MPPSC सेट में 1.46 लाख आवेदन आए, आयोजन के लिए हुई स्टियरिंग कमेटी की बैठक

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 11 जनवरी को सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) का आयोजन करने की योजना बनाई है। इस बार रिकॉर्ड 1.46 लाख आवेदनों के साथ परीक्षा के आयोजन के लिए स्टियरिंग कमेटी की बैठक हुई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mppsc set

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा 11 जनवरी को सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (सेट)  का आयोजन 12 संभागीय मुख्यालयों पर किया जाना है। यूजीसी के निर्देशानुसार इसका आयोजन स्टियरिंग कमेटी की निगरानी में होगा। इसके लिए कमेटी की बैठक पीएससी आफिस में आयोजित हुई। 

इस बार परीक्षा में रिकार्ड 1.46 लाख आवेदन

परीक्षा के आयोजन के लिए स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में बताया गया कि इस साल 1.46 लाख आवेदकों ने 31 विषयों के लिए परीक्षा में आवेदन किया है। इस बार यह सबसे ज्यादा है।  सेट के विज्ञापन बीते दो सालों से लगातार आ रहे हैं। 

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर MY अस्पताल के डॉक्टर ने कट लेकर सुरेश भदौरिया के इंडेक्स अस्पताल भेजा

भोपाल-इंदौर आईटी पार्क की 13.57 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण, जहां बनना था कॉल सेंटर, मिला नर्सिंग कॉलेज

इस तरह बढ़ रही आवेदनों की संख्या...

  • साल 2017 में 46565
  • साल 2019 में 48646
  • साल 2022 में 1.02 लाख
  • साल 2024 में 1.21 लाख
  • साल 2025 में 1.46 लाख 

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में BJP नौ विधानसभा सीट 4.18 लाख वोट से जीती थी, अब 5 लाख मतदाता गायब, SIR से खुलासा

इंदौर रियल एस्टेट गिरा, कॉलोनी विकास आवेदन एक तिहाई हुए, रजिस्ट्री आय टारगेट से पीछे

बैठक के लिए यह बनी है कमेटी

आयोग के चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा द्वारा बताया गया कि सेट परीक्षा (SET exam ) के आयोजन से अभ्यर्थियों को लाभ हो रहा है। सेट के अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा द्वारा सेट परीक्षा के आयोजन व्यवस्था की समीक्षा की गई। प्रोफेसर शर्मा कमेटी के प्रमुख है।

बैठक में सचिव राखी सहाय , उपसचिव कीर्ति खुरासिया, ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई, उपसचिव शकुंतला मेडा सहित स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य डॉ. एसके जैन, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के कुलगुरु , प्रोफेसर मिलिंग दांडेकर कुलगुरु मप्र भोज मुक्त यूनिवर्सिटी, डॉ. हरीश अग्रवाल प्राचार्य एमएलबी कॉलेज, , डॉ. वीणा सत्या प्राचार्य, प्रोफेसर आरसी दीक्षि अतिरिक्त संचालक इंदौर व अन्य उपस्थित थे। कमेटी सदस्य व परीक्षा नियंत्रक सेट डॉ. राजेंद्र सिंह जामोद ने पीपीटी से परीक्षा को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। बैठक का   संचालन डॉ. संजय आटेड़िया ने किया और आभार डॉ. किशोर पटेल ने माना।

मप्र लोक सेवा आयोग MPPSC राज्य पात्रता परीक्षा SET exam स्टीयरिंग कमेटी की बैठक
Advertisment