होंगे चुनाव
नगरीय निकाय और पंचायतों के उपचुनाव 9 दिसंबर को होंगे। नगरीय निकाय चुनाव में मतदाता सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक अपना मत दर्ज करवा सकेंगे। वहीं पंचायत चुनाव में वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया है। मतगणना की बात करें तो नगरीय निकाय के लिए वोटों की गिनती 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी और पंचायत में पंच पद के लिए मतदान के तुरंत बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। वहीं, सरपंच पद के लिए वोट काउंटिंग 13 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से होगी।
अब ‘एक देश-एक वोटर’ लिस्ट की तैयारी, मोदी सरकार को रामनाथ कोविंद कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार
इतने पदों पर इलेक्शन
मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों और पंचायतों के उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है। बता दें नगर पालिका निगम रीवा के वार्ड-10 और नगर परिषद जैतहरी के वार्ड-6 में पार्षद के पदों के लिए उपचुनाव भी होंगे। इसके साथ ही, पंचायतों में 4360 पंच और 2 सरपंच पदों के लिए भी वोटिंग की जाएगी।
एमपी में नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव का शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा मतदान और कब आएगा रिजल्ट
महत्वपूर्ण जानकारी
नगरीय निकायों चुनाव:-
नगरपालिक निगम रीवा: वार्ड-10 के पार्षद पद के लिए चुनाव
नगर परिषद जैतहरी: वार्ड-6 के पार्षद पद के लिए चुनाव
पंचायत चुनाव:-
पंच पद के 4360 पदों के लिए चुनाव
सरपंच पद के 2 पदों के लिए चुनाव
चुनाव 9 दिसंबर 2024 को होगा
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक