जबलपुर में कांग्रेस ने निकाली वोट न्याय यात्रा-वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा, घंटाघर पर प्रदर्शन,पटवारी ने बोला हमला

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जबलपुर में वोट न्याय यात्रा-वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा निकाली। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट और पुलिस कंट्रोल रूम के सामने धरना-प्रदर्शन किया।

author-image
Neel Tiwari
New Update
congress-vote-nyay-yatra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज मंगलवार को जबलपुर में जनादेश और लोकतंत्र की रक्षा के नाम पर एक बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में निकली 'वोट न्याय यात्रा-वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा' ने पूरे शहर में माहौल गर्मा दिया। हजारों कार्यकर्ताओं के हुजूम के बीच यह यात्रा कलेक्ट्रेट तक पहुंची और फिर कांग्रेसजनों ने घंटाघर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सामने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

यात्रा का भव्य आगाज 

सुबह अंधमुख बायपास पर प्रदेश अध्यक्ष पटवारी का स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, मालाओं और नारों से उनका अभिनंदन किया। यात्रा धनवंतरी नगर, त्रिपुरी चौक, मदन महल, तीन पत्ती चौराहा और मालवी चौक से होते हुए शहीद स्मारक गोलबाजार पहुंची। वहां शहीदों को नमन करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट की ओर विशाल पैदल मार्च किया।

पूरे रास्ते 'वोट चोर गद्दी छोड़' और 'लोकतंत्र बचाओ' के नारे गूंजते रहे। कई स्थानों पर महिलाओं और युवाओं ने भी यात्रा में शामिल होकर समर्थन जताया।

ये भी पढ़ें...एमपी में महिलाओं के शराब सेवन पर जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से अब कर दी ये मांग

घंटाघर पर प्रदर्शन, पुलिस की कड़ी निगरानी

यात्रा के समापन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता घंटाघर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एकत्र हुए। यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र कुचलने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाज़ी की। बड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और यातायात को डायवर्ट करना पड़ा। हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

महिलाएं खून के आंसू रो रही हैं: पटवारी

प्रदर्शन के दौरान जब मीडिया ने जीतू पटवारी से महिलाओं से जुड़े उनके हालिया बयान पर स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होंने कहा कि मेरी भी दो बेटियां हैं। जब घर में आदमी नशा करके पहुंचता है, तो महिलाएं खून के आंसू रोती हैं। यदि मैं इस पर आवाज उठा रहा हूं, तो यह गलत कैसे हो सकता है?

पटवारी ने हरितालिका तीज का हवाला देते हुए कहा कि इस अवसर पर वे महिलाओं से सवाल करना चाहते हैं कि क्या मध्यप्रदेश सरकार की शराब नीति और ड्रग्स पर नियंत्रण ना कर पाने से परिवारों में कलह और पीड़ा नहीं बढ़ रही है?

ये भी पढ़ें...जीतू पटवारी के बिगड़े बोल, बोले- सबसे ज्यादा शराब पीती हैं एमपी की महिलाएं, सीएम ने कहा- लाड़ली बहनों का...

भाजपा नेताओं पर ड्रग्स कनेक्शन के आरोप

पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश ड्रग्स का अड्डा बन चुका है। मंदसौर से लेकर भोपाल तक बड़े पैमाने पर ड्रग्स की खेप पकड़ी जा रही है और इसके पीछे सत्ता संरक्षित माफिया सक्रिय हैं। उन्होंने कहा-भाजपा के मंत्री विश्वास सारंग से लेकर प्रह्लाद पटेल तक के फोटो ड्रग माफियाओं के साथ सामने आ चुके हैं। ऐसे में विपक्ष का यह कर्तव्य है कि सवाल पूछे।'

ये भी पढ़ें...नए जिलाध्यक्षों के विरोध पर जीतू पटवारी सख्त, बगावत करने वालों को दे दिया अल्टीमेटम

शराब पर भी घेरा सरकार को

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एमआरपी से अधिक दाम पर बिक रही शराब का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न केवल शराबखोरी को बढ़ावा दे रही है बल्कि शराबियों को भी लूटने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें...छिंदवाड़ा में किसान बचाओ आंदोलन,जीतू पटवारी बोले, छिंदवाड़ा के लोगों ने कमलनाथ की सेवा का नहीं किया सही सम्मान

'यह लड़ाई जनादेश और जनता के अधिकार की'

शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ कांग्रेस का नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने का आंदोलन है। वहीं विधायक लखन घनघोरिया सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने विश्वास जताया कि जबलपुर की यह यात्रा पूरे प्रदेश में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

सौरभ नाटी शर्मा लखन घनघोरिया कांग्रेस कार्यकर्ता जबलपुर जीतू पटवारी कांग्रेस मध्यप्रदेश