महंगाई भत्ता और वेतनमान की मांग को लेकर पेंशनर्स का विरोध, सरकार को दी चेतावनी

जबलपुर में बुजुर्ग पेंशनर्स ने महंगाई भत्ता और वेतनमान की मांग को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो आंदोलन और उग्र होगा। पेंशनर्स ने सरकार को चेतावनी दी कि वे भोपाल में भी आंदोलन करेंगे।

author-image
Neel Tiwari
New Update
pensioners-protest

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म का वह सीन तो आपको याद ही होगा जिसमें अपनी पेंशन शुरू करने के लिए एक बुजुर्ग पेंशनर अपने कपड़े उतार देता है। आज कुछ ऐसा ही दृश्य जबलपुर में देखने को मिला जिसमें बड़ी संख्या में अर्धनग्न पेंशनर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नजर आए।

मध्यप्रदेश में जहां विधायकों और जनप्रतिनिधियों के वेतन बढ़ाने की चर्चाएं जोरों पर हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी पेंशन और वेतनमान की मांग को लेकर बुजुर्ग पेंशनर्स को सड़कों पर अर्धनग्न होकर उतरना पड़ा।

जबलपुर में यह दृश्य लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा, जिसने फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का वह मशहूर सीन याद दिला दिया, जिसमें एक पेंशनर अधिकारी के सामने कपड़े उतारकर अपना दर्द बयां करता है।

विक्टोरिया अस्पताल से घंटाघर तक अर्धनग्न मार्च

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में बुजुर्ग पेंशनर्स विक्टोरिया अस्पताल से पैदल मार्च करते हुए घंटाघर पहुंचे। इस दौरान वे केवल धोती या अर्धनग्न अवस्था में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। उनका कहना था कि जब तक उन्हें महंगाई भत्ता, छठवें और सातवें वेतनमान का एरियर नहीं दिया जाता, तब तक उनका आंदोलन और उग्र होता जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

सात CHO बर्खास्त, 22 सितंबर को भोपाल-भरो आंदोलन की तैयारी

35-40 साल सेवा के बाद भी सम्मान नहीं

मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी ऊरमलिया ने कहा कि सरकार ने वर्षों तक सेवा देने वाले बुजुर्ग कर्मचारियों को पूरी तरह से भुला दिया है। उन्होंने बताया कि छठवें और सातवें वेतनमान का एरियर आज तक नहीं मिला है और महंगाई भत्ते पर भी सरकार चुप्पी साधे बैठी है।

उरमलिया ने तीखे शब्दों में कहा कि आज विधायक और अधिकारियों के वेतन बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, कर्मचारियों को तमाम वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन जिन्होंने पूरी जिंदगी सरकार को समर्पित की, उन पेंशनर्स को दरकिनार कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या हुई, पैरामेडिकल कॉलेज मामले में कार्यवाही रोकी

सरकार को दी खुली चेतावनी

पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्य सचिव पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द फैसला नहीं लिया गया, तो पेंशनर्स का विरोध और आंदोलन सिर्फ जबलपुर तक सीमित नहीं रहेगा।

पेंशनर्स भोपाल में भी मुख्यमंत्री आवास तक अर्धनग्न होकर मार्च करेंगे और बड़ी संख्या में राजधानी की सड़कों पर उतरकर अपने अधिकार की लड़ाई को तेज करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

जबलपुर में कांग्रेस ने निकाली वोट न्याय यात्रा-वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा, घंटाघर पर प्रदर्शन,पटवारी ने बोला हमला

अब जेल जाने का डर नहीं

पेंशनर्स ने साफ कहा कि वे अब अपने अधिकारों के लिए जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि जिस तरह सरकार उन्हें नजरअंदाज कर रही है, वह अस्वीकार्य है।

एक बुजुर्ग पेंशनर ने भावुक होकर कहा कि "हमने पूरी जिंदगी सरकार की सेवा में लगा दी, अब बुढ़ापे में दो वक्त की रोटी और दवाइयों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जब विधायकों को हर सुविधा दी जा रही है, तो हमारे साथ भेदभाव क्यों?"

जबलपुर में पेंशनर्स का यह अर्धनग्न प्रदर्शन सरकार के लिए चेतावनी से कम नहीं है। आने वाले दिनों में यदि उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ, तो राजधानी भोपाल में यह विरोध बड़ा रूप ले सकता है। बुजुर्ग पेंशनर्स का कहना है कि वे अब किसी भी कीमत पर अपने अधिकारों से समझौता नहीं करेंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश जबलपुर मध्य प्रदेश पेंशनर्स वेतनमान महंगाई भत्ता पेंशनर्स का विरोध