MPPSC सेट के उम्मीदवार उलझे, इसी दिन केंद्रीय और नवोदय विद्यालय की भी परीक्षा तारीख

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 11 जनवरी को सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) करवा रहा है। ये परीक्षा 12 संभागीय मुख्यालयों पर होगी। इसमें 1.46 लाख उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
MPPSC SET Candidates Exam Date Clash with KVS and NVS Exams
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 11 जनवरी को सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (MPPSC SET 2025) करवा रहा है।  परीक्षा 12 संभागीय मुख्यालयों पर होगी।

एमपीपीएससी सेट परीक्षा में 1.46 लाख उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। लेकिन अब इन उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ गई है।

दरअसल, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) ने भी वही तारीख रख दी है। अब दोनों परीक्षाओं की तारीख एक ही दिन होने के कारण उम्मीदवारों के लिए स्थिति उलझन भरी हो गई है।

KVS और NVS की यह भर्ती है

केवीएस और एनवीएस द्वारा टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 10 व 11 जनवरी को होगी।

इसके लिए हाल ही में सूचना जारी हुई है। ऐसे में दोनों परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार बुरी तरह उलझ गए हैं। इसके लिए अब उम्मीदवार पीएससी से लगातार मांग कर रहे हैं कि तिथि ( mppsc set exam) में हल्का बदलाव किया जाए। इसके लिए उम्मीदवारों द्वारा आयोग को कई ईमेल भेजे गए हैं।

MPPSC SET से जुड़ी खबर शॉर्ट में

  1. MPPSC SET परीक्षा की तारीख:मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 11 जनवरी को सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित करने की घोषणा की है। इसमें 1.46 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।

  2. KVS और NVS से टकराई तारीख: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) ने भी 10 और 11 जनवरी को अपनी भर्ती परीक्षा की तारीख रखी है, जिससे उम्मीदवारों में उलझन बढ़ गई है।

  3. उम्मीदवारों की शिकायत: उम्मीदवार परीक्षा की तारीख में बदलाव की मांग कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने आयोग को कई ईमेल भेजे हैं।

  4. आयोग का जवाब: पीएससी ने बताया कि उनकी परीक्षा की तारीख पहले से घोषित थी और अब बदलाव संभव नहीं है, इसलिए उम्मीदवारों को उसी तारीख के अनुसार तैयारी करनी होगी।

  5. SET परीक्षा में रिकॉर्ड आवेदन: इस बार SET परीक्षा में 1.46 लाख आवेदकों ने 31 विषयों के लिए आवेदन किया है, जो अब तक का सबसे अधिक है।

पीएससी क्या बोल रहा है

इस मामले में द सूत्र ने आयोग में भी बात की और उम्मीदवारों की समस्या बताई। इस पर आयोग का कहना है कि उनकी परीक्षा तिथि पहले ही घोषित थी और बाद में दूसरी परीक्षा आई।

परीक्षा आयोजन की तैयारी हो चुकी है और सेंटर आदि भी तय हो चुके हैं। ऐसे में बदलाव संभव नहीं है। इसलिए उम्मीदवार 11 जनवरी को सेट होगी, इसी हिसाब से ही अपनी तैयारी रखें।

खबरें ये भी...

MPPSC का परीक्षा कैलेंडर कब आ रहा है, राज्य सेवा 2026 प्री कब होगी

MPPSC सेट में 1.46 लाख आवेदन आए, आयोजन के लिए हुई स्टियरिंग कमेटी की बैठक

इस बार सेट में रिकॉर्ड उम्मीदवार

MPPSC की SET परीक्षा 11 जनवरी 2026 को होने वाली है। इस बार 1.46 लाख उम्मीदवारों ने 31 अलग-अलग विषयों के लिए आवेदन किया है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। पिछले दो सालों से SET के विज्ञापन लगातार आ रहे हैं।

खबरें ये भी...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 मेंस पर नया ऐलान, अब इस तारीख को होगी यह परीक्षा

एमपी कर्मचारी चयन मंडल ESB का परीक्षा कैलेंडर इस दिन होगा जारी, इतनी परीक्षाएं होंगी

इस तरह बढ़ रही आवेदनों की संख्या

  • साल 2017 में 46 हजार 565
  • साल 2019 में 48 हजार 646
  • साल 2022 में 1.02 लाख
  • साल 2024 में 1.21 लाख
  • साल 2025 में 1.46 लाख

बैठक के लिए यह बनी है कमेटी

आयोग के चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा द्वारा बताया गया कि सेट परीक्षा के आयोजन से अभ्यर्थियों को लाभ हो रहा है। सेट के अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा द्वारा सेट परीक्षा के आयोजन व्यवस्था की समीक्षा की गई। प्रोफेसर शर्मा कमेटी के प्रमुख हैं।

मप्र लोक सेवा आयोग MPPSC डॉ. राजेश लाल मेहरा mppsc set exam mppsc set 2025 एमपीपीएससी सेट
Advertisment