/sootr/media/media_files/2025/12/09/mp-psc-exam-calendar-2026-rajya-seva-pariksha-pre-exam-2025-12-09-16-03-27.jpg)
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) का परीक्षा कैलेंडर 2026 का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। सामान्य तौर पर यह सितंबर और ज्यादा से ज्यादा अक्टूबर माह में जारी होता रहा है। लेकिन अब दिसंबर माह शुरू हो चुका है। यह समय परीक्षा नोटिफिकेशन का होता है। इस संबंध में द सूत्र को ताजा अपडेट मिली है।
परीक्षा कैलेंडर अब किसी भी दिन
परीक्षा कैलेंडर पर काम हो रहा है। द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार यह कैलेंडर अब इसी सप्ताह किसी भी दिन जारी कर दिया जाएगा। यानी यह शनिवार 13 दिसंबर से पहले ही जारी होने की पूरी संभावना है। इसके बाद आयोग इन परीक्षाओं के नोटिफिकेश की तैयारी में जुट जाएगा।
राज्य सेवा परीक्षा 2026 कब
सूत्रों के अनुसा राज्य सेवा परीक्षा 2026 से लिए आयोग द्वारा मार्च माह पर विचार हो रहा है। इस संबंध में आयोग में उच्च स्तर पर मीटिंग हो चुकी है और अब इसे अंतिम रूप देकर परीक्षा कैलेंडर (mppsc exam calendar 2025 MP News) जारी कर दिया जाएगा। आयोग की कोशिश है कि मार्च में प्री कर अप्रैल माह में रिजल्ट देकर जुलाई-अगस्त में इसकी मेंस कराई जाए, ताकि साल के अंत में नवंबर-दिसंबर में इंटरव्यू लेकर एक ही साल में भर्ती प्रक्रिया को पूरी करके इसे पटरी पर लाया जाए।
राज्य सेवा 2025 के लिए भी रखना है विंडो
आयोग को राज्य सेवा परीक्षा 2025 की मेंस के लिए भी विंडो रखना है। यह मामला हाईकोर्ट में केस के चलते अटका हुआ है। इसमें जनवरी माह में सुनवाई होना है, यदि सब कुछ ठीक रहा और हाईकोर्ट ने मेंस शेड्यूल (MP News) को ओके किया तो यह मेंस भी कराना होगी और इसके लिए आयोग विंडो रखेगा। ताकि इसकी मेंस लेकर जल्द रिजल्ट जारी कर इंटव्यू कराकर चयन सूची जारी की जाए। इसमें 158 पद है और मेंस जून 2025 से ही होल्ड है।
ये भी पढ़ें...
MPPSC सेट में 1.46 लाख आवेदन आए, आयोजन के लिए हुई स्टियरिंग कमेटी की बैठक
उज्जैन में 5 दिन तक मनेगा महाकाल महोत्सव, कलाकारों की प्रस्तुति से गूंजेगा शहर
गुटखा किंग किशोर वाधवानी व अन्य को एमपी का सबसे बड़ा 2002 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस
इंदौर हाईकोर्ट में बच गए चंदननगर टीआई इंद्रमणि पटेल, सीपी रिपोर्ट पर बहस नहीं, केस वापस
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us