एमपी पैरामेडिकल काउंसिल की देरी से फंसा 25 हजार छात्रों का भविष्य, हर क्लास में कैसे बैठेंगे तीन गुना छात्र

एमपी पैरामेडिकल काउंसिल की देरी ने हजारों छात्रों के लिए नए संकट पैदा कर दिए हैं। तीन सत्रों के छात्रों को एक साथ फर्स्ट ईयर में प्रवेश देने से कॉलेजों में संसाधन संकट खड़ा हो गया है।

author-image
Manya Jain
New Update
madhya-pradesh-paramedical-council-crisis-students
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश में पैरामेडिकल क्षेत्र के छात्रों के लिए परेशानी बढ़ गई है। राज्य के करीब 150 कॉलेजों के हजारों छात्रों पर इस समस्या का असर पड़ सकता है। दरअसल, मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल की देरी के कारण करीब 25 हजार छात्र पहले से ही एक साथ फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं। अब काउंसिल तीसरे सत्र, 2025-26 में एडमिशन की तैयारी कर रही है। अब सवाल यह उठ रहा है कि इन छात्रों को कहां बैठाया जाएगा।

क्लासेज और रिसोर्सेज का संकट

काउंसिल ने इसे लेकर बताया है कि कॉलेज दो पालियों में क्लासेज चला सकते हैं ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। रजिस्ट्रार डॉ. शेलोज जोशी ने बताया कि सत्र को शून्य घोषित नहीं किया जाएगा। सरकार ही एडमिशन का निर्णय करेगी। वहीं, पैरामेडिकल कोर्स में सत्र 2023-24 और 2024-25 में एक ही साल में फर्स्ट ईयर में प्रवेश दिया गया था। अब सत्र 2025-26 में नए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इससे कॉलेजों में सीटों, लैब्स और हॉस्टल की भारी कमी हो सकती है।

5 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर 

  • मध्य प्रदेश में पैरामेडिकल छात्रों को काउंसिल की देरी के कारण परेशानी हो रही है।

  • कॉलेजों में सीट, लैब्स और हॉस्टल की कमी के कारण समस्याएं बढ़ सकती हैं।

  • काउंसिल ने सुझाव दिया कि कॉलेज दो पालियों में क्लासेज चलाएं, लेकिन किसी ने पालन नहीं किया।

  • 2025-26 सत्र के एडमिशन का निर्णय जल्द लिया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई।

  • 40 हजार छात्रों के एडमिशन से क्लासेज और सुविधाओं पर भारी दबाव पड़ेगा।

क्या है समस्या?

2023-24 और 2024-25 सत्रों के छात्रों को क्लासेज में बैठाने के लिए कई दिक्कतें आ रही हैं। कॉलेजों में सीट, लैब, और हॉस्टल जैसी बुनियादी सुविधाएं पहले से ही कम हैं।

अब इन तीन सत्रों के छात्रों को एक साथ एडमिशन देने से ये समस्याएं और बढ़ सकती हैं। प्रो. नवनीत गरुड़, कोऑर्डिनेटर, पैरामेडिकल कोर्स, जेयू ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब 40 हजार से अधिक छात्रों के एडमिशन से क्लासेज में भारी दबाव पड़ेगा।

कब होगा एडमिशन?

मप्र पैरामेडिकल काउंसिल ने 2025-26 सत्र के एडमिशन पर स्पष्टीकरण दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। अगले कुछ दिनों में प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी। इसके बाद प्रक्रिया को मान्यता दी जाएगी। हालांकि, पहले किए गए दावे अब तक झूठे साबित हुए हैं।

काउंसिल का रुख

काउंसिल रजिस्ट्रार का कहना है कि कॉलेजों (MP पैरामेडिकल कॉलेज) को दो पालियों में क्लासें चलानी चाहिए। इससे छात्रों की पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अब तक किसी भी कॉलेज ने इस सलाह का पालन नहीं किया है। काउंसिल ने यह भी कहा कि सत्र 2025-26 को शून्य घोषित नहीं किया जाएगा। हालांकि, छात्र-टीचर अनुपात और लैब सुविधाओं पर गंभीर दबाव पड़ेगा।

Paramedical Education news | mp education news | top education news MP News 

FAQ

मप्र पैरामेडिकल काउंसिल ने छात्रों के एडमिशन में देरी क्यों की?
मप्र पैरामेडिकल काउंसिल ने 2023-24 और 2024-25 सत्रों के छात्रों के एडमिशन में देर की, जिससे बड़ी संख्या में छात्र एक साथ फर्स्ट ईयर कर रहे हैं। इसके चलते क्लासेज, लैब्स और हॉस्टल की समस्या उत्पन्न हो गई है।
2025-26 सत्र के लिए छात्रों को कब एडमिशन मिलेगा?
मप्र पैरामेडिकल काउंसिल के अधिकारियों के अनुसार, 2025-26 सत्र के एडमिशन का निर्णय जल्द लिया जाएगा। काउंसिल का दावा है कि अगले कुछ दिनों में प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी।
क्या सत्र 2025-26 को शून्य घोषित किया जाएगा?
नहीं, मप्र पैरामेडिकल काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि सत्र 2025-26 को शून्य घोषित नहीं किया जाएगा। कॉलेजों को दो पालियों में क्लासेज चलाने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें...

Science Exam Tips : पेपर में टॉप करना होगा आसान, जानें टॉपर्स की 5 सीक्रेट टिप्स

MPPSC सेट के उम्मीदवार उलझे, इसी दिन केंद्रीय और नवोदय विद्यालय की भी परीक्षा तारीख

MPPSC का परीक्षा कैलेंडर कब आ रहा है, राज्य सेवा 2026 प्री कब होगी

CG Job News: महिलाओं के लिए 300 पदों पर निकली भर्ती, प्लेसमेंट कैंप के लिए कर लें तैयारी

MP News Education news Paramedical top education news mp education news पैरामेडिकल कॉलेज MP पैरामेडिकल कॉलेज
Advertisment